Jacob Fatu vs Braun Strowman Match Announced: WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन 25 जनवरी, 2025 को होने वाला है। कंपनी को शो को शानदार बनाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। SmackDown के एपिसोड में एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। आपको बता दें खूंखार रेसलर जेकब फाटू (Jacob Fatu) और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच फैंस को मैच देखने को मिलेगा। दोनों स्टार्स के रिंग में एक्शन के बारे में आप सभी जानते हैं। इस लिहाज से देखा जाए आगामी शो में तबाही मचना लगभग तय है।
दरअसल SmackDown में इस हफ्ते जिमी उसो और कार्मेलो हेज के बीच सिंगल्स मैच हुआ था। मुकाबला नो कॉन्टेस्ट के जरिए खत्म हुआ क्योंकि जेकब फाटू और टामा टोंगा ने दखलअंदाजी कर दी थी। फाटू और टोंगा ने जिमी और हेज के ऊपर हमला किया। इन दोनों ने ज्यादा जिमी को निशाना बनाया। उसके बाद सोलो सिकोआ ने एंट्री की। सिकोआ को फैंस ने रिंग में इतना बू किया कि वो कुछ बोल ही नहीं पाए। सोलो इसके बाद बैकस्टेज चले गए।
जेकब फाटू ने फिर अपनी बात रखी। कुछ देर बाद फाटू और टोंगा के ऊपर पीछे से एलए नाइट ने हमला कर दिया था। हालांकि, नाइट को ज्यादा सफलता नहीं मिल पाई। उनका साथ देने के लिए ब्रॉन स्ट्रोमैन आए। उन्होंने अपने ही अंदाज में बैरिकेड में टोंगा को धकेल दिया। रिंग में फाटू और स्ट्रोमैन का आमना-सामना हुआ। सभी को लगा था कि तगड़ा पंगा होगा लेकिन टामा ने फाटू को रिंग से बाहर खींच लिया। कुछ हफ्ते पहले भी ऐसा ही नजारा रिंग में देखने को मिला था। WWE ने इसके बाद शो के दौरान ही Saturday Night's Main Event के लिए फाटू और ब्रॉन के बीच मैच की घोषणा कर दी।
WWE Saturday Night's Main Event में किसकी होगी जीत?
WWE फैंस जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच मैच देखने के लिए काफी उत्साहित होंगे। सिंगल्स मैच में अभी तक फाटू को हार का सामना नहीं करना पड़ा है। हालांकि, इस बार उनका मुकाबला मॉन्स्टर स्ट्रोमैन के साथ होगा। उनके लिए मुकाबला में जीत हासिल करना आसान काम नहीं होने वाला है। उधर ब्रॉन भी फाटू को रिंग में सबक सिखाने के मूड से ही उतरेंगे। देखना होगा कि फाटू को स्ट्रोमैन मेन रोस्टर में पहली हार देने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं।