WWE SmackDown Results (17 January 2025): WWE SmackDown का इस हफ्ते का एपिसोड अब समाप्त हो चुका है। स्मैकडाउन (SmackDown) में रोमन रेंस (Roman Reigns) के भाई पर खतरनाक हमला हुआ। इसके अलावा सोलो सिकोआ की वापसी हुई लेकिन उनकी बोलती बंद थी। साथ ही, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को लेकर बड़ा ऐलान हुआ। यही नहीं, Saturday Night's Main Event के लिए दो मॉन्स्टर्स ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच मैच भी बुक कर दिया गया। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
WWE SmackDown की शुरूआत में रे मिस्टीरियो और केविन ओवेंस का सैगमेंट
- रे मिस्टीरियो ने घर वापस आने पर खुशी जताई और मेंस Royal Rumble मैच में एंट्री का ऐलान कर दिया। रे ने साल 2006 का जिक्र किया जब वो Royal Rumble विजेता बनने के बाद WrestleMania के मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीतने में कामयाब रहे थे। मिस्टर 619 ने रोमन रेंस, जॉन सीना, ड्रू मैकइंटायर, सीएम पंक जैसे सुपरस्टार्स का जिक्र करके यह बात मानी कि इस बार Royal Rumble मैच में कम्पटीशन कठिन होने वाला है। दिग्गज ने बताया कि उन्होंने 2006 Royal Rumble मैच अपने दोस्त (एडी गुरेरो) के लिए जीता था। केविन ओवेंस का दखल देखने को मिला और उन्होंने कहा कि वो रे मिस्टीरियो का काफी सम्मान करते हैं। इसके अलावा केविन ने स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के साथ WrestleMania मेन इवेंट करने और ग्रैंडेस्ट स्टेज पर सैमी ज़ेन के साथ मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीतने का जिक्र किया।
ओवेंस ने खुद को असली WWE चैंपियन बताते हुए रे के खिलाफ मैच लड़ने की इच्छा जाहिर की। उन्होंने मिस्टीरियो को वादा करने को कहा कि वो Royal Rumble विजेता बनने पर उन्हें WrestleMania में चैलेंज करेंगे। इसके जवाब में दिग्गज ने साफ कर दिया कि केविन ओवेंस नहीं बल्कि कोडी रोड्स असली चैंपियन हैं। इसके साथ ही रे मिस्टीरियो ने कहा कि अगर Royal Rumble में वो और केविन जीतते हैं तो उन दोनों के बीच WrestleMania में मैच हो सकता है। इससे ओवेंस का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद रे ने कहा कि प्राइजफाइटर भी ड्रू मैकइंटायर की तरह अजीब व्यवहार कर रहे हैं और वो उन्हें अपने बेटे डॉमिनिक मिस्टीरियो की याद दिलाते हैं। जल्द ही, इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल देखने को मिला और दिग्गज ने केविन ओवेंस को रिंग के बाहर जाने पर मजबूर कर दिया।
- बैकस्टेज नेओमी-बियांका ब्लेयर की मुलाकात के बाद पता चला कि जेड कार्गिल के हमलावर को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है। जल्द ही, ये दोनों शो में होने वाले अपने मैच के बारे में बात करती हुई दिखाई दीं।
- निक एल्डिस ने बैकस्टेज रे मिस्टीरियो को उनका शो में केविन ओवेंस के खिलाफ मुकाबला होने की सूचना दी। जल्द ही, कोडी रोड्स ने आकर निक को बताया कि वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। एल्डिस चाहते थे कि कोडी मैच का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लें लेकिन रोड्स ने कहा कि वो केविन ओवेंस के बाद इसे साइन करेंगे।
WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर-नेओमी vs नाया जैक्स-कैंडिस लेरे
- बियांका ब्लेयर और नेओमी ने टैग टीम मैच में पुराने दुश्मनों नाया जैक्स और कैंडिस लेरे का सामना किया। हील स्टार्स ने मैच में विमेंस टैग टीम चैंपियंस के लिए कड़ी चुनौती पेश की और टक्कर का मुकाबला हुआ। अंत में, बियांका की चतुराई के कारण नाया ने गलती से कैंडिस को लेग ड्रॉप हिट किया। इसके बाद ब्लेयर ने जैक्स को रिंग के बाहर किया और अपने पार्टनर को टैग दिया। नेओमी ने लेरे को फिनिशर देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिला दी।
विजेता: बियांका ब्लेयर-नेओमी
- बेली ने बैकस्टेज इंटरव्यू में पिछले साल WrestleMania में इयो स्काई के खिलाफ हुए मैच का जिक्र किया। साथ ही, टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ होने वाले WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच के बारे में भी बात की।
- कार्मेलो हेज ने जिमी उसो के खिलाफ मैच से पहले उन्हें रोमन रेंस और जे उसो के खिलाफ भड़काने की कोशिश की।
WWE SmackDown में जिमी उसो vs कार्मेलो हेज
- जिमी उसो और कार्मेलो हेज के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। जिमी-कार्मेलो ने एक-दूसरे के खिलाफ अपने बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया और दोनों ही हार मानने को तैयार नहीं थे। अंत में, जेकब फाटू एप्रन पर नज़र आए और उन्हें देखकर उसो का ध्यान भटका। जल्द ही, टामा टोंगा ने जिमी उसो को धक्का दे दिया और मैच का वहीं अंत हो गया। जेकब-टामा ने मुकाबले के बाद जिमी पर खतरनाक हमला कर दिया और कार्मेलो भी उनके हमले का शिकार बनें।
विजेता: मैच नो कॉन्टेस्ट में समाप्त हुआ
- सोलो सिकोआ की वापसी हुई और ऐसा लगा कि वो प्रोमो देंगे लेकिन वो बिना कुछ कहे ही क्राउड के बीच से चले गए। जल्द ही, जेकब फाटू ने प्रोमो देते हुए फैंस द्वारा किए बुरे व्यवहार को लेकर गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद एलए नाइट ने आकर जेकब-टामा टोंगा पर अटैक किया लेकिन वो नंबर्स गेम के आगे ज्यादा देर टिक नहीं पाए। ब्रॉन स्ट्रोमैन भी आ गए और टामा पर अटैक करने के बाद रिंग में फाटू से ब्रॉल को तैयार हो गए। हालांकि, टोंगा ने समोअन वेयरवुल्फ को रिंग के बाहर खींच लिया।
- सैंटोस इस्कोबार बैकस्टेज लोस गार्ज़ा को मोटर सिटी मशीन गन्स के खिलाफ मैच के लिए हाइप करते हुए दिखाई दिए।
SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs लोस गार्ज़ा (WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर मैच)
- MCMG के एलेक्स शैली और लोस गार्ज़ा के एंजल ने मुकाबले की शुरूआत की। दोनों टीमें इस मुकाबले में एक-दूसरे पर दबदबा बनाने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं। अंत में, प्रिटी डेडली का मैच में दखल देखने को मिला। इसका मोटर सिटी मशीन गन्स को फायदा हुआ और उन्होंने बेर्टो को बोन & स्कल्स देते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: मोटर सिटी मशीन गन्स
- केविन ओवेंस ने भी कॉन्ट्रैक्ट साइन करने से इंकार कर दिया और उन्होंने निक एल्डिस को पहले कोडी रोड्स से साइन कराने को कहा।
WWE SmackDown में पाइपर निवेन vs बी-फैब
- पाइपर निवेन का सिंगल्स मैच में बी-फैब से सामना हुआ। यह मुकाबला ज्यादा लंबा नहीं चला। अंत में, निवेन ने बी-फैब पर पूरी तरह कंट्रोल हासिल कर लिया और उन्हें पाइपर ड्राइवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया। मुकाबले के बाद पाइपर निवेन-चेल्सी ग्रीन ने बी-फैब पर जबरदस्त हमला कर दिया और मीचीन ने आकर उन्हें बचाया।
विजेता: पाइपर निवेन
WWE SmackDown में रे मिस्टीरियो vs केविन ओवेंस
- रे मिस्टीरियो vs केविन ओवेंस का बड़ा मैच हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, यह जबरदस्त मुकाबला साबित हुआ। रे और केविन ने मैच में एक-दूसरे का बुरा हाल करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। दोनों ही सुपरस्टार्स किसी भी हाल में मैच नहीं हारना चाहते थे। अंत में, ओवेंस ने चतुराई से मिस्टर 619 को रिंग में गिरा दिया और जल्द ही उन्हें पॉप अप पावरबॉम्ब देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: केविन ओवेंस
- मुकाबले के बाद केविन ओवेंस ने रे मिस्टीरियो पर धोखे से अटैक करने के बाद उन्हें पैकेज पाइलड्राइवर मूव देना चाहा। हालांकि, कोडी रोड्स ने वहां आकर केविन के साथ खतरनाक ब्रॉल की शुरूआत कर दी और इन दोनों को अलग करने के लिए सिक्योरिटी को बीच में आना पड़ा।
- निक एल्डिस बैकस्टेज कोडी रोड्स से निराश दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि कोडी और केविन ओवेंस को अपना टाइटल वापस देते हुए Saturday Night's Main Event में रिंग में कॉन्ट्रैक्ट साइन करना होगा और इसे शॉन माइकल्स होस्ट करेंगे।
- DIY ने मोटर सिटी मशीन गन्स को जीतने में मदद करने के लिए प्रिटी डेडली पर तंज कसा। DIY के जाने के बाद प्रिटी डेडली की अपोलो क्रूज़ से मुलाकात हुई। थोड़ी देर बाद जॉनी गार्गानो द्वारा अपोलो पर जबरदस्त हमला किया गया।
- वीडियो पैकेज जारी करते हुए शार्लेट फ्लेयर की वापसी कंफर्म की गई।
SmackDown के मेन इवेंट में बेली vs टिफनी स्ट्रैटन (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- टिफनी स्ट्रैटन ने बेली के खिलाफ मैच में अपनी WWE विमेंस चैंपियनशिप डिफेंड की। रोल मॉडल ने मुकाबले में बेहतरीन परफॉर्मेंस दी और कुछ मौकों पर टिफनी को हराने के करीब भी आईं। हालांकि, अंत में स्ट्रैटन ने बेली को रिंग में पटकने के बाद उन्हें प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट एवर देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।