Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 27 दिसंबर 2024: Bloodline ने ढाया कहर, Roman Reigns के साथी की हुई पिटाई, Cody Rhodes के मैच का ऐलान

WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 27 दिसंबर 2024: Bloodline ने ढाया कहर, Roman Reigns के साथी की हुई पिटाई, Cody Rhodes के मैच का ऐलान

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedDec 28, 2024 09:35 IST

WWE SmackDown के पूरे रिजल्ट्स को यहां फॉलो करें:

topic-thumbnail

09:35 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे।

08:41 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली ने नाया जैक्स, कैंडिस लेरे और टिफनी स्ट्रैटन को हराया। 
- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने ऑस्टिन थ्योरी को हराया। 
- चेल्सी ग्रीन के विमेंस यूएस चैंपियनशिप सेलिब्रेशन को मीचीन ने खराब किया। 
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने लोस गार्ज़ा को हराया। 
- सैमी ज़ेन को कार्मेलो हेज पर DQ से जीत मिली। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने हेज की हालत खराब की। नए ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन और ब्रॉन स्ट्रोमैन दोनों को धूल चटाई। 
- कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच के सैगमेंट द्वारा Royal Rumble के लिए मैच ऑफिशियल हो गया। 

08:31 (IST)28 DEC 2024

कोडी रोड्स: उस चैंपियनशिप और इस चैंपियनशिप को टॉप पर लटकाते हैं। हमारे बीच लैडर मैच होना चाहिए।

निक एल्डिस: Royal Rumble में केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होगा।

केविन ओवेंस: मुझे यह आईडिया सही लग रहा है। मैं आपसे वहां मिलूंगा। 

केविन ओवेंस ने हैंडशेक के लिए हाथ आगे बढ़ाया लेकिन कोडी रोड्स ने हाथ नहीं मिलाया। केविन ने निक एल्डिस को कोडी रोड्स पर धक्का दे दिया। अब वो कोडी रोड्स पर हमला कर रहे हैं। अन्य ऑफिशियल्स वहां आए और कोडी रोड्स को चेक कर रहे हैं। केविन अपनी विंग्ड ईगल चैंपियनशिप लेकर चले गए। इसी के साथ शो खत्म हो गया। 

08:28 (IST)28 DEC 2024

निक एल्डिस: कोडी रोड्स, कंपनी और आपके खुद के लिए मैं कहना चाहूंगा कि यहां से चले जाइए।

कोडी रोड्स: मैं नहीं जाने वाला हूं। सम्मानजनक तरीके से बताऊं, तो मैं नहीं चाहता कि केविन ओवेंस आपको चैंपियनशिप दें। केविन ओवेंस, आपने काफी कुछ बोला है। आपने बोला है कि मैंने उनके साथ टीम बनाई, जिन्होंने आपकी हालत खराब करने की कोशिश की। Saturday Night's Main Event के बाद भी आपने ऐसा ही किया। आप कह सकते हैं कि मैं खुद के लिए कर रहा था। मैं खुद के लिए नहीं कर रहा हूं। मैं अपनी बेटी, फैंस, अनाउंसर, कजिन, मेरे दोस्तों और मेरे मेंटर रैंडी ऑर्टन के लिए कर रहा हूं, जिनकी आपके हालत खराब की। मैं उनके लिए कर रहा हूं, जिन्होंने मुझे यह चैंपियनशिप एक दिन के लिए दी थी।

केविन ओवेंस , कोडी रोड्स का मजाक बनाने लगे।

कोडी रोड्स: चुप हो जाइए। WWE चैंपियनशिप जीतने से पहले हम दोस्त थे लेकिन अभी नहीं। हमें रेफरी की जरूरत नहीं है। मैं आपके साथ वो करने वाला हूं, जहां रेफरी भी चीजें नहीं रोक पाएंगे। 

08:24 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown में केविन ओवेंस का सैगमेंट

निक एल्डिस: मैंने वो सबकुछ बोल दिया, जो मुझे बोलना था। अब एक ही चीज रह गई है। सही चीज कीजिए और मुझे विंग्ड ईगल चैंपियनशिप दे दीजिए।

केविन ओवेंस: यह सही चीज है? यह सबसे खराब फैसला है। इसी के कारण मैं वो हासिल कर पाऊंगा, जो मैं डिजर्व करता हूं। मुझे रीमैच चाहिए, ताकि किसी रेफरी के कारण मेरी हार नहीं हो। अगर यह चैंपियनशिप चाहिए, तो कोडी रोड्स को आकर इसे लेना होगा। मैं अभी चैंपियन होता। 

निक एल्डिस: मैंने बोला था कि अब बातचीत नहीं होगी और सिर्फ एक्शन लिया जाएगा। आप मुझे चैंपियनशिप दे दीजिए, वरना आप WWE रिंग में कभी काम नहीं करेंगे। 

कोडी रोड्स ने दखल दिया। 

08:19 (IST)28 DEC 2024

ब्रॉन ने टामा टोंगा को रिंगसाइड पर धराशाई किया और फिर सोलो सिकोआ की हालत खराब की। रिंग में अब जेकब फाटू और ब्रॉन का कंफ्रंटेशन हो रहा है। टामा ने ब्रॉन के घुटने पर हमला किया और फिर जेकब ने उन्हें निशाना बनाया। सोलो सिकोआ ने उन्हें समोअन स्पाइक दिया। सैमी ज़ेन ने आकर सोलो सिकोआ पर हमला किया और नए ब्लडलाइन ने दोबारा ज़ेन को निशाना बनाया। सोलो ने उन्हें समोअन स्पाइक दिया। ऑफिशियल्स और रेफरी ने आकर उन्हें रोका। केविन ओवेंस का थीम सॉन्ग बजा और नए ब्लडलाइन ने वहां से जाने का फैसला किया। 

08:17 (IST)28 DEC 2024

कार्मेलो ने सैमी पर जबरदस्त स्प्रिंगबोर्ड एल्बो ड्रॉप लगाया। ज़ेन ने हेज के टॉप रोप मूव को काउंटर करते हुए क्लोथ्सलाइन लगाया और रिंग कॉर्नर में उन्हें एक्सप्लोडर दिया। सैमी अपना फिनिशर लगाने गए लेकिन कार्मेलो रिंग के बाहर हो गए। वो स्टेज एरिया पर चले गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन वहां आए। कार्मेलो बैकस्टेज भाग गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनका पीछा किया। रिंग में सैमी मौजूद हैं और नए ब्लडलाइन ने उनपर खतरनाक हमला किया।

नतीजा: सैमी ज़ेन को DQ से जीत मिली 

ब्रॉन स्ट्रोमैन स्टेज एरिया पर आए और उन्होंने नए ब्लडलाइन को सैमी के खिलाफ डॉमिनेट करते हुए देखा। 

08:14 (IST)28 DEC 2024

कार्मेलो हेज ने सैमी ज़ेन पर स्प्रिंगबोर्ड क्रॉसबॉडी मूव लगाया। अब हेज विरोधी पर पंच की बारिश कर रहे हैं। सैमी ने कार्मेलो पर क्लोथ्सलाइन लगाई और वो वापसी के प्रयास में हैं। ज़ेन ने मिड रोप से उनपर मूव लगाया और उन्हें ब्लू थंडर बॉम्ब देने गए लेकिन सफलता नहीं मिली। सैमी ने दूसरे प्रयास में आखिर पूर्व NXT चैंपियन को यह मूव दिया। वो पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। कार्मेलो ने सैमी के टॉप रोप मूव से खुद को बचाने के बाद कोडब्रेकर दिया। वो पिन करने गए लेकिन असली ब्लडलाइन मेंबर ने किकआउट किया। 

08:06 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs कार्मेलो हेज
 

सैमी ज़ेन और कार्मेलो हेज ने एक-दूसरे पर चॉप्स लगाए। हेज ने सैमी पर ड्रॉपकिक लगाई। असली ब्लडलाइन मेंबर ने हेज को रिंग के बाहर किया। कार्मेलो ने सैमी को रिंग के बाहर खींचा और हमला किया। ज़ेन ने बैरिकेड पर से कूदकर कार्मेलो पर मूनसॉल्ट लगाया। 

08:02 (IST)28 DEC 2024

बैकस्टेज DIY ने प्रिटी डेडली को उनका नाम नहीं बताने के लिए धन्यवाद कहा। DIY चले गए, बाद में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स आए और उन्होंने प्रिटी डेडली को मिस्ट्री अटैकर के बारे में बताने के लिए धन्यवाद कहा। अपोलो क्रूज़ आए और उन्होंने कहा कि प्रिटी डेडली ने झूठ बोला और असल में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर DIY ने ही हमला किया था।

WWE SmackDown के अगले एपिसोड से जुड़े बड़े ऐलान

- नाया जैक्स vs नेओमी (WWE विमेंस चैंपियनशिप मैच)
- एंड्राडे vs शिंस्के नाकामुरा 

07:51 (IST)28 DEC 2024

आखिर मोंटेज़ फोर्ड ने एंजेलो डॉकिंस को टैग दिया। डॉकिंस ने एंजल गार्ज़ा को फेस फर्स्ट दिया और फिर बेर्टो को पटक दिया। उन्होंने बेर्टो पर नेकब्रेकर लगाया और पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। मोंटज़ को टैग मिला और वो डबल टीम मूव लगाने वाले थे। गार्ज़ा ने डॉकिंस पर किक लगाई। लोस गार्ज़ा ने फोर्ड को रिंग में पटक दिया। एंजल ने डॉकिंस पर डाइव लगाई। बेर्टो ने मोंटेज़ को स्प्लैश देकर पिन करने की कोशिश की लेकिन मोंटेज़ की ओर से किकआउट देखने को मिला। लोस गार्ज़ा डबल टीम मूव लगाने गए। एंजेलो ने आकर उन्हें रोका। इलेक्ट्रा लोपेज़ ने गार्ज़ा को रिंग के बाहर खींचा और बी फैब ने उनपर हमला किया। मोंटेज़ ने लोस गार्ज़ा पर डाइव लगाई। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंजल पर रोलिंग ब्लॉकबस्टर लगाया और मोंटेज़ ने उन्हें पिन किया।

नतीजा: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की जीत हुई 

07:42 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs लोस गार्ज़ा

स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के सदस्य डॉमिनेट कर रहे हैं। लोस गार्ज़ा ने डबल टीम मूव का उपयोग करके एंजेलो डॉकिंस पर दबदबा बनाया। एंजल गार्ज़ा ने उन्हें सबमिशन में लॉक किया। एंजेलो ने मोंटेज़ को टैग दिया लेकिन लोस गार्ज़ा ने अपना दबदबा जारी रखा। 

07:36 (IST)28 DEC 2024

बैकस्टेज DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मौजूद थे। प्रिटी डेडली आए और उन्होंने बताया कि DIY ने नहीं, बल्कि लिगाडो डेल फैंटासमा ने स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमला किया था। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स उनके पास गए और ब्रॉल हुआ। निक एल्डिस ने उन्हें रोका और रिंग में चीजों को सेटल करने के लिए कहा। 

07:35 (IST)28 DEC 2024

मीचीन: अगर आपकी बकवास दोस्त पाइपर निवेन का दखल नहीं होता, तो मैं चैंपियन होती। मैं एक मिनट लेकर अपनी दोस्त से आपको इंट्रोड्यूस करना चाहती हूं, जिससे आपकी हालत खराब होगी। 

मीचीन केंडो स्टिक के बारे में बात कर रही थीं। रिंगसाइड पर मीचीन ने निवेन पर केंडो स्टिक से बुरी तरह हमला किया। रिंग में मीचीन ने चेल्सी को निशाना बनाने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। पाइपर ने ग्रीन को रिंग के बाहर खींचा और अपने साथ ले गईं। 

07:31 (IST)28 DEC 2024

चेल्सी ग्रीन का विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप जीत का सेलिब्रेशन

पाइपर निवेन ने चेल्सी ग्रीन को इंट्रोड्यूस किया।

चेल्सी ग्रीन: धन्यवाद। मैं समय लेकर WWE फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा। हमने आखिर ब्लू ब्रांड को ग्रीन हाउस में बदल दिया। आप सबसे लंबे समय तक टाइटल होल्ड करने वाली पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हूं। मीचीन, मेरे पास आपके लिए दो शब्द हैं। मैं कह सकती हूं कि आप चैंपियन बन सकती थीं लेकिन मैं कनेडियन हूं और मैं झूठ नहीं बोलती। मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आप लोग चेल्सी ग्रीन के लिए क्या कर सकते हैं? अभी समय आ गया है। 2025 असल में मेरा समय है। 

मीचीन ने दखल दिया। 

07:26 (IST)28 DEC 2024

केविन ओवेंस का वीडियो देखने को मिला, जहां वो कार में बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि वो निक एल्डिस से बैठकर शांति से बात करना चाहते हैं।

07:17 (IST)28 DEC 2024

ऑस्टिन थ्योरी के पास मोमेंटम है और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने उनपर जबरदस्त चॉप लगाया। थ्योरी ने स्ट्रोमैन पर किक लगाई और फिर ड्रॉपकिक दी। ब्रॉन ने वापसी करके थ्योरी को ड्रॉपकिक मूव दिया। स्ट्रोमैन ने दखल देने की कोशिश करने वाले ग्रेसन के हाथ को निशाना बनाया और फिर ऑस्टिन को उनपर पटक दिया। ब्रॉन ने रिंगसाइड पर ऑस्टिन को क्लोथ्सलाइन दिया और ग्रेसन बचकर वहां से निकल गए। ऑस्टिन ने ब्रॉन को कंधों पर उठा ही लिया था लेकिन उन्हें होल्ड नहीं कर पाए। ब्रॉन ने थ्योरी को रनिंग पावरस्लैम दिया और पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन की जीत हुई 

07:10 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ऑस्टिन थ्योरी

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने पूरी तरह से डॉमिनेट किया। उन्होंने ऑस्टिन थ्योरी को क्लोथ्सलाइन दिया और फिर रिंग कॉर्नर में धकेला। मॉन्स्टर ने थ्योरी को मुंह के बल उठाकर स्लैम दिया। 

07:07 (IST)28 DEC 2024

बैकस्टेज ग्रेसन वॉलर और ऑस्टिन थ्योरी ने निक एल्डिस को ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा उनका सेट तबाह करने का इन्वॉइस दिया। इसी बीच पता चला कि ऑस्टिन थ्योरी का सामना ब्रॉन से होगा। उनके जाने के बाद सैमी ज़ेन कुछ बात करने आए। 

थोड़ी देर बाद सैमी ज़ेन ने निक एल्डिस से ब्लडलाइन को लेकर बात की। कार्मेलो हेज ने दखल दिया और सैमी को यह चीज पसंद नहीं आई। ज़ेन ने हेज के खिलाफ मैच का प्रस्ताव रखा और निक ने इसे ऑफिशियल कर दिया। 

07:00 (IST)28 DEC 2024

नेओमी ने नाया जैक्स पर स्प्लिट लेग मूनसॉल्ट लगाया और पिन करने गईं लेकिन टिफनी स्ट्रैटन ने उन्हें रोका। स्ट्रैटन ने बियांका पर डाइव लगाई और वो Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश-इन करने की कोशिश में थीं। कैंडिस लेरे ने उन्हें रोका। लेरे ने नाया से टैग लिया। कैंडिस और टिफनी को बहस हो रही है। इसी बीच नेओमी ने कैंडिस को शानदार मूव दिया और पिन करके जीत दर्ज की।

नतीजा: बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली की जीत हुई 

06:57 (IST)28 DEC 2024

कैंडिस लेरे को दोबारा टैग मिला और दूसरी ओर बेली लीगल स्टार हैं। लेरे ने बेली को रिंग पोस्ट में दे मारा और फिर नाया को टैग दिया। नाया ने डॉमिनेट किया और फिर से कैंडिस को टैग दिया। मौजूदा विमेंस Speed चैंपियन ने बेली को एप्रन पर फेसफर्स्ट दिया। बेली ने काफी संघर्ष के बाद नेओमी को टैग दिया और नाया जैक्स ने टिफनी को टैग दे दिया। नेओमी ने आकर टिफनी पर कई अच्छे मूव्स लगाए और टोर्नेडो बुलडॉग मूव दिया। वो पिन करने गईं लेकिन स्ट्रैटन ने किकआउट किया। टिफनी ने नाया को टैग दिया और फिर नेओमी को धराशाई किया। बेली ने आकर टिफनी को बेली टू बेली मूव दिया। कैंडिस ने बेली को कोडब्रेकर दिया। बियांका ने कैंडिस को धराशाई किया। जैक्स ने ब्लेयर को रिंग के बाहर किया। 

06:50 (IST)28 DEC 2024

नाया जैक्स पर बियांका ब्लेयर और नेओमी डॉमिनेट कर रही थीं। जैक्स ने नेओमी को स्पाइनबस्टर दिया और पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। नाया ने कैंडिस को टैग दिया। विमेंस टैग टीम चैंपियंस ने मिलकर कैंडिस पर डबल टीम मूव्स लगाए। बियांका ने स्प्रिंगबोर्ड मूनसॉल्ट देकर पिन किया लेकिन सफलता नहीं मिली। टिफनी स्ट्रैटन ने दखल दिया और कैंडिस ने फायदा उठाया। उन्होंने नाया को टैग दिया। जैक्स ने आते ही ब्लेयर को लेग ड्रॉप दिया। कैंडिस ने अपना मूव लगाया और तुरंत ही टिफनी स्ट्रैटन ने उनपर टॉप रोप से डाइव लगाई। टिफनी और कैंडिस के बीच बहस हो रही है। 

06:44 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली vs नाया जैक्स, कैंडिस लेरे और टिफनी स्ट्रैटन

टिफनी स्ट्रैटन और बियांका ब्लेयर ने मैच की शुरुआत की। ब्लेयर के पास मोमेंटम था। बेबीफेस स्टार्स ने स्ट्रैटन, जैक्स और लेरे को रिंग के बाहर किया। इसके बाद तीनों ने विरोधियों पर मूव्स लगाकर उन्हें धराशाई किया। 

06:42 (IST)28 DEC 2024

टिफनी स्ट्रैटन ने एंट्री की। नाया जैक्स और कैंडिस लेरे भी आ गईं। नाया के पास माइक है।

नाया जैक्स: मुझे आपको कितनी बार बताना होगा, कि मैंने जेड कार्गिल पर हमला नहीं किया। टिफनी स्ट्रैटन के कारण मैं टैग टीम चैंपियन नहीं बन पाईं और आप उन्हें कुछ नहीं बोल रही हैं। बियांका ब्लेयर, आप जेड कार्गिल को मिस नहीं कर रही हैं और तुरंत ही आपने उन्हें रिप्लेस कर दिया है। इसने आपके ऊपर शक डाला है। वो आपके ऊपर आने वाला ध्यान खुद पर खींचने में सफल हो रही थीं। वो आपसे ज्यादा ताकतवर और स्ट्रॉन्ग थीं, इसी वजह से आपने जलन के चलते उनपर हमला कर दिया। आपको इसे मान लेना चाहिए, वरना मैं रिंग में आकर आपसे मनवा सकती हूं।  

06:38 (IST)28 DEC 2024

बैकस्टेज इंटरव्यू में बियांका ब्लेयर और नेओमी ने बताया कि वो जेड कार्गिल पर हुए हमले के पीछे मौजूद स्टार को ढूंढेंगी। बाद में बेली वहां आईं और अपने मैच को लेकर बात की। तीनों ने साथ में रिंग की ओर एंट्री की। 

06:36 (IST)28 DEC 2024

SmackDown जनरल मैनेजर निक एल्डिस ने केविन ओवेंस को धमकी दी और बताया कि विंग्ड ईगल चैंपियनशिप को शो एक अंत से पहले वापस दे दें, वरना उनके खिलाफ काफी बड़ा कदम उठाया जा सकता है।

06:32 (IST)28 DEC 2024

WWE SmackDown की शुरुआत हो गई है और कोडी रोड्स-केविन ओवेंस की स्टोरी से जुड़ा वीडियो देखने को मिल रहा है।

05:42 (IST)28 DEC 2024

नमस्कार, WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है। यह साल 2024 में ब्लू ब्रांड का आखिरी एपिसोड होगा। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications