Royal Rumble 2025 के लिए WWE ने किया 'अनोखे' मैच का ऐलान, Cody Rhodes की बढ़ी मुश्किलें?

Ujjaval
WWE Royal Rumble के लिए बड़ा मैच तय हुआ (Photo: WWE.com)
WWE Royal Rumble के लिए बड़ा मैच तय हुआ (Photo: WWE.com)

Cody Rhodes vs Kevin Owens Announced: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) के लिए एक धमाकेदार मैच का ऐलान देखने को मिल गया है। इस इवेंट के आयोजन में अभी समय है लेकिन कंपनी ने अभी से हाइप बनानी शुरू कर दी है। बता दें कि इस शो में लैडर मैच की शर्त के साथ अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल मुकाबला देखने को मिलने वाला है। कोडी रोड्स के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं।

Ad

SmackDown के हालिया एपिसोड की शुरुआत में निक एल्डिस का सैगमेंट देखने को मिला था। इस बैकस्टेज सैगमेंट में निक ने क्लियर कर दिया था कि केविन ओवेंस को विंग्ड ईगल चैंपियनशिप वापस करनी होगी और वो ऐसा नहीं करते हैं, तो उनपर कड़ा एक्शन लिया जाएगा। केविन ने बाद में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उन्होंने निक एल्डिस से वन ऑन वन बातचीत करने का प्रस्ताव रखा।

SmackDown के अंत में आखिर निक और केविन का सैगमेंट देखने को मिला। कोडी रोड्स भी वहां आए और इसी बहस के बीच केविन ओवेंस ने रीमैच की मैच की। कोडी रोड्स ने अनोखे लैडर मैच का प्रस्ताव रखा और बताया कि विंग्ड ईगल & अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप दोनों टॉप पर लटकी रहेगी। निक एल्डिस ने इस मैच को ऑफिशियल कर दिया। उन्होंने बताया कि Royal Rumble 2025 में अमेरिकन नाईटमेयर और प्राइजफाइटर के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच होगा।

Ad

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स दो बार केविन ओवेंस को हरा चुके हैं

Bash in Berlin में कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप मैच हुआ था। उस समय दोनों दोस्त थे लेकिन रिंग में उन्होंने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देते हुए मैच को रोचक बनाया। अंत में रोड्स ने केविन को क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए जीत दर्ज की थी। Bad Blood में कोडी रोड्स के रोमन रेंस के साथ टीम बनाने से केविन ओवेंस खुश नहीं थे। उन्होंने रोड्स को धोखा दे दिया था।

कोडी रोड्स और केविन ओवेंस की दुश्मनी इसके बाद से रोचक हो गई। Saturday Night's Main Event में रोड्स और ओवेंस के बीच दोबारा मैच हुआ। इसमें केविन ने कोडी की हालत खराब करने का कोई मौका नहीं छोड़ा। अंत में दो रेफरी भी धराशाई हो गए। इसी बीच कोडी रोड्स ने केविन को स्टील चेयर पर क्रॉस रोड्स देकर पिन करते हुए दोबारा टाइटल रिटेन रखा। कोडी दो बार केविन को हरा चुके हैं और अब देखना होगा कि लैडर मैच का नतीजा किस ओर जाता है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications