WWE SmackDown Results (27 December 2024): WWE SmackDown का इस हफ्ते 2024 का आखिरी एपिसोड देखने को मिला। स्मैकडाउन (SmackDown) में नए ब्लडलाइन ने तहलका मचाया। वहीं, वर्ल्ड चैंपियन कोडी रोड्स (Cody Rhodes) का वापसी के बाद बुरा हाल हो गया। इसके अलावा Royal Rumble 2025 के लिए बड़ा ऐलान किया गया। साथ ही, कुछ बेहतरीन मैच देखने को मिले। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
- निक एल्डिस ने बैकस्टेज केविन ओवेंस द्वारा विंग्ड ईगल टाइटल बेल्ट चुराए जाने के बारे में बात की। निक ने केविन को कड़ा संदेश देते हुए कहा कि अगर वो शो खत्म होने से पहले टाइटल वापस नहीं करते हैं तो उन्हें खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
- विमेंस टैग टीम चैंपियंस बियांका ब्लेयर और नेओमी ने बैकस्टेज जेड कार्गिल के बारे में बात करते हुए कहा कि वो उनपर हुए हमले के बारे में भूले नहीं हैं। जल्द ही, बेली ने वहां आकर सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच के बारे में बात की।
WWE SmackDown में नाया जैक्स का सैगमेंट
- नाया जैक्स ने प्रोमो देते हुए सफाई दी कि जेड कार्गिल पर हुए हमले में उनका हाथ नहीं था। नाया ने यह भी कहा कि टिफनी स्ट्रैटन उन्हें विमेंस टैग टीम चैंपियंस बनने में मदद नहीं कर पाईं और उनका जेड पर अटैक प्लान करने का कोई चांस ही नहीं बनता है। जैक्स ने ब्लेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो कार्गिल के साथ स्पॉटलाइट शेयर करने को तैयार नहीं थीं और उन्होंने खुद यह हमला किया था। नाया जैक्स ने यह भी कहा कि जेड कार्गिल, बियांका ब्लेयर से बेहतर हैं और बियांका ने ईर्ष्या में आकर यह कदम उठाया है।
WWE SmackDown में नाया जैक्स, टिफनी स्ट्रैटन और कैंडिस लेरे vs बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली
- बियांका ब्लेयर और टिफनी स्ट्रैटन ने सिक्स-विमेंस टैग टीम मुकाबले की शुरूआत की। दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई और अच्छा मुकाबला देखने को मिला। इस मुकाबले के अंतिम पलों में टिफनी ने नाया जैक्स के धराशाई होने का फायदा उठाकर उनपर Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करना चाहा लेकिन कैंडिस लेरे ने उन्हें रोका। इससे स्ट्रैटन और कैंडिस के बीच बहस देखने को मिली। इसका फायदा नेओमी ने उठाया और उन्होंने लेरे को अपना बड़ा मूव देकर पिन करते हुए टीम को जीत दिला दी।
विजेता: बियांका ब्लेयर, नेओमी और बेली
- ऑस्टिन थ्योरी और ग्रेसन वॉलर ने बैकस्टेज ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा उनका सेट तोड़े जाने को लेकर निक एल्डिस से शिकायत की। इसके बाद निक ने बताया कि ऑस्टिन का ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ मैच होगा।
- कार्मेलो हेज ने सैमी ज़ेन के निक एल्डिस के साथ बातचीत में खलल डाली। सैमी को यह चीज पसंद नहीं आई और उन्होंने निक से कार्मेलो के खिलाफ मैच बुक करा लिया।
WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs ऑस्टिन थ्योरी
- ब्रॉन स्ट्रोमैन ने सिंगल्स मैच में अपनी ताकत का इस्तेमाल करके ऑस्टिन थ्योरी की हालत खराब की। वहीं, थ्योरी मुकाबले में ब्रॉन को ज्यादा फाइट नहीं दे पाए। स्ट्रोमैन ने मुकाबले में दखल देने के लिए ग्रेसन वॉलर को भी सबक सिखाया। वहीं, अंत में ऑस्टिन को रनिंग पावरस्लैम देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: ब्रॉन स्ट्रोमैन
- केविन ओवेंस ने निक एल्डिस द्वारा दिए अल्टीमेटम के बारे में बात करते हुए खुद को असली WWE चैंपियन बताया। केविन ने यह भी कहा कि वो निक से अकेले में बात करना चाहते हैं।
WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन के विमेंस यूएस चैंपियन बनने का सेलिब्रेशन
- पाइपर निवेन के बुलाने के बाद विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन ने एरीना में एंट्री की। चेल्सी ग्रीन ने विमेंस यूएस चैंपियन बनने को लेकर खुशी जताई और मीचीन पर तंज कसा। जल्द ही, मीचीन वहां केंडो स्टिक के साथ नज़र आईं और उन्होंने पाइपर पर इससे जबरदस्त हमला कर दिया। उन्होंने चेल्सी के साथ भी कुछ ऐसा ही करना चाहा लेकिन वो बचकर निकल गईं।
- प्रिटी डेडली ने बैकस्टेज खुलासा किया कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हुए हमले के पीछे लिगाडो डेल फैंटासमा का हाथ था। इसके बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने जाकर लिगाडो डेल फैंटासमा से ब्रॉल करना शुरू कर दिया। जल्द ही, निक एल्डिस ने इन दोनों टीमों के बीच मैच बुक कर दिया।
WWE SmackDown में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs एंजल गार्ज़ा-हम्बर्टो कारिलो
- स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स मुकाबले में एंजल गार्ज़ा-हम्बर्टो कारिलो से बदला लेने के इरादे से उतरे। हालांकि, एंजल-हम्बर्टो आसानी से हार मानने को तैयार नहीं थे और वो स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स का बुरा हाल करने की कोशिश करते हुए दिखाई दिए। अंत में, इलेक्ट्रा लोपेज़ ने मुकाबले में दखल देकर गार्ज़ा-कारिलो की मदद करने की कोशिश की तो उनपर बी-फैब ने अटैक कर दिया। थोड़ी देर बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने एंजल गार्ज़ा को डबल टीम मूव देते हुए बड़ी जीत हासिल की।
विजेता: स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स
- बैकस्टेज पता चला कि लिगाडो डेल फैंटासमा नहीं बल्कि DIY ने ही स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर अटैक किया था। DIY ने प्रिटी डेडली को उनका नाम नहीं बताने के लिए थैंक्यू कहा। थोड़ी देर बाद स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उनके हमलावर का खुलासा करने के लिए प्रिटी डेडली को धन्यवाद दिया। हालांकि, अपोलो क्रूज़ ने खुलासा कर दिया कि स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स पर हमले के पीछे DIY का हाथ था।
WWE SmackDown में सैमी ज़ेन vs कार्मेलो हेज
- सैमी ज़ेन का सिंगल्स मैच में कार्मेलो हेज से सामना हुआ। जैसा कि उम्मीद थी, यह शानदार मुकाबला साबित हुआ और दोनों सुपरस्टार्स से जमकर एक्शन देखने को मिला। अंत में कार्मेलो हारने के डर से रिंग छोड़कर भाग गए और उनपर रैंप पर ब्रॉन स्ट्रोमैन द्वारा अटैक हुआ। वहीं, रिंग में नए ब्लडलाइन ने सैमी ज़ेन पर जबरदस्त हमला कर दिया। जल्द ही, स्ट्रोमैन एरीना में वापस आए और उन्होंने टामा टोंगा-सोलो सिकोआ पर जबरदस्त हमला कर दिया। यह चीज ज्यादा देर तक नहीं चली और नए ब्लडलाइन ने नंबर्स गेम का फायदा उठाकर उनकी हालत खराब कर दी। जब सैमी ज़ेन ने फाइट बैक करना चाहा तो हील फैक्शन ने उनका एक बार फिर बुरा हाल कर दिया और ऑफिशियल्स रिंग में मचे बवाल को रोकने की कोशिश करने लगे। जल्द ही, केविन ओवेंस की एरीना में एंट्री हुई और नए ब्लडलाइन वहां से चले गए।
विजेता: सैमी ज़ेन की DQ के जरिए जीत
WWE SmackDown के मेन इवेंट में निक एल्डिस और केविन ओवेंस का सैगमेंट
- निक एल्डिस ने केविन ओवेंस से विंग्ड ईगल चैंपियनशिप मांगी। केविन ने कहा कि वो उन्हें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए रीमैच मिलने के बाद ही टाइटल वापस करेंगे। निक ने कहा कि अगर ओवेंस टाइटल वापस नहीं करते हैं तो वो दोबारा कभी WWE रिंग में कदम नहीं रख पाएंगे। जल्द ही, कोडी रोड्स की वापसी हुई और जनरल मैनेजर ने उन्हें वहां से जाने को कहा लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया। कोडी ने उनपर प्राइजफाइटर द्वारा हुए अटैक के बारे में बात की। रोड्स ने कहा कि वो यह अपनी बेटी, फैंस, रैंडी ऑर्टन और दूसरे लोगों के लिए कर रहे हैं। जल्द ही, अमेरिकन नाईटमेयर ने केविन ओवेंस के खिलाफ लैडर मैच लड़ने की बात कही जहां दोनों टाइटल रिंग के ऊपर टंगे होगे। निक एल्डिस ने इस मुकाबले को Royal Rumble के लिए ऑफिशियल किया। हील स्टार ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन से हाथ मिलाना चाहा लेकिन वो इसके लिए तैयार नहीं हुए। केविन ओवेंस ने रिंग से जाने से पहले निक एल्डिस को कोडी रोड्स पर धक्का देकर गिराया और उनपर अटैक करके बुरा हाल कर दिया।