Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 28 फरवरी 2025: The Rock ने चैंपियन को दिया खास मैसेज, खूंखार स्टार की हुई करारी हार, 10 रेसलर्स ने रिंग में मचाई तबाही

WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 28 फरवरी 2025: The Rock ने चैंपियन को दिया खास मैसेज, खूंखार स्टार की हुई करारी हार, 10 रेसलर्स ने रिंग में मचाई तबाही

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMar 01, 2025 11:29 IST

Elimination Chamber 2025 से पहले हुए WWE SmackDown के आखिरी एपिसोड में क्या-क्या हुआ?

topic-thumbnail

11:29 (IST)1 MAR 2025

SmackDown की कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए शुक्रिया। हम Elimination Chamber की लाइव कमेंट्री के साथ आपसे जुड़ेंगे। 

09:43 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- टिफनी स्ट्रैटन और ट्रिश स्ट्रेटस का सैगमेंट देखने को मिला। चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन ने दखल दिया। 
- नाया जैक्स और कैंडिस लेरे के दखल के चलते टिफनी स्ट्रैटन और चेल्सी ग्रीन का मैच DQ से खत्म हुआ। टिफनी और ट्रिश का ब्रॉल में नाया और कैंडिस पर पलड़ा भारी रहा। 
- जेकब फाटू ने एंड्राडे को हराया और यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह बना ली। 
- प्रिटी डेडली, DIY, लोस गार्ज़ा, मोटर सिटी मशीन गन्स और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच ब्रॉल हुआ। 
- ड्रू मैकइंटायर, डेमियन प्रीस्ट, सैथ रॉलिंस, सीएम पंक और लोगन पॉल ने मेंस Elimination Chamber मैच को सैगमेंट द्वारा हाइप किया। 
- एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार को हराया और यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह बनाई। 
- सैमी ज़ेन और केविन ओवेंस ने एक-दूसरे को धमकी देकर Elimination Chamber में अपनी-अपनी जीत का दावा किया। 
- कार्मेलो हेज ने ब्रॉन स्ट्रोमैन को DQ से हराया और यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच के लिए क्वालीफाई हो गए। 
- लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ ने नेओमी, बेली और बियांका ब्लेयर को हराया। एलेक्सा ब्लिस ने आकर परेज़ पर हमला किया। 
- एलए नाइट ने कार्मेलो हेज और जेकब फाटू को यूएस चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में हराया। 
- द रॉक ने कोडी रोड्स को गिफ्ट दिया और Elimination Chamber में उनका ऑफर स्वीकारने की सलाह दी। 

09:32 (IST)1 MAR 2025

बड़ी स्क्रीन पर द रॉक नज़र आए और वो अपने प्राइवेट जेट के बाहर खड़े हैं।

द रॉक: कोडी रोड्स, द रॉक टोरंटो आ रहे हैं। Elimination Chamber बड़ी नाईट होने वाली है। कोडी रोड्स काफी बड़ा फैसला लेने वाले हैं। हमने एक बार बात की है और मुझे पता है कि आप सही फैसला लेंगे। कोडी, गिफ्ट का आनंद लीजिए। मुझे पता है कि आपको मेरी तरह ही ड्राइव करना पसंद है। द रॉक आपके पिता से लगातार बात कर रहे हैं। मुझे पता है कि कोडी सही चीज करेंगे। आपके सभी सपने पूरे हो सकते हैं। मैं Elimination Chamber में आपसे जवाब सुनना चाहूंगा। मैं जब आऊंगा, तो फिर सभी खुश हो जाएंगे। मैं अपने हाथ फैलाऊंगा और फिर आपको अपना छोटा भाई बनाना चाहूंगा। मैं आपके, आपकी पत्नी और बेटी के सपने को पूरा कर दूंगा। आप मुझे अपनी आत्मा देंगे और मेरे चैंपियन बन जाएंगे।

द रॉक ने बेल्ट दिखाया, जिसपर कोडी के पिता डस्टी रोड्स के निधन की तारीख लिखी थी।

द रॉक: इसी तारीख को आपके पिता का निधन हुआ था। मेरा दिल मत तोड़िए। आप मेरे चैंपियन बनकर मेरा सम्मान बढ़ाइए। आई लव यू भाई!

द रॉक के इस खास मैसेज के साथ SmackDown खत्म हुआ। 

09:31 (IST)1 MAR 2025

कोडी रोड्स इंटरव्यू देने के लिए रिंग में आ गए हैं। माइकल कोल उनसे सवाल पूछेंगे।

WWE SmackDown में कोडी रोड्स का इंटरव्यू

माइकल कोल: मैं Elimination Chamber मैच को लेकर बात करना चाहता हूं, जहां 6 स्टार्स लड़ेंगे और विजेता आपसे WrestleMania में लड़ेंगे। दूसरी ओर द रॉक का ऑफर आपके पास है। आपके पास कंपनी छोड़ने का दम था और फिर इन्हें आपको वापस लाना पड़ा। आप अब बड़े स्टार हैं और इन फैंस का नेतृत्व कर रहे हैं। आप अपने पिता की लिगेसी आगे बढ़ा रहे हैं। अगर आप ऑफर स्वीकार करते हैं, तो आपको सबकुछ मिल सकता है। आपको काफी पैसा मिल सकता है। आप कॉर्पोरेट चैंपियन बन सकते हैं। आपको किससे लड़ना है, वो चुन सकते हैं। वो आपको बोर्ड का हिस्सा बना सकते हैं। आपको छोटे शहरों में नहीं लड़ना होगा और यूरोप के टूर मिस कर सकते हैं। आप अपने घर अपने परिवार के साथ समय बिता सकते हैं। एक सेकेंड रुकिए, आपके लिए एक गिफ्ट आया है। 

स्टेज एरिया पर एक शानदार कार आई और कोडी रोड्स उसके पास गए। 

09:17 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज सीएम पंक और कोडी रोड्स की मुलाकात हुई। पंक ने बताया कि कोडी पहले टॉप पर हैं और वो चाहते हैं कि द रॉक के ऑफर को WWE चैंपियन ठुकरा दें। इसी बीच पंक बताया कि अगर सालों पहले उन्हें ऑफर मिलता, तो शायद वो स्वीकार कर लेते। बेस्ट इन द वर्ल्ड ने Elimination Chamber मैच जीतने का दावा भी किया। 

09:15 (IST)1 MAR 2025

जेकब फाटू ने स्टील स्टेप्स पर कार्मेलो हेज को दे मारा। नाइट ने रोप्स के ऊपर से कूदकर जेकब पर मूव लगाया। रिंग में कार्मेलो हेज ने एलए नाइट को नथिंग बट नेट लगाया और पिन करने गए लेकिन जेकब फाटू ने आकर उन्हें रोका। जेकब ने कर्मेलो हेज पर डीडीटी लगाया और मूनसॉल्ट दिया। वो पिन करने गए लेकिन नाइट ने उन्हें रिंग के बाहर खींचा। मेगास्टार खुद रिंग में आए और कार्मेलो को पिन कर दिया।

नतीजा: एलए नाइट की जीत हुई 

खूंखार स्टार जेकब फाटू हार के बाद गुस्से में दिखाई दिए। 

09:12 (IST)1 MAR 2025

जेकब फाटू ने रिंग कॉर्नर में एलए नाइट पर हिप अटैक लगाया और उन्हें रोप पर पटक दिया। कार्मेलो हेज ने फाटू पर किक लगाई। जेकब ने तगड़ी सुपरकिक द्वारा पलटवार किया। वो सेंटन लगाने गए लेकिन कार्मेलो हट गए। जेकब ने पूर्व NXT चैंपियन पर पॉपअप समोअन ड्रॉप लगाया। नाइट ने रिंग कॉर्नर में फाटू को धकेला और नेकब्रेकर लगाया। जेकब फाटू ने कार्मेलो हेज पर क्लोथ्सलाइन लगाया। नाइट ने फाटू पर BFT लगाया और इसी मोमेंट में हेज ने नाइट पर फर्स्ट 48 मूव लगाया। वो नाइट को पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। 

09:05 (IST)1 MAR 2025

जेकब फाटू अपनी जीत का दावा ठोकते हुए रिंग की ओर बढ़े। कार्मेलो हेज और एलए नाइट भी आ चुके हैं।

WWE SmackDown में जेकब फाटू vs एलए नाइट vs कार्मेलो हेज (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच)

मैच शुरू होते ही तीनों सुपरस्टार्स के बीच ब्रॉल हो रहा है। जेकब फाटू रिंग के बाहर धराशाई हैं और एलए नाइट ने कार्मेलो हेज पर स्लैम लगाया। उन्होंने हेज पर टॉप रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया। जेकब फाटू आए और उन्होंने नाइट को रिंग के बाहर किया। फाटू ने कार्मेलो को एप्रन पर धकेला। जेकब फाटू ने कार्मेलो और नाइट को बैरिकेड पर क्रॉसबॉडी देने का मन बनाया। दोनों स्टार्स हट गए और जेकब रिंग अनाउंसर्स एरिया में जा गिरे। 

08:56 (IST)1 MAR 2025

शिंस्के नाकामुरा का वीडियो पैकेज देखने को मिला। इसके द्वारा उन्होंने बताया कि जो भी चैलेंजर होगा, उसकी हार ही होगी। 

08:47 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर ने टिफनी स्ट्रैटन के ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाने पर बात की। फ्लेयर ने बताया कि इस मुकाबले के बाद टिफनी के सामने उनके रूप में बड़ी समस्या है। फ्लेयर ने कहा कि टिफनी के पास बचने का कोई रास्ता नहीं है। 

08:45 (IST)1 MAR 2025

बेली ने काफी संघर्ष के बाद बियांका ब्लेयर को टैग दिया। ब्लेयर ने आते ही राकेल रॉड्रिगेज़ समेत हील स्टार्स की हालत खराब की। उन्होंने रिंग कॉर्नर में राकेल पर पंच लगाए और नेओमी को टैग दिया। ब्लेयर ने लिव मॉर्गन को बैकब्रेकर दिया। रॉक्सेन परेज़ ने राकेल से टैग ले लिया और यह चीज उन्हें पसंद नहीं आई। नेओमी ने परेज़ को फेसफर्स्ट दिया और बेली को टैग मिला। बेली ने टॉप रोप से परेज़ पर एल्बो ड्रॉप लगाया। लिव मॉर्गन ने आकर उन्हें रोका। ब्लेयर ने लिव पर स्पाइनबस्टर लगाया। रिंग में परेज़ और बेली बची हैं, अन्य स्टार्स लड़ते हुए रिंग के बाहर धराशाई हो गईं। परेज़ ने बेली पर किक लगाई और फिर पॉप रॉक्स देकर पिन किया।

नतीजा: लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ की जीत हुई 

रॉक्सेन परेज़ रिंग में सेलिब्रेट कर रही थीं, तभी एलेक्सा ब्लिस आईं। उन्होंने परेज़ पर एबीगेल डीडीटी लगाया। बाद में Wyatt Sick6 का ग्लिच देखने को मिला। 

08:36 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown में नेओमी, बेली और बियांका ब्लेयर vs लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़

नेओमी और लिव मॉर्गन ने मैच की शुरुआत की। रिंग कॉर्नर में नेओमी ने लिव पर ड्रॉपकिक लगाई। लिव रिंग के बाहर हो गईं और जब वो रिंग में आईं, तो सभी के बीच ब्रॉल शुरू हो गया। रिंग में लिव और नेओमी ने एक-दूसरे पर किक लगाई। नेओमी ने बेली को टैग दिया और उन्होंने रिंगसाइड पर लिव को क्रॉसबॉडी दिया। उन्होंने दूसरी साइड रॉक्सेन परेज़ पर भी यह मूव लगाया और राकेल रॉड्रिगेज़ को भी इसके द्वारा धराशाई किया। 

08:34 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज बेली की मुलाकात बियांका ब्लेयर और नेओमी से हुई। तीनों ने इस बात को माना कि लिव मॉर्गन और राकेल रॉड्रिगेज़ ही असल में जेड कार्गिल के हमले के पीछे थीं। 

08:33 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown में कार्मेलो हेज vs ब्रॉन स्ट्रोमैन (विजेता को यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह मिलेगी)

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जबरदस्त अंदाज में डॉमिनेट किया। उन्होंने रनिंग टैकल लगाया। अचानक टामा टोंगा ने आकर रेफरी का ध्यान भटकाया और सोलो सिकोआ ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करने की कोशिश की। वो सफल नहीं हुए और फिर ब्रॉन ने टामा को टेबल पर चोकस्लैम दे दिया। रेफरी का ध्यान टोंगा और सिकोआ पर था। इतनी देर में कार्मेलो हेज ने चेयर ले ली। उन्होंने इसे मैट पर दे मारा और फिर ब्रॉन को चेयर दे दी। रेफरी को लगा कि स्ट्रोमैन ने चेयर से हमला किया और इसी कारण कार्मेलो को विजेता घोषित कर दिया।

नतीजा: कार्मेलो हेज को DQ से जीत मिली 

मैच के बाद कार्मेलो हेज चले गए और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टामा टोंगा पर हमला किया। 

08:22 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज द मिज़ ने कार्मेलो हेज के साथ रिंगसाइड पर चलने की बात कही। हेज ने बताया कि वो अकेले चीजें मैनेज कर लेंगे। हेज के जाने के बाद कोडी रोड्स आए। मिज़ ने बताया कि रोड्स को द रॉक के ऑफर के बारे में सोचना चाहिए, क्योंकि इससे वो अलग लेवल पर जा सकते हैं। 

08:18 (IST)1 MAR 2025

केविन ओवेंस: मैं वहां नहीं आना चाहता था। मैं आपको पूर्ण रूप से स्वस्थ देखना चाहता हूं। हमारे करियर का सबसे बड़ा मैच होने वाला है। आपके साथ जो कुछ भी होगा, वो आपकी जिम्मेदारी होगी। आप दोबारा खड़े नहीं हो पाएंगे और व्हीलचेयर पर होंगे। आप अपने परिवार के लिए आगे कुछ नहीं कर पाएंगे। मैं उनकी मदद नहीं करूंगा। मैं उन्हें संघर्ष करते हुए देखूंगा।

सैमी ज़ेन: मैं पिछले एक हफ्ते से नर्वस था। मैं अब नहीं हूं। मैं नर्वस हूं कि मैं आपकी हालत खराब करूंगा। मैं नर्वस हूं कि आपके पिता, मां और पत्नी को मैं क्या जवाब दूंगा? मैं आपका सफर खत्म करने के लिए तैयार हूं।

केविन ओवेंस: मेरे पास कहने के लिए सिर्फ एक चीज बची है। हम Elimination Chamber में मिलेंगे। 

08:15 (IST)1 MAR 2025

सैमी ज़ेन का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ चुके हैं। फैंस द्वारा उन्हें बहुत प्यार मिल रहा है।

WWE SmackDown में सैमी ज़ेन का सैगमेंट

सैमी ज़ेन: केविन ओवेंस और मेरे बीच काफी कुछ हो गया है। आप काफी भाग रहे हैं और कार में बैठकर शूट कर रहे हैं। मुझे पता है कि आप टोरंटो में हैं और मैं इस समय रिंग में हूं। अगर आप कुछ बोलना चाहते हैं कि तो रिंग में आइए। मैं आपको सम्मान के कारण बुला रहा हूं। मैं आपको सम्मान नहीं देता हूं लेकिन हमारे बीच जो इतिहास रहा है, उसे सम्मान देता हूं। Elimination Chamber के बाद कुछ भी बोलने को नहीं होगा। 

केविन ओवेंस असल में Elimination Chamber की लोकेशन रोजर्स सेंटर में हैं। उस जगह से वो प्रोमो कट कर रहे हैं। 

08:07 (IST)1 MAR 2025

सैंटोस इस्कोबार ने एलए नाइट को टर्नबकल में दे मारा और सबमिशन में लॉक किया। एलए नाइट ने सैंटोस पर क्लोथ्सलाइन लगाकर वापसी की और फिर स्लैम दिया। उन्होंने LDF के लीडर पर एल्बो ड्रॉप लगाया। वो BFT देने गए लेकिन इस्कोबार ने उन्हें रोका। नाइट ने रिंग कॉर्नर में सैंटोस पर किक लगाई। सैंटोस ने मेगास्टार पर सुपरराना लगाया और पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। इस्कोबार ने रोप्स के ऊपर से कूदकर नाइट पर मूव लगाया। वो टॉप रोप से मूव देने गए लेकिन एलए नाइट ने इसे BFT में बदल दिया और पिन किया।

नतीजा: एलए नाइट की जीत हुई 

07:59 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown में एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार (विजेता को यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह मिलेगी)

एलए नाइट और सैंटोस इस्कोबार एक-दूसरे पर सबमिशन और होल्ड्स लगा रहे हैं। सैंटोस ने पंच लगाए और नाइट ने घुटने द्वारा वार करके वापसी की। सैंटोस इस्कोबार ने रिंग कॉर्नर में नाइट पर ड्रॉपकिक लगाई। नाइट ने सैंटोस पर क्लोथ्सलाइन लगाया और साइड स्लैम दिया। सैंटोस ने नाइट पर किक लगाई और रोप्स का उपयोग करके मेगास्टार पर वार किया। नाइट ने सैंटोस को रिंग के बाहर किया। वो स्लाइडिंग ड्रॉपकिक लगाने गए लेकिन इस्कोबार ने खुद को बचाया। उन्होंने नाइट को स्टील स्टेप्स में धकेला। 

07:50 (IST)1 MAR 2025

सीएम पंक: आप बोरिंग बातें करेंगे।

लोगन पॉल: Raw में थप्पड़ पड़ने के बाद आपका जबड़ा कैसा है?

सीएम पंक:
मैं आपको आकर बता सकता हूं। 

सीएम पंक गुस्से में लोगन पॉल की ओर बढ़े। पॉल बैकस्टेज भाग गए। इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

07:49 (IST)1 MAR 2025

सैथ रॉलिंस: आप WrestleMania मेन इवेंट नहीं करेंगे और आपको मेरी लाश से गुजरना होगा।

ड्रू मैकइंटायर: आप (सीएम पंक) छह महीने तक चोटिल रहे थे और मैं दोबारा ऐसा करूंगा।

डेमियन प्रीस्ट: सभी को पता है कि आप क्या करेंगे। जब आप Elimination Chamber में हारेंगे, तो आप उसकी शिकायत करते रहेंगे।

ड्रू मैकइंटायर रिंग में बढ़ रहे थे, दूसरी ओर सैथ रॉलिंस की बातचीत पंक से हो रही थी। इतनी देर में जॉन सीना का थीम सॉन्ग बजा और फैंस बेहद खुश हो गए। बाद में पता चला कि सीना के थीम पर लोगन पॉल आए हैं।

लोगन पॉल: आप सभी को लगा था कि जॉन सीना आ गए हैं? सीना को आपकी परवाह नहीं है। आप उन्हें तो नहीं, पर मुझे जरूर देख सकते हैं। हम सभी यहां फुल-टाइमर हैं। जॉन सीना, यहां आ ही नहीं रहे हैं। सीएम पंक कहां हैं? उन्हें छोड़िए। सैथ रॉलिंस रिंग में हैं। आप एक अच्छे रेसलर हैं लेकिन आप अजीब तरह के कपड़े पहनते हैं। ड्रू मैकइंटायर, आपको बधाई। आप आजकल चैंपियनशिप नहीं जीत पाते हैं, टोरंटो मेपल लीफ की तरह। डेमियन प्रीस्ट, मैं आपके बारे में उतना नहीं जानता हूं। आप एक समय पर वर्ल्ड चैंपियन थे। सीएम पंक, काश में आपको देख पाता। 

07:44 (IST)1 MAR 2025

सैथ रॉलिंस: मैं काफी समय बाद SmackDown में आया हूं। आप सभी को धन्यवाद। हम तीनों आखिर साथ आ गए हैं। Money in the Bank में भी हम साथ थे और मैंने सोचा पार्टी में शामिल होते हैं। अगर सवाल उठाने वाला रेफरी का कदम या फिर सबसे खराब Money in the Bank कैश-इन नहीं होता, तो मैं वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन होता। खैर, मैं भविष्य के बारे में बात करने आया हूं। मैं अब पहले जैसा सैथ रॉलिंस नहीं हूं। मैं बताना चाहता हूं कि आप लोगों के पास कोई चांस नहीं है।

सीएम पंक ने दखल दिया।

सीएम पंक: यहां कुछ लोग हैं, जिनसे निजी तौर पर मुझे दिक्कत है। मैं सैथ रॉलिंस से शुरुआत करता हूं। मैंने आपको 6 जनवरी को हराया था और मैं Elimination Chamber में भी आपको धराशाई करूंगा। डेमियन प्रीस्ट, मुझे आपसे दिक्कत नहीं है लेकिन जब हम केज में होंगे, तो चीजें अलग होंगी। सैथ और ड्रू मैकइंटायर, आप लोगों का ध्यान मुझपर है। खैर, मेरा लक्ष्य Elimination Chamber है और मैं जीतने के लिए तैयार हूं। आपके मन में सवाल होगा कि क्या मैं अपनी आत्मा बेचूंगा? ड्रू मैकइंटायर, आपके पास आत्मा है ही नहीं, क्योंकि Hell in a Cell ने मैंने यह ले ली थी। अब Hell in a Cell वाले सीएम पंक वापस आने वाले हैं।

07:37 (IST)1 MAR 2025

डेमियन प्रीस्ट: बस कीजिए। आप काफी बातें बोलते हैं और सिम्पथी लेने की कोशिश करते हैं।

ड्रू मैकइंटायर: मैं सच बोलता हूं। Elimination Chamber में मैं आपको धराशाई कर दूंगा। 

डेमियन प्रीस्ट: आपने वर्ल्ड टाइटल जीता लेकिन सीएम पंक के ऊपर ध्यान लगाने के चलते आप हार गए। Money in the Bank में पंक के कारण आप हार गए। मैं WrestleMania में जाना चाहता हूं और मैं Elimination Chamber में आपको पिन करूंगा। जब हम पिछली बार इस बिल्डिंग में साथ थे, तो मैंने आपको हरा दिया था और अब मैं दोबारा ऐसा कर सकता हूं। 

ड्रू मैकइंटायर रिंग में आने लगे लेकिन अचानक सैथ रॉलिंस ने दखल दिया। 

07:35 (IST)1 MAR 2025

जॉन सीना का वीडियो पैकेज दिखाया जा रहा है। ड्रू मैकइंटायर ने इसे रोका और अब रिंगसाइड आ गए।

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट

ड्रू मैकइंटायर:
इस चीज को कट कीजिए। मैं यह सब नहीं सुनना चाहता है। जॉन सीना, आप दोगले बन चुके हैं। टोरंटो, आपको याद होगा कि जॉन सीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Elimination Chamber मैच में एंट्री के बारे में बताया था। मुझे इससे फर्क नहीं पड़ता। मुझे मैच से फर्क पड़ता है। मैं जॉन सीना के बारे में बात करना चाहता हूं। मैं यह देखना चाहता हूं कि पुराने जॉन सीना आज के सीना के बारे में क्या बोलना चाहते हैं? वो हॉलीवुड में चले गए और अब समय-समय पर नज़र आते हैं। उनका बाल्ड स्पॉट दिखता है। मैं आपसे डरता था। आप राजनितिक तौर पर किसी का भी करियर खत्म कर सकते थे। मैं Elimination Chamber मैच जीतूंगा। 

डेमियन प्रीस्ट ने दखल दिया। 

07:28 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज कोडी रोड्स और ड्रू मैकइंटायर की मुलाकात हुई। मैकइंटायर ने बताया कि रोड्स और उन्होंने सालों पहले शुरुआत की थी। अब दोनों काफी आगे आ चुके हैं। इसी बीच मैकइंटायर ने रोचक बयान देकर बताया कि द रॉक को यह जानकर अच्छा नहीं लगेगा कि रोड्स ने अपनी सोल पहले ही बेच दी है। 

07:26 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज सैगमेंट द्वारा स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स और लोस गार्ज़ा का मैच ऑफिशियल हुआ।

एंजल और बेर्टो रिंग में आ गए हैं। अब स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की एंट्री हो रही है। DIY ने उनपर हमला कर दिया और ब्रॉल हो रहा है। लोस गार्ज़ा भी इसमें शामिल हो गए। स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स ने उन्हें धराशाई किया और अब रिंग कॉर्नर में DIY पर किक लगा रहे हैं। प्रिटी डेडली ने एंट्री की और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स की हालत खराब की। जॉनी गार्गानो ने किट विल्सन पर स्लिंगशॉट स्पीयर लगाया और फिर टॉमैसो चैम्पा के साथ मिलकर फेरिटेल एंडिंग-सुपरकिक का कॉम्बिनेशन एल्टन प्रिंस पर लगाया। मोटर सिटी मशीन गन्स ने DIY पर किक लगाकर दबदबा बनाया। रिंग में अब सभी टीमों के बीच ब्रॉल हो रहा है। लॉस गार्ज़ा ने DIY, प्रिटी डेडली और सिक्योरिटी पर मूनसॉल्ट लगाए। रिंग में अभी भी ब्रॉल नहीं रुक पा रहा है। इन 10 स्टार्स ने मिलकर तबाही मचाई। सिक्योरिटी ने बड़ी मुश्किल से उन्हें शांत किया। 

07:13 (IST)1 MAR 2025

एंड्राडे ने जेकब फाटू को पॉइज़नराना मूव दिया। पूर्व AEW स्टार रिंग कॉर्नर में अपना मूव लगाने गए लेकिन जेकब ने उनपर वार किया। एंड्राडे ने हिप अटैक से खुद को बचाया और किक लगाई। एंड्राडे ने रिंग कॉर्नर में ब्लडलाइन मेंबर पर रनिंग डबल नी लगाया। उन्होंने फाटू पर मूनसॉल्ट लगाया और पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। जेकब ने एंड्राडे के मूव को काउंटर किया और उनपर बैठ गए। रिंग कॉर्नर में फाटू ने दो बार हिप अटैक लगाया। उन्होंने एंड्राडे को डीडीटी दिया और फिर मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया।

नतीजा: जेकब फाटू की जीत हुई 

07:07 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown में जेकब फाटू vs एंड्राडे (विजेता को यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह मिलेगी)

जेकब फाटू ने डॉमिनेट करना शुरू किया लेकिन एंड्राडे ने वापसी की। एंड्राडे ने जेकब को हरिकेनराना मूव दिया और फिर रिंग के बाहर उनपर मूनसॉल्ट लगाया। 

07:05 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज कोडी रोड्स के रूम में आर-ट्रुथ मौजूद थे। ट्रुथ अलग-अलग तरह की चीजें खा रहे थे और उन्होंने कोडी रोड्स को अपना फैसला लेने के बारे में सोचने के लिए कहा। 

06:57 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज जेकब फाटू और सोलो सिकोआ की मुलाकात हुई। जेकब ने बताया कि पिछले हफ्ते जो कुछ हुआ, वो एक गलती थी। सोलो ने बताया कि वो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप को अपने परिवार में लाना चाहते हैं और यह बताना चाहते हैं कि वो जेकब फाटू से कितना प्यार करते हैं। सोलो ने अपना स्पॉट जेकब को दे दिया। 

06:54 (IST)1 MAR 2025

टिफनी स्ट्रैटन ने पाइपर निवेन और चेल्सी ग्रीन पर डाइव लगाई। टिफनी दोबारा टॉप रोप पर गईं लेकिन अचानक नाया जैक्स और कैंडिस लेरे ने आकर ट्रिश और उनपर हमला कर दिया।

नतीजा: DQ से टिफनी स्ट्रैटन की जीत हुई 

नाया ने टिफनी को रिंग कॉर्नर में सेट किया। ट्रिश अब वापसी कर रही हैं और उन्होंने टिफनी के साथ मिलकर नाया को रिंग के बाहर किया। स्ट्रैटन ने कैंडिस पर ड्रॉपकिक लगाई। वो मूनसॉल्ट देना चाहती थीं लेकिन नाया ने अपनी पार्टनर को रिंग के बाहर खींचा। 

06:52 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs चेल्सी ग्रीन

चेल्सी ग्रीन डॉमिनेट कर रही हैं और उन्होंने टिफनी स्ट्रैटन को हेडलॉक में फंसाया। टिफनी ने ग्रीन को साइड स्लैम दिया और लगातार तीन क्लोथ्सलाइन लगाए। स्ट्रैटन ने रिंग कॉर्नर में चेल्सी को स्प्लैश दिया और स्पाइनबस्टर लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। ग्रीन को मोमेंटम मिला और उन्होंने अपना फिनिशर लगाने का मन बनाया लेकिन टिफनी ने काउंटर किया। उन्होंने ग्रीन पर ड्रॉपकिक लगाई और टॉप पर गईं। पाइपर निवेन ने ध्यान भटकाने का प्रयास किया लेकिन ट्रिश स्ट्रेटस ने उन्हें रोका। 

06:45 (IST)1 MAR 2025

चेल्सी ग्रीन: मुझे सम्मान मिलना चाहिए। मैं विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन हूं। मैं विमेंस यूएस चैंपियन बन गई हूं और मुझे अमेरिका के लोगों का नेतृत्व करना पसंद है। अमेरिका में लोग ज्यादा बेहतर हैं।

टिफनी स्ट्रैटन: मैं अमेरिका से हूं और आप मुझे रिप्रेजेंट नहीं करती हैं।

चेल्सी ग्रीन: मैं लूज़र को रिप्रेजेंट नहीं करती हूं। 

टिफनी स्ट्रैटन ने चेल्सी ग्रीन से मैच की मांग की और निक एल्डिस ने रेफरी भेजकर इसे ऑफिशियल कर दिया। 

06:43 (IST)1 MAR 2025

ट्रिश स्ट्रेटस: यह कौन सा टाइम है?

टिफनी स्ट्रैटन: यह टिफी और ट्रिशी टाइम है।

ट्रिश स्ट्रेटस: हम साथ में वर्कआउट कर रहे हैं और साथ में योग कर रहे हैं।

टिफनी स्ट्रैटन: आप सही कह रही हैं और इसी कारण से हम जीतने वाले हैं। 

चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन ने दखल दिया। 

06:40 (IST)1 MAR 2025

WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रेटस रिंग में आ गई हैं।

WWE SmackDown में ट्रिश स्ट्रेटस का सैगमेंट

ट्रिश स्ट्रेटस:
मैं लिलियन गार्सिया को इंट्रो के लिए धन्यवाद कहना चाहती हूं। यह कौन सा साल है? लिलियन अनाउंस कर रही हैं। द रॉक आ चुके हैं और अब मैं अपने होमटाउन टोरंटो में लड़ने वाली हूं। आपको पता है, मुझे रेसलिंग के बारे में क्या अच्छा लगता है? इससे जनरेशन पर फर्क पड़ता है। यह पहला मौका होगा, जब मेरे बच्चे मुझे लाइव लड़ते हुए देखेंगे। यह मेरी रेसलिंग की 25वीं सालगिरह होगी और मैं नए जनरेशन के स्टार्स के साथ काम करूंगी। मैं उस व्यक्ति के साथ टीम बनाकर खुश हूं, जो विमेंस डिवीजन में बवाल कर रही हैं। मेरी टैग टीम पार्टनर और विमेंस चैंपियन टिफनी स्ट्रैटन का स्वागत कीजिए। 

06:36 (IST)1 MAR 2025

बैकस्टेज कोडी रोड्स मौजूद थे और कुछ लोगों ने आकर बताया कि द रॉक ने रोड्स को उनका खुद का लॉकर रूम दे दिया है। 

06:33 (IST)1 MAR 2025

WWE SmackDown की शुरुआत हो गई है और पिछले हफ्ते द रॉक के सैगमेंट का वीडियो पैकेज दिखाया जा रहा है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications