WWE SmackDown Results (28 February 2025): WWE SmackDown का Elimination Chamber 2025 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिला। ब्लू ब्रांड में जेकब फाटू (Jacob Fatu) का चैंपियन बनने का सपना टूट गया। इसके साथ ही द रॉक (The Rock) ने टॉप स्टार को ट्रक गिफ्ट की। यही नहीं, मॉन्स्टर ब्रॉन स्ट्रोमैन को बड़े मुकाबले में धोखे से हार मिली। इन सब चीजों के अलावा भी शो में काफी कुछ देखने को मिला। आइए ज्यादा देर ना करते हुए इस हफ्ते WWE SmackDown के रिजल्ट्स पर एक नज़र डालते हैं।
- बैकस्टेज दो लोगों ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स को बताया कि द रॉक ने उन्हें खुद का लॉकर रूम दे दिया है।
WWE SmackDown की शुरूआत में ट्रिश स्ट्रेटस का सैगमेंट
- ट्रिश स्ट्रेटस ने Elimination Chamber 2025 इवेंट में मैच लड़ने को लेकर बात की और कहा कि उनके बच्चे पहली बार उन्हें कम्पीट करते हुए देखने वाले हैं। इसके साथ ही ट्रिश ने कहा कि उनके रेसलिंग इंडस्ट्री में 25 साल पूरे होने वाले हैं। जल्द ही, स्ट्रैटन ने अपनी टैग टीम पार्टनर टिफनी स्ट्रैटन को बुलाते हुए उनकी तारीफ की। टिफनी ने आकर बताया कि वो और ट्रिश स्ट्रेटस ट्रेनिंग, योगा जैसी चीजें साथ कर रही हैं और WWE Elimination Chamber में उनकी टीम की जीत होगी। विमेंस यूएस चैंपियन चेल्सी ग्रीन और पाइपर निवेन का सैगमेंट में दखल देखने को मिला। चेल्सी ने अपनी तारीफ की और कहा कि वो विमेंस यूएस चैंपियन के रूप में अमेरिका को रिप्रेजेंट कर रही हैं। ग्रीन ने अमेरिका के लोगों को बेहतर भी बताया। इसके बाद टिफनी स्ट्रैटन ने कहा कि चेल्सी ग्रीन उनका प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं और उन्हें मैच की चुनौती दे दी। चेल्सी यह मैच लड़ने को लेकर इच्छुक नहीं थीं लेकिन निक एल्डिस ने मुकाबला ऑफिशियल कर दिया।
WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन vs टिफनी स्ट्रैटन
- चेल्सी ग्रीन और टिफनी स्ट्रैटन के बीच सिंगल्स मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ बेहतरीन मूव्स का इस्तेमाल किया। वहीं, ट्रिश स्ट्रेटस मुकाबले में पाइपर निवेन को चेल्सी की मदद करने से रोकती हुई दिखाई दीं। हालांकि, इससे पहले मैच खत्म हो पाता, नाया जैक्स-कैंडिस लेरे ने आकर टिफनी और ट्रिश पर अटैक कर दिया। इस वजह से रेफरी ने मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर दिया। जल्द ही, स्ट्रैटन और स्ट्रेटस ने फाइट बैक करते हुए हील स्टार्स को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया।
विजेता: टिफनी स्ट्रैटन
- जेकब फाटू ने पिछले हफ्ते सोलो सिकोआ को सुपरकिक लगाने की चीज को एक्सीडेंट बताया। जल्द ही, सोलो ने यूएस चैंपियनशिप क्वालीफाइंग मैच का स्पॉट जेकब को दे दिया।
- कोडी रोड्स के रूम में टेबल पर कई तरह की खानें की चीजें सजी थी। आर-ट्रुथ उन खानों का आनंद लेते हुए दिखाई दिए और कोडी को द रॉक से मिले ऑफर के बारे में भी बात की।
WWE SmackDown में जेकब फाटू vs एंड्राडे (यूएस चैंपियनशिप कंटेडर्स क्वालीफाइंग मैच)
- जेकब फाटू और एंड्राडे के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। एंड्राडे ने इस मैच में जेकब को टक्कर देने की पूरी कोशिश की लेकिन यह जीत हासिल करने के लिए काफी नहीं था। अंत में, फाटू ने मैच पर पूरी तरह कंट्रोल बना लिया और उन्होंने एंड्राडे को हिप अटैक देने के बाद स्पाइक डीडीटी हिट करके उनकी हालत खराब कर दी। जल्द ही, नए ब्लडलाइन मेंबर ने पूर्व AEW सुपरस्टार को मूनसॉल्ट देकर पिन करते हुए यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच में जगह बना ली।
विजेता: जेकब फाटू
- बैकस्टेज स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के लिगाडो डेल फैंटासमा के साथ कंफ्रंटेशन के बाद उनका लोस गार्ज़ा के खिलाफ टैग टीम मैच बुक कर दिया गया।
- जब लोस गार्ज़ा के साथ टैग टीम मैच के लिए स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स एंट्री कर रहे थे तो DIY ने उनपर अटैक करके ब्रॉल की शुरूआत कर दी। लोस गार्ज़ा भी ब्रॉल करने लगे। जल्द ही, प्रिटी डेडली, मोटर सिटी मशीन गन्स ने आकर इस ब्रॉल को और भी खतरनाक बना दिया। वहीं, सिक्योरिटी गार्ड्स ब्रॉल को रोकने की कोशिश करती हुई दिखाई दीं।
- ड्रू मैकइंटायर ने बैकस्टेज कोडी रोड्स के साथ मुलाकात करके दावा किया कि कोडी ने काफी समय पहले ही अपनी आत्मा बेच दी थी।
WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर का सैगमेंट
- ड्रू मैकइंटायर ने प्रोमो देते हुए जॉन सीना पर जमकर तंज कसा और Elimination Chamber में सीना की हालत खराब करने की धमकी देकर इसे जीतने का दावा किया। जल्द ही, डेमियन प्रीस्ट का सैगमेंट में दखल देखने को मिला और ड्रू ने उन्हें भी Elimination Chamber को लेकर धमकी दी। इसके जवाब में डेमियन ने मैकइंटायर की सीएम पंक के प्रति सनक का जिक्र करते हुए कहा कि वो इसी वजह से स्कॉटिश वॉरियर को WrestleMania XL और Money in the Bank में पिन करने में कामयाब रहे थे। प्रीस्ट ने कहा कि वो Elimination Chamber में एक बार फिर ड्रू मैकइंटायर को पिन करना चाहेंगे। इसके बाद सैथ रॉलिंस ने भी सैगमेंट में दखल देते हुए Elimination Chamber मैच जीतने का दावा किया।
सीएम पंक भी वहां आ गए। उन्होंने सैथ और ड्रू के साथ राइवलरी का जिक्र करके कहा कि वो दोनों उनके प्रति कितनी जुनूनी हैं। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि उनका ध्यान WrestleMania को मेन इवेंट करने पर है। पंक ने दावा किया कि उन्होंने Hell in a Cell मैच में मैकइंटायर से उनकी आत्मा ले ली थी। जवाब में सैथ रॉलिंस ने कहा कि वो बेस्ट इन द वर्ल्ड को WrestleMania को मेन इवेंट नहीं करने देंगे। वहीं, स्कॉटिश वॉरियर ने दिग्गज को एक बार फिर चोटिल करने की धमकी दी। डेमियन प्रीस्ट ने कहा कि ड्रू मैकइंटायर Elimination Chamber खत्म होने के बाद शिकायत करने वाले हैं। इसके बाद लोगन पॉल ने जॉन सीना के थीम सॉन्ग के साथ एंट्री की। लोगन ने Elimination Chamber मैच में शामिल सुपरस्टार्स पर तंज कसा और साथ ही Raw में सीएम पंक को जड़े थप्पड़ का भी जिक्र किया। जब पंक ने पॉल का पीछा किया तो वो भाग खड़े हुए।
WWE SmackDown में एलए नाइट vs सैंटोस इस्कोबार (यूएस चैंपियनशिप कंटेडर्स क्वालीफाइंग मैच)
- एलए नाइट को इस हफ्ते यूएस चैंपियनशिप मैच में शिंस्के नाकामुरा का सामना करना था। हालांकि, एलए ने प्लान बदलने की वजह से क्वालीफाइंग मैच में सैंटोस इस्कोबार का सामना किया। सैंटोस ने इस मुकाबले को जीतने की पूरी कोशिश की लेकिन नाइट ने बेहतरीन परफॉर्मेंस देते हुए उन्हें मैच पर कंट्रोल बनाने नहीं दिया। अंत में इस्कोबार ने एलए को टॉप रोप मूव देना चाहा, हालांकि, मेगास्टार ने LDF लीडर को हवा में BFT देकर पिन करते हुए मैच जीत लिया।
विजेता: एलए नाइट
WWE SmackDown में सैमी ज़ेन का सैगमेंट
- सैमी ज़ेन ने प्रोमो देते हुए कहा कि केविन ओवेंस उनसे भागने और छुपने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने केविन को रिंग में बुलाया। जल्द ही, ओवेंस रोजर्स सेंटर से प्रोमो देते हुए दिखाई दिए। उन्होंने कहा कि वो बुरे इंसान नहीं हैं लेकिन सैमी ने कई लोगों को इस चीज का विश्वास दिला दिया है। इसके साथ ही प्राइजफाइटर ने ज़ेन को धमकी देते हुए कहा कि WWE Elimination Chamber में उनके साथ जो कुछ भी होगा वो इसे डिजर्व करते हैं। केविन ओवेंस ने दावा किया कि मुकाबले के बाद सैमी ज़ेन व्हीलचेयर में होंगे और वो उनके परिवार की मदद करने की जगह उन्हें कष्ट भोगते हुए देखेंगे। सैमी ने जवाबी हमला करते हुए कहा कि वो इस चीज को लेकर नवर्स हैं कि वो केविन से साथ जो कुछ भी करने वाले हैं, उनके परिवार वाले इस चीज के लिए उन्हें माफ नहीं करेंगे। अंत में ओवेंस ने ज़ेन से Elimination Chamber में मिलने की बात कही।
- द मिज़ ने बैकस्टेज कार्मेलो हेज के साथ मुलाकात के बाद कोडी रोड्स से बात की। मिज़ ने कोडी को द रॉक का ऑफर स्वीकार करने को कहा और बताया कि अगर वो ऑफर ठुकराते हैं तो इसे कोई दूसरा स्वीकार कर लेगा।
WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs कार्मेलो हेज (यूएस चैंपियनशिप कंटेडर्स क्वालीफाइंग मैच)
- ब्रॉन स्ट्रोमैन मुकाबले में कार्मेलो हेज की हालत खराब करते हुए दिखाई दिए। हालांकि, इसके बाद टामा टोंगा ने आकर रेफरी का ध्यान भटकाया और सोलो सिकोआ ने ब्रॉन पर स्टील चेयर से अटैक किया। इस वजह से स्ट्रोमैन ने नए ब्लडलाइन मेंबर्स को सबक सिखाने का फैसला किया। अंत में कार्मेलो ने चतुराई दिखाते हुए स्टील चेयर को मैट पर पटकने के बाद इसे स्ट्रोमैन की हाथ में दे दिया। इससे रेफरी को लगा कि मॉन्स्टर अमंग मैन ने स्टील चेयर से हेज पर अटैक किया है और उन्होंने पूर्व NXT चैंपियन को DQ के जरिए विजेता घोषित कर दिया।
विजेता: कार्मेलो हेज
- बियांका ब्लेयर, बेली और नेओमी का बैकस्टेज सैगमेंट देखने को मिला। इस दौरान इन तीनों ने लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ के जेड कार्गिल का हमलावर होने को लेकर बात की।
WWE SmackDown में नेओमी, बेली और बियांका ब्लेयर vs लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़
- नेओमी, बेली और बियांका ब्लेयर का सिक्स-विमेंस टैग टीम मैच में लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़ से सामना हुआ। इस मुकाबले में इन दोनों टीमों ने जीत हासिल करने की पूरी कोशिश की। इसके साथ ही इन दोनों टीमों के बीच ब्रॉल भी देखने को मिला। इस मुकाबले के अंतिम पलों में बेली और रॉक्सेन परेज़ रिंग में मौजूद थीं जबकि बाकी सुपरस्टार्स की रिंगसाइड पर एक-दूसरे से फाइट करने की वजह से हालत खराब हो गई। रॉक्सेन, रोल मॉडल को पॉप रॉक्स देकर पिन करते हुए अपनी टीम को जीत दिलाने में कामयाब रहीं। मुकाबले के बाद एलेक्सा ब्लिस ने आकर परेज़ को एबीगेल डीडीटी हिट करके धराशाई कर दिया।
विजेता: लिव मॉर्गन, राकेल रॉड्रिगेज़ और रॉक्सेन परेज़
- शार्लेट फ्लेयर ने टिफनी स्ट्रैटन के ट्रिश स्ट्रेटस के साथ टीम बनाने का जिक्र करके दावा किया कि WrestleMania में उनके सामने इससे बड़ी समस्या आने वाली है।
- शिंस्के नाकामुरा ने WWE यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर को हराने का दावा किया।
WWE SmackDown में जेकब फाटू vs कार्मेलो हेज vs एलए नाइट (यूएस चैंपियनशिप नंबर वन कंटेंडर्स मैच)
- जेकब फाटू, कार्मेलो हेज और एलए नाइट के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच देखने को मिला। इस मुकाबले में इन तीनों सुपरस्टार्स के बीच खतरनाक फाइट हुई। खासकर जेकब फाटू बवाल मचाते हुए दिखाई दिए और ऐसा लगा कि वो मैच जीत सकते हैं। अंत में जेकब, कार्मेलो को डीडीटी और मूनसॉल्ट देकर मैच जीतने के करीब पहुंच गए। हालांकि, एलए नाइट ने फाटू को रिंग के बाहर खींचने के बाद खुद हेज को पिन करते हुए शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ यूएस चैंपियनशिप मैच में जगह बना ली।
विजेता: एलए नाइट
- सीएम पंक ने बैकस्टेज कोडी रोड्स को द रॉक का ऑफर रिजेक्ट करने को कहा। इसके साथ ही पंक ने कहा कि जब वो युवा थे तो इस ऑफर को स्वीकार कर लेते। सीएम ने यह भी दावा किया कि वो Elimination Chamber जीतकर WWE WrestleMania में कोडी से भिड़ेंगे।
WWE SmackDown के मेन इवेंट में कोडी रोड्स का इन-रिंग इंटरव्यू
- माइकल कोल ने कोडी रोड्स का इंटरव्यू लिया। इस दौरान माइकल ने कोडी को बताया कि उन्हें द रॉक का ऑफर स्वीकार करने पर कितना फायदा हो सकता है। कोल ने बताया कि ऑफर स्वीकार करने के बाद रोड्स अपनी मर्जी से टाइटल डिफेंड करने के लिए प्रतिद्वंदी और जगह चुन सकते हैं। माइकल कोल ने बताया कि अमेरिकन नाईटमेयर को बोर्ड का भी हिस्सा बनाया जा सकता है। जल्द ही, द रॉक की तरफ से कोडी रोड्स के लिए एक ट्रक गिफ्ट के रूप में आया। इसके बाद द रॉक बिग स्क्रीन पर नज़र आए जहां वो एयरपोर्ट में प्लेन के पास मौजूद थे। रॉक ने इस दौरान कोडी रोड्स को उनका ऑफर स्वीकार करने के लिए मनाने की कोशिश करते हुए उन्हें कई तरह का लालच दिया। इसके साथ ही एक बेल्ट दिखाई जिसपर कोडी के पिता डस्टी रोड्स के निधन की तारीख लिखी थी।