Jacob Fatu Suffered Huge Loss: WWE SmackDown का एपिसोड इस हफ्ते शानदार रहा। शो में कई मुकाबले देखने को मिले। Elimination Chamber 2025 से पहले ये ब्लू ब्रांंड का अंतिम एपिसोड था। खूंखार रेसलर जेकब फाटू (Jacob Fatu) को एक बार फिर बड़े मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। पिछला एक महीना उनके लिए बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। लगातार मिल रही हार से उनका हाल बेहाल हो गया है।
SmackDown में यूएस टाइटल नंबर 1 कंटेंडर मैच में जगह हासिल करने के लिए कुछ मुकाबले हुए। पहले मुकाबले में जेकब फाटू ने एंड्राडे को हराया। दूसरे मुकाबले में एलए नाइट ने सैंटोस इस्कोबार को मात दी। तीसरे मैच में कार्मेलो हेज ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ विजय प्राप्त की। इसके बाद शो में ही फाटू, नाइट और हेज के बीच यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच हुआ। तीनों स्टार्स ने जबरदस्त प्रदर्शन कर फैंस का दिल जीता।
मुकाबले से पहले फाटू ने अपनी जीत का दावा किया था। फैंस ने भी उन्हें लेकर बड़ी उम्मीद लगाई थी। एलए नाइट ने मैच में काफी अच्छा काम कर अपनी चतुराई दिखाई। मैच के अंत में जेकब ने हेज को डीडीटी लगाकर शानदार मूनसॉल्ट लगाया। इसके बाद लगा कि उन्हें सफलता मिल जाएगी लेकिन नाइट ने उन्हें रिंग के बार खींच दिया। मेगास्टार ने तुरंत रिंग में आकर कार्मेलो को पिन किया और बाजी मार ली। फाटू का यूएस चैंपियन बनने का सपना इस बार टूट गया है।
WWE SmackDown में जेकब फाटू की लगातार चौथी हार
जेकब फाटू की स्थिति SmackDown में इस समय कुछ खास नहीं चल रही है। 7 फरवरी को हुए शो में कोडी रोड्स-जे उसो ने जेकब फाटू-टामा टोंगा को हराया था। इसके बाद 14 फरवरी को Elimination Chamber क्वालीफाइंग मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। पिछले हफ्ते डेमियन प्रीस्ट-ब्रॉन स्ट्रोमैन ने फाटू-सोलो सिकोआ को हराया। इस हफ्ते अब कार्मेलो हेज और एलए नाइट के खिलाफ उन्हें हार का सामना करना पड़ा। अच्छी बात ये है कि इनमें से किसी भी मुकाबले में फाटू पिन नहीं हुए। ऐसा होता तो फिर उनकी हालत और ज्यादा खराब हो जाती। खैर अब देखना होगा जेकब का WWE में अगला कदम क्या होगा।