Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE SmackDown
  • WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 7 मार्च 2025: मेगास्टार बना चैंपियन, John Cena की उड़ाई गई धज्जियां; मॉन्स्टर ने जेकब फाटू की हालत की खराब

WWE SmackDown रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 7 मार्च 2025: मेगास्टार बना चैंपियन, John Cena की उड़ाई गई धज्जियां; मॉन्स्टर ने जेकब फाटू की हालत की खराब

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedMar 08, 2025 10:13 IST

WWE SmackDown में जॉन सीना को मिली धमकी, मेगास्टार ने दिग्गज की बादशाहत का किया अंत

topic-thumbnail

10:13 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे।

09:44 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown हाइलाइट्स

- रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो कट करके जॉन सीना के हील टर्न पर बात की। उन्होंने केविन ओवेंस को धमकी देकर उनकी हालत खराब करने का दावा किया। 
- टिफनी स्ट्रैटन ने पाइपर निवेन को हराया। शार्लेट फ्लेयर ने मैच के बाद आकर टिफनी पर हमला किया। 
- प्रिटी डेडली ने मोटर सिटी मशीन गन्स और लोस गार्ज़ा को WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच में हराया। 
- नेओमी ने खुलासा किया कि वो ही जेड कार्गिल की मिस्ट्री अटैकर थीं। जेड ने आकर नेओमी पर बुरी तरह अटैक किया। 
- ब्रॉन स्ट्रोमैन और सोलो सिकोआ का मैच DQ से खत्म हुआ। जेकब फाटू और ब्रॉन का ब्रॉल हुआ। स्ट्रोमैन ने फाटू को टेबल पर चोकस्लैम दिया। 
- चेल्सी ग्रीन ने एल्बा फायर की मदद से मीचीन को स्ट्रीट फाइट मैच में हराया और विमेंस यूएस चैंपियनशिप को रिटेन किया। 
- कोडी रोड्स ने जॉन सीना के हील टर्न के बारे में बात की और उन्हें धमकी दी। 
- ड्रू मैकइंटायर ने जिमी उसो को हराया। डेमियन प्रीस्ट ने मैच के बाद मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला किया। 
- एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा को हराया और नए यूएस चैंपियन बन गए। 

09:32 (IST)8 MAR 2025

शिंस्के स्टील चेयर लेकर आए लेकिन एलए नाइट ने उन्हें रोका। मेगास्टार ने उनपर स्टील चेयर से हमला करने की कोशिश की लेकिन रेफरी ने उन्हें रोक दिया। नाकामुरा ने स्पिनिंग बैक एल्बो लगाया। वो रिंग में स्टील चेयर लेकर आए लेकिन ऑफिशियल ने चेयर उनसे छीन ली। गलती से नाकामुरा ने रेफरी पर मिस्ट फेंक दिया। नाइट ने रोलअप से पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। नाकामुरा ने स्कॉर्पियो राइजिंग मूव लगाया। वो चेयर से वार करने गए लेकिन एलए नाइट ने उन्हें रोका। मेगास्टार ने चेयर पर नाकामुरा को BFT दिया और पिन किया। दूसरे रेफरी दौड़कर आए और उन्होंने काउंट किया।

नतीजा: एलए नाइट ने जीत के साथ यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप हासिल की

एलए नाइट ने शानदार अंदाज में जीत को सेलिब्रेट किया। 

09:28 (IST)8 MAR 2025

एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा को स्लैम दिया और एल्बो ड्रॉप लगाकर पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। नाकामुरा ने एलए नाइट को बॉक्स जम्प सुपलेक्स लगाने से रोका। नाकामुरा ने मिड रोप से मेगास्टार को बैक सुपलेक्स दिया और पिन करने गए लेकिन सफलता नहीं मिली। चैंपियन किंशासा लगाने की तैयारी में थे लेकिन एलए नाइट ने उन्हें क्लोथ्सलाइन दिया। नाकामुरा टॉप रोप पर गए और नाइट ने आखिर बॉक्स जम्प सुपलेक्स लगाया। मेगास्टार ने मिड रोप से एल्बो ड्रॉप लगाया। नाइट BFT देने गए लेकिन शिंस्के ने काउंटर किया। 

09:21 (IST)8 MAR 2025

एलए नाइट की रिंग में एंट्री हो गई है और अब शिंस्के नाकामुरा भी आ चुके हैं।

WWE SmackDown में शिंस्के नाकामुरा vs एलए नाइट (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)

मैच शुरू होते ही एलए नाइट ने शिंस्के नाकामुरा पर पंच लगाए। नाकामुरा रिंग के बाहर हो गए और नाइट ने उनका पीछा किया। शिंस्के ने मेगास्टार पर किक लगाई और स्ट्राइक्स द्वारा दबदबा बनाया। चैंपियन ने एलए नाइट पर स्लाइडिंग जर्मन लगाया। नाइट ने वापसी की और क्लोथ्सलाइन देकर नाकामुरा को रिंग के बाहर किया। मेगास्टार ने विरोधी पर स्लाइडिंग ड्रॉपकिक लगाई।  

09:11 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown के अगले हफ्ते से जुड़े बड़े ऐलान

- DIY vs स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स (WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच)
- रैंडी ऑर्टन vs कार्मेलो हेज 
- शार्लेट फ्लेयर vs बी-फैब 
- मिज़ टीवी पर WWE चैंपियन कोडी रोड्स नज़र आएंगे। 

09:10 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज सैगमेंट में DIY ने खुद को दुनिया की बेस्ट टैग टीम बताया और अगले हफ्ते स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को हराने का दावा किया। 

09:07 (IST)8 MAR 2025

शिंस्के नाकामुरा ने वीडियो पैकेज में बताया कि एलए नाइट से चैंपियनशिप दूर जा चुकी है और अब उन्हें यह वापस नहीं मिलेगी। 

09:02 (IST)8 MAR 2025

जिमी उसो ने ड्रू मैकइंटायर पर समोअन ड्रॉप लगाया और पिन करने गए लेकिन किकआउट देखने को मिला। मैकइंटायर ने वापसी की लेकिन जिमी ने उनपर सुपरकिक लगाई। इसपर भी स्कॉटिश स्टार ने हार नहीं मानी। ड्रू मैकइंटायर ने जिमी के मूव को काउंटर करके क्लेमोर किक दी और पिन किया।

नतीजा: ड्रू मैकइंटायर की जीत हुई 

ड्रू मैकइंटायर जीत के बाद रिंग के बाहर हो गए। वो दोबारा रिंग में जिमी पर हमले के इरादे से जाने लगे। डेमियन प्रीस्ट ने आकर ड्रू पर हमला किया और उनपर लगातार पंच लगाए। ऑफिशियल्स उन्हें रोक रहे हैं और प्रीस्ट ने इसके बावजूद ड्रू को सुपरकिक दी। आखिर मामले को शांत किया गया। 

08:54 (IST)8 MAR 2025

ड्रू मैकइंटायर रिंग में आ गए है और अब जिमी उसो आ रहे हैं। उन्होंने आते ही ड्रू मैकइंटायर पर थप्पड़ जड़ दिया। मैच शुरू हुआ। 

WWE SmackDown में ड्रू मैकइंटायर vs जिमी उसो

जिमी उसो ने ड्रू मैकइंटायर पर वार करके उन्हें रिंग के बाहर किया। उसो डाइव लगाने गए लेकिन ड्रू मैकइंटायर पर फोरआर्म से हमला करके वापसी की। मैकइंटायर ने जिमी पर चॉप लगाया। उसो ने स्कॉटिश वॉरियर को अनाउंसर्स टेबल पर दे मारा और सुपरकिक लगाई। जिमी, मैकइंटायर के ऊपर कूद गए और दोनों अनाउसंर्स टेबल पर गिर गए। 

08:48 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज द मिज़ ने निक एल्डिस को कहा कि वो कोडी रोड्स को अपने शो पर लाना चाहते हैं। कार्मेलो हेज ने बताया कि अगर द रॉक उन्हें ऑफर देते, तो वो जरूर स्वीकार करते। रैंडी ऑर्टन वहां आए और एल्डिस ने बताया कि वाइपर को एक विरोधी चाहिए होगा। इसी के चलते उन्होंने कहा कि अगले हफ्ते SmackDown में रैंडी ऑर्टन vs कार्मेलो हेज मैच होगा। 

08:46 (IST)8 MAR 2025

कोडी रोड्स: मैं अगर अपने दोस्त जॉन सीना के हिसाब से सोचूं, तो उन्हें यह सही लगेगा। यह किसी भी तरह से सही नहीं है। मैं अभी पूरी दुनिया से बात कर रहा हूं। अभी जो लोग यहां पर हैं, मैं आपको बता दूं कि इस जगह पर मेरे पिता परफॉर्म करते थे। इसी जगह पर मेरे सामने एक लैडर थी और मैं उसपर था। उस समय आप मुझे चीयर कर रहे थे। पिछले साल यहां पर ही WrestleMania में जो स्टोरी 1970 के दशक से चल रही थी, उसके लिए आपने मुझे चीयर किया। हम WrestleMania XL के बारे में बात कर रहे हैं। आप वीडियो में वापस जाकर देख सकते हैं, जब वो रिंग में मौजूद थे। उन्होंने मुझे कहा था कि चीजें हर दिन मुश्किल होती जाएंगी। मैं अभी यह चैंपियनशिप होल्ड रहा हूं और मुझे मुश्किल नहीं हो रही है। मुझे 300 से ज्यादा दिन हो गए। आपको लगा था कि कोई आपकी जगह नहीं लेगा लेकिन मैंने ऐसा कर दिया। WrestleMania में आपको अगर यह चाहिए, तो आकर ले जाइए। 

08:41 (IST)8 MAR 2025

अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स रिंग में आ गए हैं।

WWE SmackDown में कोडी रोड्स का सैगमेंट

कोडी रोड्स: WWE इतिहास का सबसे ज्यादा देखा गया पल हाल ही में हुआ। मेरे चेहरे पर खून था। मेरी बेटी ने मुझसे पूछा कि आपके चेहरे पर घाव कैसे है? मैं उन्हें क्या ही बोलता। मैंने उन्हें बताया कि मैं एक दीवार से टकरा गया। यह दीवार असल में द रॉक, उनके साथी ट्रैविस स्कॉट और मेरे WrestleMania विरोधी जॉन सीना थे। मैंने पिछले दो साल में लगातार काम किया और जॉन सीना के बारे में लगातार बात की। मैंने उनकी तारीफ की। वो मेरे आइडियल थे और कभी हार नहीं मानते थे। मुझे अब यह कहना होगा कि उन्होंने हार मान ली। मुझे माफ कीजिएगा, अगर मेरी भाषा सही नहीं हो। मैं शांत रहने की कोशिश कर रहा हूं। आपने ऐसा क्यों किया?

08:29 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज सैंटोस इस्कोबार, लोस गार्ज़ा की हार से बेहद गुस्सा थे। सैंटोस और एंजल चले गए। एंड्राडे ने आकर बेर्टो को बताया कि वो इस तरह का बर्ताव डिजर्व नहीं करते हैं। वो इससे बेहतर के हकदार हैं। 

08:29 (IST)8 MAR 2025

चेल्सी ग्रीन को पाइपर निवेन की मदद मिल रही है। ग्रीन ने मीचीन पर कोस्ट टू कोस्ट लगाया। यह मूव एकदम जबरदस्त था। बी-फैब ने एंट्री की और वो केंडो स्टिक से पाइपर पर हमला कर रही हैं। वो ऐसा करके निवेन को बैकस्टेज ले गईं। रिंग में ग्रीन अकेली पड़ गई हैं। मीचीन ने ग्रीन पर लॉन्ग बैक अटैक लगाया। ग्रीन ने टेबल पर मीचीन को फेसफर्स्ट दिया। मीचीन ने वापसी करके चेल्सी को ईट डिफिट दिया और टेबल पर सेंटन मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन अचानक एक हुडी में मौजूद स्टार ने आकर चेल्सी ग्रीन को रिंग के बाहर खींचा। उन्होंने मीचीन पर किक लगाई। पता चला कि असल में यह एल्बा फायर हैं। फायर ने चेयर पर मीचीन को कनेडियन डिस्ट्रॉयर दिया। उन्होंने चेल्सी को उठाकर मीचीन पर रखा। इसी के चलते ग्रीन ने विरोधी को पिन किया।

नतीजा: चेल्सी ग्रीन ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

एल्बा फायर अब चेल्सी ग्रीन के साथ जुड़ चुकी हैं। 

08:18 (IST)8 MAR 2025

चेल्सी ग्रीन रिंग में आ गई हैं और मीचीन की एंट्री हो रही है। मीचीन कुछ हथियार लेकर आ रही हैं। चेल्सी ग्रीन रिंग के बाहर गईं और मीचीन से उनका ब्रॉल हो रहा है। मीचीन ने ग्रीन को बैरिकेड में दे मारा और फिर स्टील प्लेट से ग्रीन पर अटैक किया। मीचीन ने केंडो स्टिक, गार्बेज कैन, स्टील चेन और क्रोबार रिंग में फेंके। मीचीन रिंग में आ गई हैं और मैच ऑफिशियल तौर पर शुरू हुआ। 

WWE SmackDown में चेल्सी ग्रीन vs मीचीन (विमेंस यूएस चैंपियनशिप के लिए स्ट्रीट फाइट मैच)

मीचीन ने चेल्सी को स्टील चेयर पर पटक दिया। चेल्सी ग्रीन ने ट्रैश कैन से मीचीन पर अटैक किया। मीचीन के मूव के चलते ग्रीन रिंग के बाहर हो गईं। पूर्व OC मेंबर ने चैंपियन की फिंगर्स को निशाना बनाया। मीचीन ने टेबल बाहर निकाली। ग्रीन ने इतनी देर में मीचीन पर बैकब्रेकर लगा दिया। 

08:10 (IST)8 MAR 2025

पाइपर निवेन की बैकस्टेज हालत काफी खराब है। इसके बावजूद चेल्सी ग्रीन उन्हें अपने साथ मदद के लिए लेकर जा रही हैं। ज़ेलिना वेगा ने आकर बताया कि भले ही चेल्सी या मीचीन कोई भी विमेंस यूएस चैंपियन हो, वो टाइटल पर अब फोकस करेंगी। 

08:09 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज एलए नाइट ने इंटरव्यू में बताया कि वो दोबारा यूएस चैंपियन बनने वाले हैं। 

08:06 (IST)8 MAR 2025

टामा टोंगा ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला किया। स्ट्रोमैन ने वापसी की और अब वो टोंगा की हालत खराब कर रहे हैं। जेकब फाटू ने एंट्री की और ब्रॉन स्ट्रोमैन से उनका स्टेयरडाउन हो रहा है। रिंग में फाटू और स्ट्रोमैन के बीच ब्रॉल हो रहा है। जेकब ने स्ट्रोमैन को सुपरकिक देकर रिंग के बाहर किया। वो डाइव लगाने गए लेकिन ब्रॉन ने उन्हें रोका। स्ट्रोमैन ने अनाउसंर्स टेबल पर जेकब को पटक दिया। जेकब ने वापसी की और ब्रॉन पर डाइव लगा दी। फाटू ने ब्रॉन को फैंस के बीच भेजा। वो लड़ते हुए प्रोडक्शन एरिया में आ गए। इसी बीच वो एक बॉक्स पर चढ़ गए। जेकब, ब्रॉन को पटकना चाहते थे। ब्रॉन ने जेकब को टेबल पर चोकस्लैम दिया। फाटू काफी जल्दी खड़े हो गए और सिक्योरिटी उन्हें शांत करने की कोशिश कर रही है। 

इसी के साथ सैगमेंट खत्म हुआ। 

08:02 (IST)8 MAR 2025

सोलो सिकोआ ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर समोअन ड्रॉप लगाया और रिंग कॉर्नर में रनिंग हिप अटैक दिया। वो दोबारा यह मूव लगाने गए लेकिन बिग बूट का शिकार हो गए। ब्रॉन ने पूर्व ट्राइबल चीफ पर क्रॉसबॉडी लगाया और फिर चेस्ट पर जबरदस्त अटैक किया। स्ट्रोमैन ने सिकोआ को रिंगसाइड पर बुलेट ट्रेन अटैक मूव दिया। वो उन्हें रिंग में लेकर आए और रिंग कॉर्नर स्प्लैश दिया। सोलो ने किक लगाई। वो समोअन स्पाइक देने गए लेकिन ब्रॉन ने उनपर स्लैम लगाया। वो पिन करने गए लेकिन अचानक टामा टोंगा ने आकर मॉन्स्टर पर हमला कर दिया। रेफरी ने मैच DQ से खत्म किया।

नतीजा: ब्रॉन स्ट्रोमैन को DQ से जीत मिली 

07:55 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs सोलो सिकोआ

सोलो सिकोआ ने ब्रॉन स्ट्रोमैन पर हमला करने की कोशिश की लेकिन उन्हें कोई असर नहीं हो रहा है। ब्रॉन ने सोलो सिकोआ पर वार किया और क्लोथ्सलाइन देकर उन्हें रिंग के बाहर किया। ब्रॉन ने बुलेट ट्रेन अटैक लगाने की कोशिश की लेकिन सोलो ने उन्हें स्टील स्टेप्स में धकेल दिया। सोलो ने बैरिकेड पर मॉन्स्टर अमंग मैन को हिप अटैक दिया। 

07:53 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज शार्लेट फ्लेयर का इंटरव्यू चल रहा था और बी-फैब ने दखल दिया। फैब ने बताया कि विमेंस स्टार्स फ्लेयर की तरह नहीं बनना चाहती हैं, बल्कि अपनी लिगेसी बनाना चाहती हैं। फ्लेयर ने बी-फैब को अगले हफ्ते मैच के लिए चैलेंज किया। 

07:50 (IST)8 MAR 2025

एक सैगमेंट दिखाया गया, जहां कोडी रोड्स ने DDP और लेक्स लुगर के ट्रेनिंग सेशन के बीच एंट्री की। इसी बीच रोड्स ने बताया कि लेक्स को 2025 के Hall of Fame में शामिल किया जाएगा। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाया और खास पल शेयर किया। 

07:48 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज ड्रू मैकइंटायर का इंटरव्यू हुआ। मैकइंटायर ने कहा कि वो जॉन सीना की हालत खराब कर देते लेकिन Elimination Chamber में डेमियन प्रीस्ट ने उन्हें एलिमिनेट कर दिया। स्कॉटिश स्टार ने बताया कि उनके पास अब WrestleMania के लिए कोई दिशा नहीं है। 

07:41 (IST)8 MAR 2025

बियांका ब्लेयर: यह सब बंद कीजिए। मुझे हां या ना में जवाब दीजिए, वरना मैं अभी यहां से जाने वाली हूं।

नेओमी: हां, मैंने ही हमला किया था। मैंने यह आपके लिए किया। मैंने यह हमारे लिए किया। 

बियांका ब्लेयर: आप मुझे इतने समय से झूठ बोल रही थीं? मुझे बुरा इसलिए लग रहा है कि मैं आपको पसंद करती थीं। हमारे बीच जो कुछ भी था, वो खत्म हो गया है।

बियांका ब्लेयर बैकस्टेज जाने लगीं।

नेओमी: ऐसा मत कीजिए। मुझसे बात कीजिए। मुझे माफ कर दीजिए। मैंने सिर्फ आपके लिए ऐसा किया। मुझे छोड़कर मत जाइए। जब मैं आगे आती हूं, तो आप मेरे खिलाफ हो जाते हैं। आपको मेरी परवाह नहीं है। 

बड़ी स्क्रीन पर जेड कार्गिल नज़र आईं और वो रिंग की ओर बढ़ रही हैं। नेओमी भागने लगीं और जेड ने उन्हें रोका। कार्गिल ने उन्हें अनाउसंर्स टेबल पर और रिंग पोस्ट में दे मारा। जेड ने नेओमी पर जेडेड लगाया। 

07:36 (IST)8 MAR 2025

बियांका ब्लेयर: नेओमी, यह सब क्या चल रहा है?

नेओमी: यह जैसा दिख रहा है, वैसा नहीं है। जब जेड कार्गिल लड़ नहीं पा रही थीं, तो कौन आपके साथ आकर खड़ा हुआ?

बियांका ब्लेयर: क्या आपने जेड कार्गिल पर हमला किया?

नेओमी: यह सभी चीजें ध्यान भटका रही हैं। हमें विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप वापस लेने की कोशिश करनी चाहिए।

बियांका ब्लेयर: आप अभी अन्य चीजों के बारे में बात कर रही हैं। मैं जेड कार्गिल के बारे में जानना चाहती हूं।

नेओमी: जेड कार्गिल के बारे में ही बात हो रही है। मुझे ऐसा लगता है कि वो पीठ पीछे आपका फायदा उठा रही हैं। मैं ऐसा नहीं चाहती हूं। आपने जेड के साथ टीम बनाई और मुझे अच्छा महसूस नहीं हुआ। 

दोनों के आंसू छलक रहे हैं और वो बहस कर रही हैं। 

07:33 (IST)8 MAR 2025

बियांका ब्लेयर का थीम सॉन्ग बजा और वो रिंग में आ गई हैं।

WWE SmackDown में बियांका ब्लेयर का सैगमेंट

बियांका ब्लेयर: मुझे ऐसा महसूस होना चाहिए कि मैं Elimination Chamber में जीत के बाद दुनिया के टॉप पर हूं। मुझे WrestleMania पर फोकस करना चाहिए। इन सभी चीजों के बावजूद मेरा ध्यान दूसरी चीजों पर है। मैंने और जेड कार्गिल ने मिलकर टैग टीम चैंपियनशिप जीती। जेड के चोटिल होने के बाद नेओमी आगे आईं। हमने साथ में काम किया और वो मेरी अच्छी दोस्त बन गईं। मुझे नहीं लगता कि उन्होंने जेड कार्गिल पर हमला किया होगा। मैं बहुत कन्फ्यूज हूं। मुझे नेओमी या जेड, कोई जवाब नहीं दे रही हैं। नेओमी, आप बैकस्टेज हैं और कृपया बाहर आइए, मुझे बात करनी है। 

नेओमी ने एंट्री की। 

07:24 (IST)8 MAR 2025

एलेक्स शैली ने एल्टन प्रिंस पर किक लगाई और क्रिस सैबिन को टैग दिया। सैबिन ने प्रिंस पर टॉप रोप मूव लगाया। बेर्टो से प्रिंस ने टैग ले लिया लेकिन सैबिन ने उनपर टॉप रोप मूव लगाया। प्रिटी डेडली के एल्टन ने बेर्टो से टैग लिया। उन्होंने बेर्टो पर अटैक किया। रिंग में सभी स्टार्स अपने-अपने मूव्स लगाकर विरोधियों को धराशाई कर रहे हैं। MCMG ने लोस गार्ज़ा और प्रिटी डेडली को रिंग के बाहर किया। सैबिन ने दोनों टीमों पर डाइव लगा दी। रिंग में MCMG ने प्रिंस पर अपना फिनिशर लगाने का मन बनाया। किट विल्सन ने एलेक्स शैली को टॉप रोप से धक्का देकर रिंगसाइड पर भेजा। प्रिंस ने फायदा उठाकर सैबिन को रोलअप से पिन किया।

नतीजा: प्रिटी डेडली जीत के साथ WWE टैग टीम चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर बन गए 

07:17 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown में प्रिटी डेडली vs मोटर सिटी मशीन गन्स vs लोस गार्ज़ा (WWE टैग टीम चैंपियनशिप नंबर 1 कंटेंडर्स मैच) 

प्रिटी डेडली के किट विल्सन और MCMG के क्रिस सैबिन मैच शुरू कर रहे हैं। सैबिन से लोस गार्ज़ा के एंजल ने टैग लिया लेकिन वो विल्सन की ड्रॉपकिक का शिकार हो गए। दूसरी ओर एंजल से सैबिन, वहीं विल्सन से बेर्टो ने टैग ले लिया। कोई भी टीम खुश नहीं है और उनके बीच ब्रॉल हो रहा है। एंजल और बेर्टो ने दोनों टीमों को रिंग के बाहर किया और उनपर मूनसॉल्ट लगाया। 

07:10 (IST)8 MAR 2025

बैकस्टेज निक एल्डिस ने SmackDown के टैग टीम डिवीजन में चल रही दिक्कतों के बारे में समझाया और बताया कि हर एक टीम को दूसरी टीम से दिक्कत है। इसी बीच निक ने ऐलान किया कि अगले हफ्ते DIY और स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स के बीच WWE टैग टीम चैंपियनशिप मैच होगा। इस SmackDown में मोटर सिटी मशीन गन्स vs लोस गार्ज़ा vs प्रिटी डेडली होगा, विजेता टैग टीम टाइटल मैच पाने के अगले कंटेंडर बनेंगे। 

07:06 (IST)8 MAR 2025

टिफनी स्ट्रैटन ने पाइपर निवेन पर शोल्डर टैकल लगाया और रिंग कॉर्नर स्प्लैश दिया। WWE विमेंस चैंपियन ने ड्रॉपकिक दी और पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। स्ट्रैटन ने टॉप रोप से निवेन पर स्वॉन्टन बॉम्ब लगाया। निवेन ने साइड स्लैम लगाकर वापसी की और पिन करने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। पाइपर अपना मिड रोप स्प्लैश लगाने गईं। टिफनी ने आखिरी समय पर खुद को बचाया और प्रिटिएस्ट मूनसॉल्ट लगाकर पिन किया।

नतीजा: टिफनी स्ट्रैटन की जीत हुई 

टिफनी स्ट्रैटन अपनी जीत सेलिब्रेट कर रही थीं, तभी शार्लेट फ्लेयर ने आकर उनके पैर पर अटैक किया। द क्वीन ने चैंपियन पर फिगर 8 लेग लॉक लगाया। रेफरी ने आकर उन्हें रोका। 

06:58 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown में टिफनी स्ट्रैटन vs पाइपर निवेन

पाइपर निवेन ने टिफनी स्ट्रैटन के होल्ड से खुद को बचाया और शोल्डर टैकल लगाया। स्ट्रैटन ने ड्रॉपकिक लगाकर वापसी की और स्प्रिंगबोर्ड सेंटन लगाया। वो रिंग कॉर्नर स्प्लैश लगाने गईं लेकिन पाइपर निवेन ने उन्हें रिंग के बाहर किया और एप्रन से उनपर डाइव लगा दी। 

06:50 (IST)8 MAR 2025

एक बैकस्टेज सैगमेंट दिखाया गया, जहां निक एल्डिस के सामने टिफनी स्ट्रैटन और चेल्सी ग्रीन की बहस हुई। इसी बीच स्ट्रैटन ने चेल्सी की साथी पाइपर निवेन को मैच के लिए चैलेंज किया। निक ने इसे ऑफिशियल कर दिया। 

06:49 (IST)8 MAR 2025

रैंडी ऑर्टन: केविन ओवेंस ने मुझे भी एक बैन किया गया मूव पाइलड्राइवर लगाया। मैं जब से आया हूं, यह मूव बैन है। इसका कारण यह है कि मैंने अपने दोस्त को बचाने का प्रयास किया। केविन ने दो बार WrestleMania मेन इवेंट किया और इसमें से एक बार वो स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन के खिलाफ नज़र आए थे। केविन को किस बात की जलन है? वो कभी संतुष्ट नहीं होते हैं। डेढ़ साल पहले डॉक्टर्स ने मुझे रिंग में आने से मना कर दिया था। लोगों ने कहा था कि फैंस के प्यार के कारण आपको कदम नहीं उठाना चाहिए। मैं Elimination Chamber में आया और केविन को RKO दिया। उस समय मैं कुछ करना चाहता था, जो मुझे एक दशक से महसूस नहीं हुआ। मुझे महसूस हुआ कि ओवेंस को जबरदस्त किक लगानी चाहिए, जिससे उन्हें अपना चेहरा तक याद नहीं हो। केविन ओवेंस, मेरी बात सुनिए। मैं यह साबित करूंगा कि पैट मैकेफी WWE के दूसरे सबसे अच्छे पंटर हैं। 

रैंडी ऑर्टन ने प्रोमो समाप्त किया। 

06:44 (IST)8 MAR 2025

रैंडी ऑर्टन: मैं जॉन सीना की बात कर रहा हूं, क्योंकि वो मेरे चुनिंदा दोस्तों में से एक हैं। उन चुनिंदा दोस्तों में से एक केविन ओवेंस भी थे। हमारे बीच काफी समानता है। हम हमेशा ही बिजनेस के नाम पर चीजें करते आए हैं। केविन को एक रेसलर के तौर पर मैं सम्मान देता हूं। उन्होंने बहुत ज्यादा मेहनत की है। इन सभी चीजों के बावजूद केविन जिस तरह के व्यक्ति हैं, उससे मुझे दिक्कत है। एक क्वोट है कि कभी भी जलन से भरे व्यक्ति की ताकत को कम नहीं समझना चाहिए। केविन को जलन होती है। केविन ने कोडी रोड्स को पाइलड्राइवर दिया। केविन ने बताया कि रोड्स ने रोमन रेंस की मदद की, इस कारण उन्होंने धोखा। असल में यह कारण नहीं है। उन्हें कोडी के पास मौजूद चैंपियनशिप से दिक्कत है। सैमी ज़ेन की बात करते हैं। Elimination Chamber में सैमी को उन्होंने दूसरी बार पाइलड्राइवर देने की कोशिश की। उन्होंने बताया कि सैमी ने रोमन रेंस की मदद की लेकिन उन्होंने ऐसा किया, क्योंकि सैमी ज़ेन बड़े स्टार बन चुके हैं। 

06:41 (IST)8 MAR 2025

रैंडी ऑर्टन का थीम सॉन्ग बजा और अब वो रिंग में आ रहे हैं।

WWE SmackDown में रैंडी ऑर्टन का सैगमेंट

रैंडी ऑर्टन:
मेरे आने के बाद काफी सारी शानदार चीज हुई है। जब से मैं इस बिजनेस में आया हूं, जॉन सीना हमेशा ही टॉप पर रहे हैं। अब वो द रॉक के लिए एकदम नीचे गिर गए हैं। इसने रॉक बॉटम को एक नया अर्थ दे दिया है। खैर, आप लोगों का SmackDown में स्वागत है। 

06:33 (IST)8 MAR 2025

ड्रू मैकइंटायर काफी खराब मूड के साथ बिल्डिंग में एंट्री कर रहे थे। उन्हें इसी बीच बैकस्टेज डेमियन प्रीस्ट दिखे। मैकइंटायर ने उनपर जबरदस्त तरीके से हमला कर दिया। 

06:31 (IST)8 MAR 2025

WWE SmackDown की शुरुआत हो गई है और स्टार्स की बिल्डिंग में एंट्री दिखाई जा रही है। 
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications