WWE SmackDown में मॉन्स्टर ने मचाई तबाही, Jacob Fatu पर किया खतरनाक हमला; नए Bloodline की हुई हालत खराब

WWE SmackDown, Braun Strowman, Jacob Fatu, Solo Sikoa, Bloodline,
नई ब्लडलाइन जल्द बदला लेने की कोशिश कर सकती है (Photo: WWE Instagram Screenshot, SK Wrestling Twitter)

Monster Attacked Jacob Fatu: WWE SmackDown में इस हफ्ते ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) ने तबाही मचा दी। इस दौरान नए ब्लडलाइन की हालत खराब हो गई। बता दें, WWE SmackDown में एक बार फिर जेकब की इस मॉन्स्टर से टक्कर हुई और इस दौरान फाटू पर खतरनाक हमला किया गया। ब्लू ब्रांड के एपिसोड में ब्रॉन स्ट्रोमैन (Braun Strowman) का सिंगल्स मैच में सोलो सिकोआ से सामना हुआ। सोलो ने इस मुकाबले में ब्रॉन को अच्छी फाइट दी। यही नहीं, सिकोआ ने मुकाबले में स्ट्रोमैन को समोअन ड्रॉप हिट करके अपनी ताकत का प्रदर्शन किया।

Ad

अंत में, मॉन्स्टर अमंग मैन ने सोलो सिकोआ को स्लैम हिट करके मैच खत्म करना चाहा, हालांकि, टामा टोंगा ने दखल देकर बेबीफेस स्टार पर अटैक कर दिया। इस वजह से मैच का DQ के जरिए अंत हो गया। इसके बाद ब्रॉन स्ट्रोमैन ने टामा टोंगा पर अटैक करके उनकी हालत खराब कर दी। जल्द ही, जेकब फाटू ने आकर ब्रॉन के साथ ब्रॉल की शुरूआत कर दी। ये दोनों फाइट करते हुए प्रोडक्शन एरिया में चले गए। अंत में, स्ट्रोमैन ने ऊंचे स्थान से जेकब को टेबल पर चोकस्लैम देते हुए बवाल मचा दिया। हैरानी की बात यह है कि फाटू जल्द ही उठ खड़े हुए।

Ad

WWE में जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच नो DQ मैच बुक किए जाने की जरूरत है

जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन की दुश्मनी हिंसक मोड़ ले चुकी है। यही कारण है कि अगर इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच आम सिंगल्स मैच बुक होता है तो इसका DQ के जरिए अंत देखने को मिल सकता है। ऐसा पहले भी देखने को मिल चुका है। याद दिला दें, जेकब और ब्रॉन के बीच WWE Saturday Night's Main Event में हुए मुकाबले का DQ के जरिए अंत हुआ था। इस दौरान स्ट्रोमैन, फाटू द्वारा किए खतरनाक हमले में लहूलुहान भी हो गए थे। यही कारण है कि इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच रीमैच कराने की स्थिति में इसमें नो DQ शर्त जोड़ देनी चाहिए। यही नहीं, ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू के संभावित रीमैच से नए ब्लडलाइन को बैन कर देना चाहिए तभी सही विजेता मिल पाएगा।

Quick Links

Edited by Subham Pal
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications