Saturday Night's Main Event Results: WWE ने सैन एंटोनियो में Saturday Night's Main Event का सफल आयोजन किया, जिसमें फैंस को धमाकेदार मैचों के साथ यादगार सैगमेंट भी देखने को मिला। शो की शुरुआत विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच के साथ हुई, जिसके बाद आईसी चैंपियनशिप, अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट, जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन मैच देखने को मिला। मेन इवेंट में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए मैच हुआ। शो में भले ही कोई नया चैंपियन नहीं मिला, लेकिन एक्शन की कमी बिल्कुल भी नहीं थी। आइए, बिना किसी देरी के नज़र डालते हैं Saturday Night's Main Event में क्या-क्या हुआ:
WWE Saturday Night's Main Event के रिजल्ट्स इस प्रकार हैं:
-) WWE विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली को नाया जैक्स ने चैलेंज किया। इस मैच के साथ शो की शुरुआत हुई और यह एक अच्छा मैच था। जैक्स ने जीत दर्ज करने का पूरा प्रयास किया, लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिली। अंत में रिप्ली ने जैक्स पर रिपटाइड लगाया और पिन करते हुए अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया।
-) ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए केल्टिक वॉरियर ने पूरी जान लगा दी और कई मौकों पर ऐसा लगा भी कि वो इतिहास रच देंगे। हालांकि, एक बार फिर किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और ब्रेकर ने उन्हें स्पीयर देकर पिन कर दिया। ब्रॉन ब्रेकर अभी भी आईसी चैंपियन बने हुए हैं।
-) शॉन माइकल्स ने अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होस्ट किया। कोडी रोड्स ने जल्द ही कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। केविन ओवेंस ने पहले कोडी और फिर माइकल्स पर भी निशाना साधा। आखिरकार उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को साइन किया और फिर रेफरी ने दोनों से टाइटल लेकर हवा में लटका दिया। अंत में केविन ओवेंस ने कोडी और शॉन माइकल्स पर अटैक करने की कोशिश की, जिसमें वो फेल हुए। हॉल ऑफ फेमर ने केविन पर स्वीट चिन म्यूजिक लगाकर धराशाई किया।
-) जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच हुए मैच का नतीजा ही नहीं निकल पाया। फाटू रिंग में लगातार मॉन्स्टर पर हिप अटैक मूव लगा रहे थे और जब रेफरी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो खूंखार रेसलर ने उन्हें ही रिंग के बाहर फेंक दिया। इसी वजह से मैच को उसी समय खत्म कर दिया गया। हालांकि, फाटू रुकने को तैयार नहीं थे और उन्हें संभालने के लिए ऑफिशियल्स तक को बाहर आना पड़ा। इस बीच Bloodline मेंबर ने कहर बरपाते हुए स्ट्रोमैन पर मूनसॉल्ट की बारिश करते हुए उन्हें बुरी तरह लहूलुहान कर दिया।
-) जे उसो ने मेन इवेंट में गुंथर को WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज किया। इस मैच में अपने प्रदर्शन के जरिए जे उसो ने साबित किया कि वो मेन इवेंट स्टार हैं। हालांकि, जबरदस्त प्रदर्शन के बावजूद वो वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना पूरा नहीं कर पाए और एक बार फिर उन्हें हार का सामना करना पड़ा। रिंग जनरल ने उन्हें पावरबॉम्ब दिया और अंत में पिन करते हुए जीत दर्ज की।
इसी के साथ Saturday Night's Main Event का अंत हुआ।