Create
  • Sports News
  • WWE
  • WWE Saturday Night’s Main Event
  • WWE Saturday Night's Main Event रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 25 जनवरी 2025: खूंखार स्टार ने मचाया धमाल, Roman Reigns के भाई का टूटा सपना, दिग्गज ने बिखेरा जलवा

WWE Saturday Night's Main Event रिजल्ट्स & हाइलाइट्स, 25 जनवरी 2025: खूंखार स्टार ने मचाया धमाल, Roman Reigns के भाई का टूटा सपना, दिग्गज ने बिखेरा जलवा

By Sportskeeda Desk | Last ModifiedJan 26, 2025 09:35 IST

WWE Saturday Night's Main Event में होगा तगड़ा कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट, चैंपियन की बादशाहत का होगा अंत?

topic-thumbnail

09:35 (IST)26 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event की लाइव कमेंट्री में हमारे साथ जुड़ने के लिए धन्यवाद। हम आपसे Raw में मिलेंगे।

08:35 (IST)26 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event हाइलाइट्स

- रिया रिप्ली ने नाया जैक्स को हराकर विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप रिटेन की। 
- ब्रॉन ब्रेकर ने शेमस को हराया और अपनी इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का बचाव किया। 
- कोडी रोड्स और केविन ओवेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। बाद में बवाल हुआ और केविन ने शॉन माइकल्स पर हमला करने का प्रयास किया। कोडी और शॉन ने मिलकर केविन की हालत खराब की।
- जेकब फाटू और ब्रॉन स्ट्रोमैन का मैच नो कॉन्टेस्ट में खत्म हो गया। जेकब ने मैच के बाद स्ट्रोमैन पर हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया। 
- गुंथर ने जे उसो को हराकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप रिटेन की। 

08:28 (IST)26 JAN 2025

गुंथर ने जे उसो पर बिग बूट लगाया। उसो ने वापसी करके चैंपियन पर सुपरकिक लगाई और पिन करने की कोशिश की लेकिन किकआउट देखने को मिला। उसो ने खुद को गुंथर के ड्रॉपकिक से बचाया और हिप अटैक लगाया। असली ब्लडलाइन के सदस्य ने गुंथर को पावरबॉम्ब दिया और रिंग जनरल ने आखिरी समय पर किकआउट कर दिया। उसो ने गुंथर को स्पीयर दिया और दोबारा पिन करने की कोशिश की लेकिन इस बार भी वो असफल रहे। जे ने गुंथर पर फिर से स्पीयर लगाया और स्प्लैश दिया। लगा कि मैच खत्म हो जाएगा लेकिन रिंग जनरल ने किकआउट किया। गुंथर ने जे के तीसरे स्पीयर के प्रयास को काउंटर करके लगातार दो पावरबॉम्ब लगाए और पिन किया।

नतीजा: गुंथर ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

08:21 (IST)26 JAN 2025

गुंथर ने जे उसो पर क्लोथ्सलाइन लगाया। रिंग जनरल ने जे पर बिग बूट लगाया। असली ब्लडलाइन मेंबर ने वापसी करने की कोशिश की लेकिन गुंथर ने उन्हें रिंग कॉर्नर में धकेला और घुटने से वार किया। चैंपियन ने जे को सबमिशन में लॉक किया। उसो ने खुद को इससे बचाया और फिर गुंथर को समोअन ड्रॉप दिया। रिंग जनरल ने उसो को ड्रॉपकिक दी और पावरबॉम्ब लगाकर पिन किया लेकिन किकआउट देखने को मिला। गुंथर अब जे उसो पर स्ट्राइक्स लगाकर दबदबा बना रहे हैं।

08:14 (IST)26 JAN 2025

जे उसो धमाकेदार एंट्रेंस के साथ रिंग में आ गए हैं और अब गुंथर की एंट्री हो रही है।

WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)

गुंथर और जे उसो ने मैच शुरू होते ही एक-दूसरे पर वार करना शुरू कर दिया है। गुंथर अब लगातार जे उसो पर चॉप लगा रहे हैं। उन्होंने टॉप रोप पर मौजूद उसो पर इतना तगड़ा चॉप लगाया कि वो रिंग के बाहर ही हो गए। 

08:03 (IST)26 JAN 2025

फैंस के बीच अटेंडेंस में WWE दिग्गज आर्न एंडरसन और टुली ब्लैंचर्ड मौजूद हैं। 

07:56 (IST)26 JAN 2025

जेकब फाटू चेयर लेकर रिंग में आए। सिक्योरिटी ने उन्हें रोकने का प्रयास किया लेकिन फाटू ने उनपर हमला किया। स्ट्रोमैन की नाक या मुंह से खून निकल रहा है। जेकब ने मॉन्स्टर पर मूनसॉल्ट लगा दिया। टामा टोंगा ने उन्हें रोका लेकिन वो नहीं माने। उन्होंने एक बार फिर से मूनसॉल्ट लगा दिया। मेडिकल टीम आकर ब्रॉन को चेक कर रही है। जेकब ने तीसरी बार भी ब्रॉन पर यह मूव लगाया। आखिर जेकब बैकस्टेज चले गए और ब्रॉन खून से लथपथ हो गए हैं। 

07:55 (IST)26 JAN 2025

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जेकब फाटू को साइड स्लैम दिया और फिर किक लगाई। ब्रॉन के मूव से फाटू रिंगसाइड पर गए। मॉन्स्टर अमंग मैन ने जेकब पर दो बार शोल्डर टैकल लगाया। एक बार वो बैरिकेड से टकरा गए, तो दूसरी बार वो अनाउंसर्स टेबल पर गिर गए। जब वो तीसरी बार यह मूव लगाने गए, तो समोअन वेयरवुल्फ ने उन्हें उठाकर अनाउंसर्स टेबल पर पटक दिया और फिर स्टील स्टेप्स में धकेला। फाटू ने ब्रॉन पर लगातार 6 बार हिप अटैक मूव लगाया। सातवीं बार वो मूव लगाने गए लेकिन रेफरी ने उन्हें रोका। फाटू ने रेफरी पर हमला कर दिया। उन्होंने दो और बार हिप अटैक लगाया। रेफरी ने मैच को नो कॉन्टेस्ट में खत्म कर दिया।

नतीजा: नो कॉन्टेस्ट से मुकाबले का अंत हुआ

07:45 (IST)26 JAN 2025

ब्रॉन स्ट्रोमैन की एंट्री हो गई है। अब जेकब फाटू, टामा टोंगा के साथ आ रहे हैं। फाटू ने ब्रॉन को धमकी दी और जीत दावा किया।

WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू

ब्रॉन स्ट्रोमैन ने जेकब फाटू को धक्का दिया। ब्रॉन अपनी ताकत दिखा रहे हैं और उन्होंने जेकब को रिंग के बाहर भी कर दिया। फाटू ने वापसी की और ब्रॉन पर डाइव लगा दी। 

07:34 (IST)26 JAN 2025

शॉन माइकल्स ने केविन ओवेंस से हाथ मिलाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। माइकल्स ने कोडी से हाथ मिलाया और जाने लगे। इतनी देर में केविन ओवेंस ने रोड्स पर हमला किया। माइकल्स उन्हें रोकने लगे। केविन ने दिग्गज को किक दी और पाइलड्राइवर देने का मन बनाया। कोडी ने उन्हें रोका और फिर शॉन ने ओवेंस पर अपना फिनिशर स्वीट चीन म्यूजिक लगाया। केविन रिंग के बाहर हो गए और सैगमेंट का अंत हो गया। 

07:33 (IST)26 JAN 2025

कोडी रोड्स: बहुत हो गया। शॉन माइकल्स आपकी यह बातें सुनने नहीं आए हैं। अब मैं और नहीं सुन सकता। मैं चाहता हूं कि आप आखिर कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दें।

केविन ओवेंस: आपको इसकी परवाह करने की जरूरत नहीं है। जब मैं यह कॉन्ट्रैक्ट साइन करूंगा, तो फिर मैं अगले शो में साबित कर दूंगा कि मैं असली चैंपियन हूं। जब मैं टाइटल हासिल कर लूंगा, तो मैं सभी चीजें ले लूंगा। आपकी एंट्रेंस, कार, बस और अन्य सभी चीजें मेरी हो जाएंगी।

शॉन माइकल्स:
क्या आपको जलन होती है?

केविन ओवेंस: जलन? आप उनका ही साथ देंगे। आपने भी तो हार मानी थी। मुझे लगता है कि आपको जलन हो रही है क्योंकि मैंने आपके मुकाबले इस (विंग्ड ईगल) चैंपियनशिप को ज्यादा प्राइड दिया है। Royal Rumble में कोडी अपनी स्माइल और टाइटल दोनों गंवा बैठेंगे।

केविन ओवेंस ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया। शॉन माइकल्स ने चैंपियनशिप मांगी। रेफरी ने विंग्ड ईगल टाइटल और अनडिस्प्यूटेड WWE टाइटल को भी टांग दिया।

शॉन माइकल्स: Royal Rumble में कोई एक ही चैंपियन के तौर पर बाहर आएगा। दोनों को गुड लक।

07:28 (IST)26 JAN 2025

शॉन माइकल्स: अब हमें अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियन कोडी रोड्स का स्वागत करना चाहिए।

कोडी रोड्स एंट्री कर रहे हैं।

शॉन माइकल्स: काफी हो चुका। काफी महीनों से आप एक-दूसरे की हालत खराब कर रहे हैं। हमने इस चीज का आनंद लिया है लेकिन मुझे यहां से कॉन्ट्रैक्ट पर आपके साइन लेकर जाना है। एक नहीं तो दूसरे तरीके से, मुझे इसे पूरा करना है। इसी वजह से मैं चाहता हूं कि आपके द्वारा यह कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाए।

कोडी रोड्स ने कॉन्ट्रैक्ट साइन किया और केविन ओवेंस ने नहीं किया।

केविन ओवेंस: आपने SmackDown में कुछ ऐसा बोला, जिससे मुझे बहुत बुरा लगा। आपने बोला कि मैं आसान तरीका लेता हूं। Bash in Berlin में मैं आपके घुटने का फायदा उठा सकता था लेकिन मैंने ऐसा नहीं किया। 

07:23 (IST)26 JAN 2025

Saturday Night's Main Event में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप का कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट

WWE दिग्गज शॉन माइकल्स रिंग में हैं।

शॉन माइकल्स: मैं सैन एंटोनियो में वापस आकर बहुत खुश हूं। मुझे एक काम दिया गया है। मुझे कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के सिग्नेचर लेकर आना है। SmackDown के जनरल मैनेजर निक एल्डिस से यह नहीं हो पाया। इसी वजह से उन्होंने मुझे यह आज करने का मौका दिया। मुझे सबसे पहले चैलेंजर केविन ओवेंस को बुलाना चाहिए। 

केविन ओवेंस एंट्री कर रहे हैं। 

07:20 (IST)26 JAN 2025

फैंस के बीच अटेंडेंस में दिग्गज डोरी फंक जूनियर, जिम डुगन और मिलियन डॉलर मैन मौजूद हैं। 

07:13 (IST)26 JAN 2025

रिंग में ब्रॉन ब्रेकर ने शेमस की पसलियों को निशाना बनाया। शेमस ने घुटने द्वारा ब्रेकर पर वार किया और पिन करने गए लेकिन जीत नहीं मिली। पूर्व वर्ल्ड चैंपियन ने ब्रॉन पर 10 बीट्स ऑफ बोधरन और केल्टिक क्रॉस लगाया। उन्होंने पिन करने की कोशिश की लेकिन चैंपियन ने हार नहीं मानी। ब्रेकर ने विरोधी पर गुरेला प्रेस लगाया और फिर फ्रैंकिनस्टाइनर दिया। वो स्पीयर लगाने गए लेकिन शेमस ने ब्रॉगकिक द्वारा काउंटर किया। वो पिन करने गए और आखिरी समय पर ब्रॉन ने रोप्स को टच करके काउंट को रोका। ब्रॉन ने शेमस के मूव से खुद को बचाया और स्पीयर देकर पिन किया।

नतीजा: ब्रॉन ब्रेकर ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की 

07:03 (IST)26 JAN 2025

शेमस और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन ब्रॉन ब्रेकर ने एंट्री कर ली है।

WWE Saturday Night's Main Event में ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)

शेमस ने ब्रॉन ब्रेकर को क्लोथ्सलाइन दिया। ब्रेकर ने शेमस को रिंग कॉर्नर में धकेला और फिर बेली टू बेली सुपलेक्स दिया। ब्रॉन ने तेजी से शेमस पर क्लोथ्सलाइन लगाया। शेमस रिंग के बाहर हो गए और उन्होंने चैंपियन को उठाकर टाइम कीपर्स एरिया में फेंक दिया। वो ब्रेकर को रिंग में लेकर आए और टॉप रोप क्लोथ्सलाइन लगाया। ब्रॉन ने रिंग के बाहर केल्टिक वॉरियर को स्पीयर दिया। 

06:54 (IST)26 JAN 2025

अटेंडेंस में WWE दिग्गज अलुंड्रा ब्लेज़ और मार्क हेनरी नज़र आए। वो शो का आनंद ले रहे हैं।

06:50 (IST)26 JAN 2025

रिया रिप्ली वापसी की कोशिश कर रही हैं और उन्होंने जैक्स पर तगड़ा कोड रेड मूव लगाया। वो पिन करने गईं लेकिन जैक्स ने किकआउट किया। जैक्स ने रिप्ली पर समोअन ड्रॉप लगाया और मिड रोप से लेग ड्रॉप लगाया। हालांकि, वो जीतने में असफल रहीं। रिप्ली ने जैक्स पर पावरबॉम्ब लगाया। वो सबमिशन लगाने गईं लेकिन नाया ने उन्हें सफल नहीं होने दिया। पूर्व Queen of the Ring विजेता ने चैंपियन पर स्लैम लगाया। रिप्ली ने जैक्स को रिंग के बाहर किया और उनपर क्रॉसबॉडी लगाया। नाया ने रिया के मूव को काउंटर करते हुए स्प्लैश लगाया। उन्होंने रिप्ली को अनाइलेटर दिया। वो दूसरी बार यह मूव लगाने गईं लेकिन चैंपियन ने उन्हें उठाकर इलेक्ट्रिक चेयर मूव दिया। रिप्ली ने जैक्स पर किक लगाई और फिर रिपटाइड देकर पिन किया।

नतीजा: रिया रिप्ली ने जीत के साथ चैंपियनशिप रिटेन की

06:42 (IST)26 JAN 2025

नाया जैक्स आ गई हैं। अब विमेंस वर्ल्ड चैंपियन रिया रिप्ली की एंट्री हो रही है।

WWE Saturday Night's Main Event में रिया रिप्ली vs नाया जैक्स (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच) 

मैच अनाउंसमेंट के दौरान ही नाया जैक्स ने रिया रिप्ली पर हेडबट लगा दिया। रेफरी ने मैच शुरू कर दिया। रिया ने नाया पर ड्रॉपकिक लगाई और उनके मूव को काउंटर करने के बाद रिंगसाइड पर डाइव लगाई। नाया ने रिप्ली पर पॉपअप हेडबट लगाया और रिंग कॉर्नर में स्प्लैश दिया। नाया जैक्स ने रिया रिप्ली को मिड रोप से उठाकर समोअन ड्रॉप दिया। वो पिन करने गईं लेकिन किकआउट देखने को मिला। 

06:37 (IST)26 JAN 2025

WWE दिग्गज जेसी वेंचुरा और कमेंटेटर जो टेसिटोर आपस में बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने शेमस और ब्रॉन ब्रेकर के आईसी टाइटल मैच को हाइप करने का प्रयास किया। 

06:35 (IST)26 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event की शुरुआत हो गई है और वीडियो पैकेज दिखाया जा रहा है। 

22:12 (IST)25 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event की शुरुआत 26 जनवरी 2025 को सुबह 6:30 को होगी। हम आपके साथ जुड़ेंगे।

22:10 (IST)25 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event का प्रीव्यू

- कोडी रोड्स और केविन ओवेंस का Royal Rumble में लैडर मैच ऑफिशियल करने के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट 
- गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच)
- ब्रॉन ब्रेकर vs शेमस (इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप मैच)
- रिया रिप्ली vs नाया जैक्स (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच)
- जेकब फाटू vs ब्रॉन स्ट्रोमैन 

22:09 (IST)25 JAN 2025

WWE Saturday Night's Main Event की लाइव कमेंट्री में आपका हार्दिक स्वागत है।
chat-icon Live Chat online
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications