Gunther Defeats Jey Uso: WWE Saturday Night's Main Event में गुंथर ने जे उसो (Jey Uso) के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप डिफेंड की। ये मुकाबला मेन इवेंट में हुआ। फैंस का जबरदस्त समर्थन जे को लेकर दिखा। दोनों स्टार्स ने किसी को भी निराश नहीं किया और तगड़ा मैच दिया। मुकाबले में गुंथर को जे ने कड़ी टक्कर दी। हालांकि, वो जीत हासिल करने में नाकाम रहे। गुंथर ने शानदार अंदाज में अपने टाइटल को रिटेन किया। उनकी बादशाहत अभी भी जारी है। जे की इस बार दिल तोड़ देने वाली हार हुई है।
मुकाबले की शुरुआत में ही गुंथर और जे उसो ने एक-दूसरे पर अटैक करना शुरू कर दिया था। गुंथर ने उसो की चॉप से हालत खराब की। चैंपियन ने धीरे-धीरे अपना दबदबा बनाया। उन्होंने पूर्व टैग टीम चैंपियन को क्लोथ्सलाइन और बिग बूट दिया। गुंथर ने उसो को बिल्कुल भी वापसी का मौका नहीं दिया। काफी देर बाद जे ने वापसी कर द रिंग जनरल को जबरदस्त समोअन ड्रॉप लगाया।
गुंथर ने ड्रॉपकिक और पावरबॉम्ब से भी उसो की हालत खराब की। दोनों स्टार्स ने कई बार एक-दूसरे को पिन करने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली। जे ने गुंथर को स्पीयर और स्प्लैश लगाकर कवर किया लेकिन चैंपियन ने किकआउट कर लिया था। इस दौरान लगा था कि द रिंग जनरल की बादशाहत खत्म हो जाएगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अंत में गुंथर ने अपनी ताकत दिखाई। उन्होंने उसो को दो पावरबॉम्ब लगाए और पिन करते हुए अपने टाइटल को रिटेन कर लिया।
WWE रिंग में जे उसो को मिली नाकामी
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच से पहले जे उसो ने गुंथर को हराने के खूब दावे किए थे। इस बार लग भी रहा था कि जे बड़ा कारनामा कर सकते हैं लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। जे ने अपने करियर में अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप हासिल नहीं की है। इस बार भी उनका सपना चकनाचूर हो गया है। वो इतिहास रचने से चूक गए। एरीना में 16 हजार से ज्यादा फैंस मौजूद थे। अगर उनके सामने उसो को जीत मिलती तो फिर मजा आता। उधर WWE ने गुंथर के ऊपर अभी भी भरोसा कायम रखा है। लग रहा है कि उनका टाइटल रन इतनी जल्दी खत्म नहीं होने वाला है।