List of Saturday Night's Main Event Matches: WWE Saturday Night's Main Event के शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। यह इस साल पहली बार इसका आयोजन होगा और इसे सफल बनाने के लिए कंपनी ने 4 धमाकेदार मैच और एक ब्लॉकबस्टर सैगमेंट का ऐलान किया गया है। फैंस के लिए एक्शन की कमी नहीं होने वाली है और इसमें कुछ चैंपियनशिप मैच भी शामिल हैं।
'रिंग जनरल' गुंथर, ब्रॉन ब्रेकर, रिया रिप्ली, 'मेन इवेंट' जे उसो, शेमस, नाया जैक्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन, जेकब फाटू, कोडी रोड्स, केविन ओवेंस, शॉन माइकल्स जैसे स्टार्स इस इवेंट का हिस्सा होने वाले हैं। वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और आईसी चैंपियनशिप इस इवेंट में डिफेंड होने वाली है।
जे उसो के पास पहले भी कई बार वर्ल्ड चैंपियन बनने का मौका था, लेकिन हर बार उनके हाथ निराशा ही लगी और उनकी कोशिश इस बार रिंग जनरल को मात देते हुए अपने करियर में पहली बार यह टाइटल जीतने की होगी। शेमस की बात की जाए उन्हें ग्रैंड स्लैम चैंपियन बनने के लिए सिर्फ आईसी चैंपियनशिप को ही जीतना है। वो ब्रेकर को हराते हुए इतिहास रचना चाहेंगे।
नाया जैक्स हाल ही में विमेंस चैंपियनशिप को टिफनी स्ट्रैटन के खिलाफ हारी थीं और अब वो रिया रिप्ली को उनके टाइटल के लिए चैलेंज करने वाली हैं। यह एक ताबड़तोड़ मुकाबला हो सकता है, जिसमें जबरदस्त स्ट्रेंथ देखने को मिल सकती है। शॉन माइकल्स की निगरानी में अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन होने वाला है। इस दौरान उम्मीद की जा सकती है कि केविन ओवेंस और कोडी रोड्स के ब्रॉल भी देखने को मिल सकता है। आइए नज़र डालते हैं WWE ने Saturday Night's Main Event के लिए क्या-क्या ऐलान किए गए हैं।
WWE Saturday Night's Main Event में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं:
-) गुंथर vs जे उसो (वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
-) ब्रॉन ब्रेकर (चैंपियन) vs शेमस (आईसी चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
-) रिया रिप्ली (चैंपियन) vs नाया जैक्स (विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)
-) ब्रॉन स्ट्रोमैन vs जेकब फाटू (नॉन-टाइटल सिंगल्स मैच)
-) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा। इसे शॉन माइकल्स होस्ट करेंगे।