WWE Saturday Night's Main Event का मैच कार्ड, भारत में कब, कहां और कैसे LIVE देखा जा सकता है?

WWE
कोडी रो़ड्स और केविन ओवेंस (Photo: WWE.com)

Saturday Night's Main Event Live Streaming: WWE कुछ घंटों बाद Saturday Night's Main Event का आयोजन करने वाली है। यह इवेंट काफी खास होने वाला है और कंपनी ने फैंस को Royal Rumble से पहले भरपूर एक्शन देने का जबरदस्त प्लान बनाया है। फैंस को शो का इंतजार है और इसमें कई धमाकेदार मुकाबले भी देखने को मिलने वाले हैं।

Ad

कंपनी ने इस इवेंट के लिए 4 मैचों को बुक किया है, जिसमें तीन मुख्य तौर पर टाइटल के लिए होने वाले हैं। गुंथर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप, रिया रिप्ली विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप और ब्रॉन ब्रेकर आईसी चैंपियनशिप को डिफेंड करने वाले हैं। जेकब फाटू-ब्रॉन स्ट्रोमैन के रूप में दो मॉन्स्टर्स भी आमने-सामने होंगे। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको आगामी इवेंट की लाइव स्ट्रीमिंग की जानकारी देने वाले हैं।

Ad

WWE Saturday Night's Main Event का आयोजन कब और कहां होने वाला है?

साल 2025 में होने वाला पहला Saturday Night's Main Event 25 जनवरी को लाइव आने वाला है। इसका आयोजन सैन एंटोनियो, टेक्सस के फ्रॉस्ट बैंक सेंटर में होने वाला है।

भारत में फैंस WWE Saturday Night's Main Event को LIVE कैसे देख सकते हैं?

Saturday Night's Main Event भारत में भी लाइव आने वाला है। यह शो भारतीय फैंस रविवार, 26 जनवरी को सुबह 6:30 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। इंग्लिश में सोनी टेन 1, हिंदी में सोनी टेन 3 और तमिल-तेलुगु में सोनी टेन 4 पर इसे देखा जा सकता है। ऑनलाइन फैंस सोनी लिव ऐप पर भी शो को देख सकते हैं। इसके अलावा Saturday Night's Main Event की लाइव कमेंट्री के साथ पल-पल के अपडेट आपको Sportskeeda Hindi पर भी मिलेंगे।

WWE Saturday Night's Main Event में क्या-क्या होने वाला है?

-) कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच Royal Rumble 2025 में होने वाले लैडर मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट होगा।

-) वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए गुंथर को जे उसो चैलेंज करने वाले हैं।

-) आईसी चैंपियनशिप के लिए ब्रॉन ब्रेकर और शेमस के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है।

-) विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए रिया रिप्ली और नाया जैक्स का आमना-सामना होगा।

-) ब्रॉन स्ट्रोमैन और जेकब फाटू के बीच सिंगल्स मैच होने वाला है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications