3 कारण क्यों WWE Saturday Night's Main Event में Jacob Fatu को जीत मिल सकती है

WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को हराना आसान नहीं होगा (Photo: WWE.com)
WWE सुपरस्टार जेकब फाटू को हराना आसान नहीं होगा (Photo: WWE.com)

Reasons Jacob Fatu Can Win: WWE Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू (Jacob Fatu) का सामना ब्रॉन स्ट्रोमैन से होने वाला है। यह मैच आखिरी SmackDown एपिसोड में हुए मोमेंट के चलते बुक किया गया है। इस आर्टिकल में हम आपको वह तीन कारण बताने वाले हैं कि क्यों WWE Saturday Night's Main Event में जेकब फाटू को जीत मिल सकती है।

Ad

#3 जेकब फाटू को WWE पुश देना चाहती है इसलिए उन्हें हराने का मौका नहीं दिया जाएगा

Ad

जेकब फाटू ने जब से पिछले साल 21 जून 2024 को हुए SmackDown में अपना WWE डेब्यू किया है वह तब से ही बेहतरीन काम कर रहे हैं। द समोअन वेयरवुल्फ ने लगभग अपने सभी मैच जीते हैं। अगर बात करें सिंगल्स मैच की, तो उन्होंने कंपनी में अब तक एक ही बार इसमें हिस्सा लिया है और उसमें उन्हें जे उसो के खिलाफ जीत मिली थी। ऐसे में चूंकि पूर्व MLW हैवीवेट चैंपियन को कंपनी लगातार पुश दे रही है, तो यह शायद ही संभव है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन अपनी फाइट को हार जाएं।

#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन अगर WWE सुपरस्टार जेकब फाटू से हार जाते हैं तो उन्हें नुकसान नहीं होगा

Ad

ब्रॉन स्ट्रोमैन WWE में काफी बढ़िया काम करते रहे हैं। पूर्व टैग टीम चैंपियन ने अपने काम के चलते निकोलस नाम के एक बच्चे को भी बहुत खास बना दिया था। ऐसे में जब उन्हें द ब्लडलाइन मेंबर जेकब फाटू को आगे पुश करने का मौका मिल रहा है, तो वह उसको अपने हाथ से जाने नहीं देंगे। अगर बात करें इस फाइट में हारने की, तो उससे पूर्व वायट फैमिली मेंबर को कोई नुकसान होता नहीं दिख रहा है। ब्रॉन हमेशा ही सबके लिए बढ़िया काम करते हैं और अगर वह नए WWE सुपरस्टार के साथ काम करते हुए उन्हें जीत दिला देते हैं तो यह उनके किरदार का बढ़िया उदाहरण होगा।

#1 जेकब फाटू के जीत जाने से WWE में द ब्लडलाइन और सोलो सिकोआ पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा

सोलो सिकोआ की द ब्लडलाइन में जेकब फाटू बेहद खास हैं। पूर्व NXT नॉर्थ अमेरिकन चैंपियन Raw Netflix डेब्यू एपिसोड में रोमन रेंस के हाथों अपना ट्राइबल कॉम्बैट मैच हार गए थे। वह 17 जनवरी 2025 को हुए SmackDown एपिसोड में बिना कुछ बोले ही रिंग से दूर चले गए थे। इस समय टोंगा लोआ को Survivor Series WarGames 2024 में मिली चोट और स्ट्रीट चैंपियन के हार के चलते द ब्लडलाइन का मनोबल नीचे हैं। अगर जेकब फाटू Saturday Night's Main Event में अपना मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ जीत जाते हैं तो उससे पूर्व उला फाला होल्डर और उनके ग्रुप पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। यह जेकब फाटू के असर का भी अच्छा उदाहरण होगा कि उनके काम से सबको कितना फायदा हो रहा है।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications