UFC 229 रिजल्ट्स LIVE: कॉनर मैक्ग्रेगर vs खबीब नर्मागोमेडोव

Ankit
Enter caption

खबीब मे दिग्गज कॉनर को हराकर ये साबित कर दिया है कि MMA में उनसे बड़ा फाइटर कोई नहीं है। खबीब ने इस जीत के साथ अपनी स्ट्रीक को आगे बढ़ाया । अब खबीब ने 27 फाइट लगातार जीती है।

खबीब ने ऑक्टागन के बाहर जाके कॉरन के कोच पर अटैक किया जबकि खबीब के साथियों ने ऑक्टागन के अंदर गुसकर कॉनर की धुनाई की। दोनों के बीच ऑक्टागन में भी फाइट के बाद हाथापाई हुई। पहले किसी तरह कॉनर को बाहर ले जाया गया, जबकि पुलिस की मदद से खबीब को बाहर किया गया है। इस जीत के साथ खबीब ने अपना टाइटल डिफेंड किया।


चौथा राउंड

मैक्ग्रेगर ने अच्छी शुरुआत की, कॉनर को जैसे जैसे मौका मिल रहा है वो पंच मार रहे हैं। फिर उसी रणनीति का खबीब ने इस्तेमाल किया और कॉरन को केज की तरह धकेला। वहीं खबीब ने अपना अटैक जारी रही और कॉनर को चोक किया जिसके बाद चौथे राउंड में टैप आउट करना पड़ा खबीब ने ये राउड 3 मिनट और 3 सेकेंड में जीत लिया। फाइट के बाद दोनों ने हाथ नहीं मिलाया जबकि बड़ा बवाल हुआ। खबीब के टीम के साथियों ने ऑक्टागन के अंदर कॉनर पर अटैक किया। डैवा व्हाइट किसी तरह दोनों को अलग कर रहे हैं।


तीसरा राउंड

कॉनर वापसी की कोशिश में है और पंच मार रहे हैं। कॉनर ने एल्बो और किक मारी जबकि वहीं रणनीति के साथ खबीब फिर से कॉनर को केज के पास ले गए और ब्लॉक किया। दोनों एक दूसरे को पंच मार रहे रहे हैं। खबीब ने हर राउंड में एक ही चाल चली है और कॉनर के वार पर काउंटर किया है। तीसरा राउंड खत्म हुआ मुकाबला बराबरी का लग रहा है।


दूसरा राउंड

दूसरे राउंड में पहले कॉनर ने किक मारी जबकि खबीब ने काउंटर किया और जबरदस्त पंच मार दिया। इश पंच ने कॉनर को पूरी तरह से हिला दिया। केज के पास फिर से खबीब ने कॉनर को पकड़ लिया है। खबीब को जैसे जैसे मौक मिल रहा है वो कॉरन को मारे जा रहे हैं। एक बार फिर से मुंह पर खबीब ने पंच मारना शुरु किया। खबीब ने कॉनर पर पंचों की झड़ी लगा दी है और वो लगातार मारे जा रहे हैं। कॉनर के पास बचाव का कोई मौका नहीं मिल रहा है। दूसरे राउंड में खबीब हावी रहे लेकिन कॉनर ने उन्हें रोके


पहला राउंड

दोनों फाइटर अब ऑक्टागन में हैं। शुरुआत से कॉनर अटैक करने लगे लेकिन खबीब ने ब्लॉक करने की कोशिश की। जिस हिसाब से कॉनर हमला कर रहे हैं उतना ही अच्छा खबीब डिफेंड कर रहे हैं। दोनों के केज के पास में बैठे हुए है।

खबीब ने कॉनर को पकड़ लिया है लेकिन कॉनर एल्बो मारकर किसी तरह खुद को बचा रहे हैं। खबीब के लॉक को कॉनर खोल नहीं पा रहे हैं। खबीब पूर्व चैंपियन के ऊपर लेट गए है और कॉनर के पास बाहर निकलने का कोई मौका नहीं दिख रहा है। पहले राउंड खत्म हो गया है और दोनों ने एक दूसरे को बराबर की टक्कर दी।

कॉनर मैक्ग्रेगर vs खबीब नर्मागोमेडोव

जिस फाइट का इंतजार था वो अब होने जा रही है। ऑक्टागन में सबसे पहले कॉनर मैक्ग्रेगर ने एंट्री की, कॉनर ने हॉम स्वीट हॉम का नारा लगाकर प्रवेश किया। जबकि खबीब ने उनके बाद एंट्री की। ये फाइट वर्ल्ड लाइटवेट के लिए होने वाली है। कॉनर वो फाइटर है जिन्होंने दो टाइटल एक बार में जीते हैं जबकि खबीब 26 फाइट लगातार जीत चुके हैं। कॉनर को फैंस द्वारा काफी अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।


मेन कार्ड की चौथी फाइट फर्ग्यूसन Vs पेटिज की हुई। फर्ग्यूसन ने इस फाइट में पेटिज की बुरी हालत की । इस दौरान पेटिज का काफी खून भी निकला। रेफरी ने पेटिज की गंभीर हालत को देखते हुए फाइट को रोक दी जबकि फर्ग्यूसन ने इस फाइट को TKO (टॉटल नॉक आउट) से अपने नाम किया।


229 में तीसरी फाइट सेंट प्रेक्स और रेयेस की लाइव हैवीवेट बाउट के लिए हुई। रेयेस ने पहली बार UFC में दूसरा राउंड लड़ा जबकि तीसरे राउंड के अंतिम पलों में शानदार पंच मारकर रेयेस ने जबरदस्त प्रदर्शन किया। रेफरी और अंपयारों के फैसले ने रेयेस को विजेता घोषिता किया।


दूसरी फाइट हैवीवेट बाउट में डैरिक ल्यूइस और एलेक्सजेंडर वोल्कोव की हुई। वोल्कोव पहले राउंड से ल्यूइस पर हावी दिखे। ल्यूइस ज्यादातर किक्स और पंच से बचते हुए नजर आए। पहले दो राउंड की कहानी तीसरे राउंड में देखने को मिली लेकिन आखिरी 20 सेकेंड में ल्यूइस ने वापसी करते हुए वोल्कोव पर मुक्कों की बरसात की, ल्यूइस ने इस फाइट को नॉक आउट से जीत लिया।


UFC 229 के मेन कार्ड में पहली फाइट विमेंस डिवीजन में वॉटरसन बनाम हेरिग के बीच स्ट्रॉवेट बाउट में हुई। 3 राउंड तक चली इस फाइट को वॉटरसन ने अपनी शानदार किक्स, पंच और चोक के सहारे जीत ली।


नमस्कार, UFC 229 की लाइव कमेंट्री में आपका स्वागत है। जिस पल का इंतजार था वो अब खत्म हो गया है क्योंकि कॉनर और खबीब की सदी की सबसे बड़ी फाइट होने वाली है। कॉनर मैक्ग्रेगर और खबीब नर्मागोमेडोव के बीच लाइट हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए जबरदस्त फाइट होगी।

दरअसल, इस फाइट का इंतजार काफी वक्त से था लेकिन कुछ समय पहले इस मेगा फाइट के लिए एलान हुआ। कॉनर मैक्ग्रेगर का नाम UFC में सबसे बड़ा है लेकिन उन्होंने लगभग 2 साल से UFC में फाइट नहीं लड़ी क्योंकि कुछ नीजी कारणों के चलते वो ऑक्टागन से दूर थे।नवंबर 2016 में UFC के दिग्गज और डब्ल चैंपियन कॉरन मैक्ग्रैगर को बड़ा झटका लगा था जब उनसे दोनों टाइटल ले लिए गए थे क्योंकि उन्होंने UFC में दस्तक नहीं थी। अब कॉनर और खबीब दोनों इस फाइट के लिए तैयार हैं, जिसके लिए तैयारी जोरों से चल रही हैं।

कॉनर ने MMA में अभी तक 24 फाइट लड़ी हैं, जबकि 21 में जीत दर्ज की 3 हारे है। 21 जीत में कॉनर ने 18 बार नॉक आउट से, 1 बार सबमिशन और 2 बार रेफरियों/अंपायरों के फैसले के जरिए 2 जीत दर्ज की । कॉनर ने लगातार 15 फाइट जीती है जिसके बाद उन्हें पहली बार का सामना करना पड़ा था। UFC के बड़े फाइटर कॉनर ने अपनी आखिरी UFC फाइट लाइटवेट चैंपियनशिप के लिए नवंबर 2016 में लड़ी थी।

खबीब 29 साल के फाइटर हैं और 20 सितंबर को वो 30 साल के हो जाएंगे। अपनी इस उम्र में इन्होंने बड़े बड़े फाइटर्स को घुटने टेकने पर मजबूर किया । खबीब UFC में पहले फाइटर हैं जिन्होंने 26 फाइट लगातार जीती है।आपको बता दे कि मेन कार्ड में पांच मैच होने वाले हैं।

UFC 229 का मैच कार्ड

कॉनर मैक्ग्रेगर Vs खबीब नर्मागोमेडोव

फर्ग्यूसन Vs पेटिज

सेंट प्रेक्स Vs रेयेस

ल्यूइस Vs वोल्कोव

वॉटरसन Vs हेरिग

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications