Create

UFC 236 रिजल्ट्स: UFC को मिले नए चैंपियंस

Enter caption

अल्टीमेट फाइटिंग चैंपियनशिप 236 का आयोजन जॉर्जिया के अटलांटा शहर के स्टेट फार्म एरीना में हुआ। इस फाइट को हैडलाइन कर रहे थे होलोवे बनाम पोइरीर। UFC का ये फाइट अलग इसलिए था क्योंकि ये UFC का पहला फाइट है जिसका प्रसारण US टेलीविजन द्वारा नहीं किया जा रहा।

पे पर व्यू के मेन कार्ड में पांच मैच हुए और हैडलाइन मैच में लाइटवेट कैटेगरी में मैक्स होलोवे का सामना डस्टिन पोइरीर से हुआ।

ये रहे इस मैच के नतीजे:

लाइटवेट: होलोवे vs पोइरीर

UFC 236 की इस क्लासिक हैडलाइन फाइट में डस्टिन पोइरीर ने मैक्स होलोवे को पांचवे राउंड तक चली फाइट में 49-46, 49-46, 49-46 के साफ नतीजों से हराया। इंटरिम (अंतरिम) लाइटवेट टाइटल मैच में दोनों रैसलर्स ने एक दूसरे का सम्मान किया। इस तरह से उन्होंने खिताब अपने नाम किया।

नतीजा: डस्टिन पोइरीर ने मैक्स होलोवे को 49-46, 49-46, 49-46 से हराया

मिडलवेट: केविन गस्टलम vs इज़राइल अड्सन्य

पांचवे राउंड तक चली फाइट में इज़राइल अड्सन्य ने केविन गस्टलम को साफ नतीजों से हराया और इस तरह से उन्होंने खिताब अपने नाम किया।

नतीजा: इस्राइल अड्सन्य ने केविन गस्टलम को हराया (48-46, 48-46, 48-46)

लाइट हैवीवेट: रीक एंडर्स vs खलील रॉन्ट्री जूनियर

तीसरे राउंड तक फाइट के बाद साफ नतीजों से खलील रॉन्ट्री ने रीक एंडर्स को हराया।

नतीजा: खलील रॉन्त्री ने रीक एंडर्स को हराया 30-26, 30-26, 30-26)

वेल्टरवेट: एलन जौबन vs ड्वाइट गर्नाट

तीसरे राउंड ने स्प्लिट डिसिशन से ड्वाइट गर्नाट ने एलन जौबन को हराया।

नतीजा: ड्वाइट गर्नाट ने एलन जौबन को हराया (29-28, 27-30, 29-28)

लाइट हैवीवेट: ओविन्स सैंट प्रेक्स vs निकिता कर्यलोव

निकिता कर्यलोव ने ओविन्स सैंट प्रेक्स को इस फाइट के दूसरे राउंड में सबमिशन की मदद से हराया।

नतीजा: रियर नेकेड चोक की मदद से निकिता कर्यलोव ने ओविन्स सैंट प्रेक्स को सबमिशन से हराया।

Quick Links

Edited by विजय शर्मा
Be the first one to comment