अपने पेशेवर मुक्केबाजी रिकॉर्ड को 12-0 के अजेय रथ पर रखने का इरादा रखने वाले विजेंदर सिंह इस समय जमकर ट्रेनिंग कर रहे हैं। विजेंदर सिंह इसके साथ ही अपनी अगली फाइट की घोषणा का इंतजार भी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि दो महीने के समय में घर में विजेंदर सिंह की अगली बाउट होगी। विजेंदर सिंह के भारतीय प्रचारक आईओएस बॉक्सिंग प्रमोशंस ने मंगलवार को घोषणा की है कि विजेंदर सिंह मार्च में एक्शन में नजर आएंगे। हालांकि, 2008 ओलंपिक मेडलिस्ट ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि उनकी अगली फाइट अप्रैल या मई में हो सकती है।
35 साल के विजेंदर सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में कहा, 'अमेरिका में प्रमोटर्स (टॉप रैंक) इस पर बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अप्रैल या मई में मुझे फाइट मिल सकती है। वो इसकी योजना बना रहे हैं।' विजेंदर ने बॉब एरम के टॉप रैंक प्रमोशंस से 2018 में करार किया था और उनका प्राथमिक अनुबंध आईओएस के साथ था।
विजेंदर सिंह ने आखिरी पेशेवर फाइट नवंबर 2019 में घाना के चार्ल्स अडामु के खिलाफ की थी। विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैंने जनवरी के पहले सप्ताह में ट्रेनिंग शुरू की थी। अब इसको दो महीने होने आए हैं। हम लोगों का लक्ष्य है कि इस साल 2-3 फाइट करें। मगर अब देखेंगे कि क्या हो सकता है।'
विजेंदर सिंह ने जमकर की ट्रेनिंग
विजेंदर सिंह डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल और डब्ल्यूबीओ एशिया पेसिफिक सुपर मिडिलवेट चैंपियन भी हैं। आगामी मैच विजेंदर सिंह की भारत में पांचवीं पेशेवर बाउट होगी। विजेंदर ने कहा कि वह रिंग के अंदर अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने लॉकडाउन के दौरान भी फिटनेस अभ्यास किया, लेकिन रिंग का एहसास एकदम अलग है। हम भले ही काफी कार्डियो या वेट कर लें, लेकिन रिंग के अंदर घूमना अलग है, वो एहसास एकदम जुदा है।'
विजेंदर सिंह ने कहा, 'मैं इस समय झज्जर और फरीदाबाद में बॉक्सिंग एकेडमी में मुक्केबाजों के साथ स्पेरिंग कर रहा हूं, कभी भिवानी के मुक्केबाजों के साथ भी करता हूं।' जहां विजेंदर के प्रमोटर्स फाइट के लिए भारत में मेजबान शहर और अगले विरोधी का इंतजाम करने में जुटे हैं, वहीं विजेंदर सिंह का मानना है कि वह कड़ी मेहनत पर अपना पूरा ध्यान लगा रहे हैं।
बता दें कि विजेंदर सिंह ने ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप्स, एशियाई गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई चैंपियनशिप्स में एमेच्योर मुक्केबाज के रूप में मेडल जीते हैं। इसके बाद वह पेशेवर मुक्केबाज बने। विजेंदर ने कहा, 'वाहेगुरु मेहर करे, सब तो वो ही है। अपना काम है कोशिश करना, मेहनत करना और मैं वही कर रहा हूं। हमें उम्मीद है कि अगली फाइट की तारीख जल्द ही तय होगी।'