द बीस्ट ब्रॉक लैसनर 9 जुलाई को ऑक्टागन में वापसी करेंगे। दिसंबर 2011 के बाद पहला मौका होगा, जब ब्रॉक लैसनर UFC में लडते नजर आएंगे। ब्रॉक ने हाल ही में कहा था कि उन्हें परवाह नहीं है, अगर UFC से उनका करियर प्रभावित होता है।
चाहे बीस्ट जो कुछ भी कहें, लेकिन उन्होंने WWE के साथ लंबा कॉन्ट्रैक्ट साइन किया हुआ है। उन्होंने बताया था कि WWE उनके UFC में लड़ने के फैसले से खुश नहीं है।
ब्रॉक की UFC वापसी एमएमए और रैसलिंग फैंस के लिए किसी झटके की तरह थी। लैसनर की फाइट को लेकर UFC और WWE दोनों साथ मिलकर काम कर रही हैं।
ये WWE के लिए रिस्की मूव साबित हो सकता है क्योंकि 9 जुलाई को होने वाली फाइट के लिए मार्क हंट को फेवरेट माना जा रहा है।
कैसे UFC में लड़ने की वजह से लैसनर का WWE करियर प्रभावित हो सकता है, एक नजर डालते हैं:
Published 06 Jul 2016, 17:00 IST