अगर लैसनर और हंट के बीच की फाइट ड्रॉ पर खत्म होगी, तो WWE इसमें अपनी जीत देखेगी। वो लोग कह सकते हैं कि लैसनर ने 5 साल बाद ऑक्टागन में वापसी की और एक मंझे हुए फाइटर के खिलाफ अच्छा खेल दिखाया। ड्रॉ होने से WWE में ब्रॉक लैसनर की स्थिति मजबूत हो जाएगी, जब वो वापसी करेंगे तो वो कंपनी सबसे में सबसे खतरनाक होंगे। लैसनर के वापिस आने के बाद कंपनी उन्हें मेन इवेंट में लाना चाहेगी। अगर ब्रॉक जज के फैसले की वजह से हार भी गए तो WWE में उनपर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। मार्क हंट जैसे फाइटर से हारना कोई शर्म की बात नहीं है।
Edited by Staff Editor