ब्रॉक लैसनर का चोटिल होना WWE के लिए सबसे बुरा होगा। लैसनर 38 साल के हो चुके हैं और वो पिछले 5 साल से MMA से दूर रहे हैं। इस बात की आशंका है कि ब्रॉक लैसनर चोटिल हो सकते हैं, जिसमें WWE के समरस्लैम के प्लान को तगड़ा झटका लगेगा। WWE मेन रोस्टर में लैसनर आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। समरस्लैम में उनका नहीं होना, कंपनी के लिए बड़ा झटका होगा।
Edited by Staff Editor