मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (MMA) एक ऐसा स्पोर्ट्स, जिसमें एक्शन की कोई कमी नहीं होती, इसमें एक फाइटर को अपने विरोधी को नॉक आउट करना होता है, उसमें कोई भी सीमा नहीं होती। MMA की शुरुआत साल 1990 में हुई, जब सबसे पहला UFC हुआ था। आज के समय में MMA एक ऐसा सपोर्ट है, जिसे हर एक एथलीट शामिल हो जाता है, जब वो अपने सपोर्ट से ऊब जाता हैं।
ऐसे कई प्रोफेशनल एथलीट रहे है, जिन्होंने पैसे कमाने के लिए MMA में अपना करियर शुरू कर दिया। अमेरिकन फुटबॉल प्लेयर्स, बोक्सर्स को हमेशा ही अपने खेल में अपनी ताकत का इस्तेमाल करना होता है, तो MMA में अपना करियर बनाना आसान समझते हैं। हमने कई बड़े एथलीट को MMA में अपना करियर शुरू करते देखा, लेकिन उनमें से कुछ ही अबतक सफल हो पाए है।
आइये नज़र डालते है उन एथलीट्स पर, जिन्होंने MMA में अपना दूसरा करियर शुरू किया:
Published 25 Jul 2016, 19:46 IST