रोंडा राऊजी पूर्व यूएसए ओलंपियन है, जिन्होंने अपने देश के लिए 2008 में जूडो में ब्रोंज मेडल जीता। उन्होंने अपना करियर जूडो में शुरू किया और 2004 एथेंस ओलंपिक्स में उन्होंने 17 साल की उम्र में जूडो में हिस्सा लिया और ऐसा करने वाली वो सबसे युवा एथलीट बनी। उन्होंने इसके अलावा हंगरी में हुए वर्ल्ड जूनियर जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड जीता। बीजिंग ओलंपिक्स के बाद उन्होंने 21 साल की उम्र में ही जूडो से संन्यास ले लिया। उन्होंने इसके बाद MMA में अपना करियर बनाया और वो 15 साल की उम्र से ही MMA फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग करती आ रही हैं। उसी कारण उन्हें इसमें मज़ा आने लगा और आखिरकार 2010 में उन्होंने अपना डैब्यू किया और हेडन मुनोज को सबमिशन से हराया। तीन एमैच्योर फाइट्स तक एक भी मैच न हारने के बाद, राउजी एक प्रोफेशनल बन गई और उन्होंने साल 2011 में स्ट्राइकफोर्स जॉइन कर लिया, जहां उन्होंने लगातार चार फाइट्स जीती। उसके बाद साल 2013 में वो UFC में वापस आ गई। पूर्व जूडोको खिलाड़ी ने UFC में लगातार 6 मैच जीते और एक बड़ी UFC फाइटर बनी। हालांकि, वो पिछले साल नवंबर में होली होल्म के खिलाफ अपना मैच हार गई। अब उनका रिकॉर्ड 12-1 हैं, जिसमें से 9 जीत उनकी सबमिशन से आई हैं। मौजूदा समय में उन्हें किसी भी MMA फाइट्स में नहीं देखा गया है, लेकिन इस बीच वो दो बार WWE और कुछ फिल्मों में जरूर नज़र आई। उनके लिए MMA ही इकलौता करियर नहीं है।