हर कोई बतिस्ता को एक WWE सुपरस्टार के तौर पर जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोगों को यह बात पता है कि वो एक प्रोफेशनल MMA फाइटर भी है। डेव ने अपना करियर रैसलिंग के साथ शुरू किया और WWE के साथ करार कर लिया। वो 6 बार WWE चैम्पियन बने, जिसमें से वो चार बार वर्ल्ड चैम्पियन बने और 2 बार WWE चैम्पियन। वो सबसे लंबे समय तक वर्ल्ड हैवीवेट चैम्पियन रहे। लेकिन उन्होंने साल 2010 में स्पाइन में फ्रेकचर के कारण उन्होंने रैसलिंग छोड़ दी। उन्होंने बाद में एक इंटरव्यू में कहा कि वो MMA में अपना हाथ आजमाना चाहते है और वो स्ट्राइकफोर्स के साथ कांट्रैक्ट लेकर रहेंगे। इतनी मेहनत के बाद आखिरकार 2011 में उन्हें यह कांट्रैक्ट मिल ही गया और उन्होंने अपना MMA डैब्यू 40 फाइट्स लड़ चुके विंस लुसेरो के खिलाफ किया और उन्हें 2012 में नॉकआउट से हराया। यह उनकी इकलौती MMA फाइट थी, क्योंकि उसके बाद उन्होंने स्पेक्टर, रीडिक और गार्जियन ऑफ द गैलेक्सी जैसी फिल्मों में काम किया। 2014 में उन्होंने 2014 में वापसी की, लेकिन वहाँ उन्हें कंपनी का काम पसंद नहीं आया और उन्होंने WWE को छोड़ दिया।