ज़्यादातर लोग हर्शेल वॉकर को नहीं जानते होंगे, लेकिन वो यूएसए के एक रिटायर्ड अमेरिकन फुटबॉलर हैं। उनका प्रोफेशनल फुटबॉल करियर 14 साल तक 1983 से 1977 तक चला। वो MMA में रग्बी से रिटायर होने के 12 साल बाद आए। 47 साल की उम्र में उन्होंने MMA की प्रोमोशन कंपनी स्ट्राइकफोर्स के साथ करार किया। वो उनकी हैवीवेट डिवीजन में दूसरे एथलीट्स के साथ फाइट करेंगे। 2010 में उन्होंने अपनी पहली MMA फाइट लड़ी और पहले ही मैच में ग्रेग नैगी को टेक्निकल नॉकआउट से हराया। स्ट्राइकफोर्स के CEO स्कॉट कोकर ने ऐलान किया कि वाल्कर अगले साल पूर्व WEC फाइटर स्कॉट कार्सन के खिलाफ लड़ेंगे। वॉकर ने कार्सन को पहले हो राउंड में टेक्निकल नॉकआउट से हराया और अपना MMA रिकॉर्ड 2-0 कर दिया। लेकिन उसके बाद उन्होंने अपनी उम्र को देखते हुए MMA को छोड़ दिया।