37 साल के मैट मिट्रिओन एक MMA फाइटर है और वो बैलेटर MMA में फाइट करते हैं। हहर्शेल वॉकर की तरह ही मिट्रिओन भी अपने करियर की शुरुआत में एक प्रोफेशनल अमेरिकन फुटबॉलर थे। उन्होंने अपने कॉलेज परड्यू यूनिवर्सिटी के लिए फुटबॉल खेला, जहां वो न्यू यॉर्क जाइंट्स और मिनिसोटा के लिए खेले। NFL में चार सीजन खेलने के बाद, उन्होंने अपना ध्यान MMA की तरफ किया। इसके लिए उन्हें उनके करीबी दोस्त और एक बेसबॉल प्लेयर जेयसन वेर्थ न कहा था। मिट्रिओन ने उसके बाद क्रिस लाइटल और जेक ओ ब्र्यान जैसे फाइटर्स के साथ ट्रेनिंग शुरू की। वो उन्हें प्रोफेशनल रैसलिंग में लेकर आए और 2009 में उन्होंने अपने करियर का आगाज किया। उन्होंने अपने पहली 5 फाइट्स जीती। मिट्रिओन को उसके बाद लगातार दो हार खेलनी पड़ी। लेकिन बाद में उनका रिकॉर्ड सुधरा और अंत में उन्होंने 9 मैच जीते और सिर्फ 3 हारें। उसके बाद वो अपनी 13वीं और 14वीं फाइट हार गए। 25 जून 2016 तक उनका स्कोर था 10-5, जोकि काफी अच्छा हैं।