UFC की पांच सबसे खतरनाक फाइट्स

110_jim_miller_vs_joe_lauzon_gallery_post.0-1475763401-800

दो खिलाड़ियों के बीच खतरनाक लड़ाई लड़ने की कला ही है जो दर्शकों को ये फाइट देखने और इसका गवाह बनने के लिए लोगों को रिंग तक खींच लाती है, और खिलाड़ियों का एक दूसरे पर हावी हो जाने के लिए खूंखार हो जाने की कला लड़ाई देखने वालों का रोमांच बनाए रखती है। यूफसी के इतिहास में दो फाइटर्स के बीच का ये खूनी खेल दर्शकों ने कई बार देखा है। आइये कुछ ऐसी ही फाइट्स के बारे में बताते हैं जो देखने वालों के जहन में हमेशा के लिए छाप छोड़ गई। #5 जिम मिलर और जोय लोजन के बीच की लड़ाई जिम मिलर ने यूएफसी 155 में जब वो अपने साथी फाईटर लेजन के खिलाफ लड़ने उतरे तो मुकाबले की शुरुआत हल्के मुक्केबाज़ी के साथ की, मगर उनके अंदर कड़ा आत्मविश्वास दिख रहा था। पहले ही राउंड में मिलर ने लेजन की आंख के ऊपर एक बड़ा तगड़ा अटैक करते हुए गहरा घाव कर दिया। चेहरे से खून गिरने के बावजूद बीजेजे ब्लैक बेल्ट लैजन ने इस खूनी खेल में अगले 15 मिनट अपने आप को बनाए रखा। मिलर समझ नहीं पा रहे थे कि पहले राउंड के बाद अचानक थके हुए लेजन को क्या हुआ जो अब उनसे कंधे से कंधा मिलाकर लड़ रहे थे , इस बात ने एक बार फिर मिलर को टेकडाउन पर मजबूर कर दिया हांलाकि तब तक वो विरोधी पर पीछे से हावी होना चाह रहे थे लेकिन फिर अमेरिकी लेजन ने मिलर पर वापसी करते हुए शिकंजा कस लिया। इसके बाद मिलर ने लेजम पर अपनी कोहनी से वार करने शुरु कर दिए और खून के छीटे चारों तरफ बिखर गए। रिंग पर बुरी तरह से तिलमिलाए लेजन पीछे से जमीन की तरफ फ्लिप करके मिलर को चोक करने की कोशिश करते हुए किसी तरह से खेल को अंतिम राउंड तक ले गए। उस वक्त लेजन अपने आप को हारा हुआ मान चुके थे, हांलाकि उन्होंने राउंड खत्म होने से पहले आखिरी जोरदार प्रयास किया जो उनके किसी काम नहीं आया और मिलर ने इस लड़ाई को जीत लिया। #4 डिएगो सनचेज बनाम गिनबर्ट 213_diego_sanchez_vs_gilbert_melendez.0-1475763429-800 यूएफसी 166 में भी एक और खूनी खेल देखने को मिला था जब दिएगो सनचेज और गिरबर्ट मेनेंडेज आमने सामने थे। उस वक्त लड़ाई देखने वालों को वो सब देखने को मिला जो कि कोई भी दर्शक एक लड़ाई में देखना चाहता है। लड़ाई शुरू होते ही सनचेज को पहला झटका लगा क्योंकि मेनेंडेज के पहले ही अटैक ने सनचेज का खून निकाल दिया। अमेरिका के मेक्सिको में रहने वाले सनचेज लगातार मेनेंडेज के अटैक का सामना कर रहे थे लेकिन मेनेंडेज ने उन्हें खुद पर हावी नहीं होने दिया था। हालांकि उसके बाद भी सनचेज ने अपने हाथ से चेहरे को बचाने की कोशिश की और उस वक्त उनके मुंह से लगातार खून बह रहा था। लड़ाई में सबसे खास बात ये रही कि सनचेज लगातार पिटते रहे और उनके साथी एक के बाद उनके चेहरे पर अटैक करते रहे। इस लड़ाई में सिर्फ मेलेंडेज ही हावी दिखाई दिए क्योंकि वो लगातार अपर-कट जैसे खतरनाक अटैक कर रहे थे। 15 मिनट चले इस खूनी खेल के अलग-अलग राउंड में दोनों खिलाड़ी एक-दूसरे को हराने की कोशिश करते रहे और आखिर में मेलेंडेज ने सनचेज को लहूलुहान करते हुए बाउट अपने नाम कर लिया। #3 मार्क हंट बनाम अंटोनिया बिग फुट सिल्वा hunt2-1475763469-800 यूएफसी का ड्रॉ रहा ये मुकाबला इतना रोमांचक था कि 25 मिनट लंबे इस खेल में दर्शक अपनी सांसे थामे बैठे रहे। इस मैच की शुरुआत में दोनों खिलाड़ी पहले अटैक के लिए एक दूसरे के इर्द-गिर्द घूम रहे थे कि तभी बिग फुट ने एक मुक्का जड़ा जो कि हंट की ठोडी पर पड़ा और वो तिलमिला उठे। इस मुक्के के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हंट ने जबरदस्त पलटवार करते हुए बिग फुट पर अपनी कोहनी से अटैक कर दिया और बिगफुट के शरीर से खून निकलने लगा। उसके बाद दोनों खिलाड़ी एक दूसरे पर हमला करते रहे और दोनों ने एक दूसरे को बुरी तरह से लहुलूहान कर दिया, लेकिन फिर भी इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल सका। उस वक्त सिल्वा के घुटने और हंट की कोहनी से लगातार खून बह रहा था, फिर भी दोनों खिलाड़ी मैच खत्म होने की घंटी बजने तक एक-दूसरे पर हावी होने की कोशिश करते रहे, पर यह मुकाबला बराबरी का ही रहा। इस मैच में दोनों खिलाड़ी खून से पूरी तरह लथपथ हो चुके थे। यह मैच इतना रोमांचक था कि अगर आपने नहीं देखा हो तो अब आपको जरूर देखना चाहिए। #2 रोरी मेक्डोन्लड बनाम रोबी लॉलर 059_robbie_lawler_vs_rory_macdonald.0.0-1475763373-800 भले ही आप रोरी की टूटी और खून से सनी हुई नाक की वो तस्वीर भूल गए हों पर देखने वालों के जहन में साल 2015 की वो शानदार फाइट हमेशा याद रहेगी। इन दोनों के बीच ये अब तक का दूसरा मुकाबला था, दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला वार करने के लिए समय ले रहे थे। करो या मरो वाले इस राउंड में दोनों ही खिलाड़ी सतर्क शरुआत कर रहे थे तभी अचानक मुकाबले का पहला जबरदस्त वार करते हुए लॉलर ने मेक्डोन्लड पर तगड़ा और सटीक मुक्का जड़ दिया और राउंड़ के अंत तक मारना जारी रखा नतीजे में उनका मुंह लाल हो गया क्योंकि उनकी नाक से खून निकल रहा था। लॉलर उसके बाद और आक्रामक हो गए और राउंड़ के अंत तक रोरी की नाक पर लगातार वार करते रहे। तभी अचानक कनाडियन खिलाड़ी रोरी ने वापसी करते हुए पैर से अपने विरोधी लॉलर पर किक से वार कर दिया और वो बुरी तरह से चौक गए और अपनी पीठ के सहारे खुद का बचाव करने लगे तीसरे और चौथे राउंड तक यही जारी रहा। पांचवे राउंड में रारी के खिलाफ लॉलर ने एक खतरनाक अपर कट करते हुए वापसी की, वो लॉलर ही थे जिसके चहरे पर आखरी और विजयी मुस्कान थी उन्होंने रॉरी पर आखिरी राउंड में अंत तक वार करके चारों खाने चित कर दिया। #1 डेन हेन्डरसन बनाम स्वॉगन रुआ 2 henderson_shogun_1_ufc139-1475764108-800 ये फाइट भी बाकी चारों फाइट्स की तरह बेहद रोमांचक और काफी खतरनाक थी, दोनों ही लड़ाके एमएमए की दुनिया के जाने माने जाइंट्स थे जो अपने मजबूत मुक्के से विरोधी का जबड़ा तोड़ देने के लिए मशहूर थे। जिसने भी यूएफसी 139 की य़े लड़ाई देखी होगी वो इन दोनों खिलाड़ियों के इस हुनर को देखने के गवाह बने होंगे। फाइट ने खतरनाक रुप तब ले लिया जब हेन्डो ने बड़ी ही चतुराई से रुआ को उनकी गर्दन के बल जमीन पर गिराकर अपने घुटनों पर ला दिया और उन पर लगातार अटैक करने लगे। हेन्डरसन पहले ही काफी आक्रामक लग रहे थे। उन्होंने रुआ को राउंड के अंत तक वापसी का मौका नहीं दिया, जबकि रुआ वापसी का बार-बार प्रयास कर रहे थे, फिर भी अनुभवी ब्राजीलियन खिलाड़ी ने जैसे- तैसे पैरों का इस्तेमाल करते हुए हेन्डो को पीछे की तरफ खदेड़ दिया, इसके बावजूद भी हेन्डो पूरे मुकाबले में बने रहे और खतरनाक मुक्कों की बरसात से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। दोनों खिलाड़ियों के भरपूर प्रयास के बावजूद इस बाउट में हेन्डरसन रुआ पर भारी पड़े और मैच को जीत लिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications