भले ही आप रोरी की टूटी और खून से सनी हुई नाक की वो तस्वीर भूल गए हों पर देखने वालों के जहन में साल 2015 की वो शानदार फाइट हमेशा याद रहेगी। इन दोनों के बीच ये अब तक का दूसरा मुकाबला था, दोनों ही खिलाड़ी अपना पहला वार करने के लिए समय ले रहे थे। करो या मरो वाले इस राउंड में दोनों ही खिलाड़ी सतर्क शरुआत कर रहे थे तभी अचानक मुकाबले का पहला जबरदस्त वार करते हुए लॉलर ने मेक्डोन्लड पर तगड़ा और सटीक मुक्का जड़ दिया और राउंड़ के अंत तक मारना जारी रखा नतीजे में उनका मुंह लाल हो गया क्योंकि उनकी नाक से खून निकल रहा था। लॉलर उसके बाद और आक्रामक हो गए और राउंड़ के अंत तक रोरी की नाक पर लगातार वार करते रहे। तभी अचानक कनाडियन खिलाड़ी रोरी ने वापसी करते हुए पैर से अपने विरोधी लॉलर पर किक से वार कर दिया और वो बुरी तरह से चौक गए और अपनी पीठ के सहारे खुद का बचाव करने लगे तीसरे और चौथे राउंड तक यही जारी रहा। पांचवे राउंड में रारी के खिलाफ लॉलर ने एक खतरनाक अपर कट करते हुए वापसी की, वो लॉलर ही थे जिसके चहरे पर आखरी और विजयी मुस्कान थी उन्होंने रॉरी पर आखिरी राउंड में अंत तक वार करके चारों खाने चित कर दिया।