ये फाइट भी बाकी चारों फाइट्स की तरह बेहद रोमांचक और काफी खतरनाक थी, दोनों ही लड़ाके एमएमए की दुनिया के जाने माने जाइंट्स थे जो अपने मजबूत मुक्के से विरोधी का जबड़ा तोड़ देने के लिए मशहूर थे। जिसने भी यूएफसी 139 की य़े लड़ाई देखी होगी वो इन दोनों खिलाड़ियों के इस हुनर को देखने के गवाह बने होंगे। फाइट ने खतरनाक रुप तब ले लिया जब हेन्डो ने बड़ी ही चतुराई से रुआ को उनकी गर्दन के बल जमीन पर गिराकर अपने घुटनों पर ला दिया और उन पर लगातार अटैक करने लगे। हेन्डरसन पहले ही काफी आक्रामक लग रहे थे। उन्होंने रुआ को राउंड के अंत तक वापसी का मौका नहीं दिया, जबकि रुआ वापसी का बार-बार प्रयास कर रहे थे, फिर भी अनुभवी ब्राजीलियन खिलाड़ी ने जैसे- तैसे पैरों का इस्तेमाल करते हुए हेन्डो को पीछे की तरफ खदेड़ दिया, इसके बावजूद भी हेन्डो पूरे मुकाबले में बने रहे और खतरनाक मुक्कों की बरसात से दर्शकों का खूब मनोरंजन हुआ। दोनों खिलाड़ियों के भरपूर प्रयास के बावजूद इस बाउट में हेन्डरसन रुआ पर भारी पड़े और मैच को जीत लिया।