इस हफ्ते शिकागो के सीएम पंक यानी फिल ब्रुक्स की दूसरी UFC फाइट होने वाली है और इस बार उनका सामना माइक जैक्सन से होगा। दोनों के पास 0-1 (जीत-हार) का प्रोफेशनल UFC का रिकॉर्ड है। लेकिन ऑक्टागन के अंदर यह सब मायने नही रखता है। हालांकि, परिणाम के आधार पर पंक कई अलग जगहों पर जा सकते हैं। यह कोई रहस्य नही है कई अलग-अलग रास्ते मौजूद हैं, जहाँ पंक जा सकते हैं। लेकिन एक जीत या हार से उनका भविष्य पूरी तरह से बदल सकता है। आइये जानें 5 कदम जो सीएम पंक UFC 225 के बाद उठा सकते हैं।
#5 बैलाटोर
यह एक ऑप्शन हो सकता है चाहे वह जीते या हारें। डैना वाइट उन्हें ज्यादा मौके नहीं देने वाले। पंक की पहली फाइट के मुकाबले उनकी दूसरी फाइट के लिए काफी कम प्रमोशन की गई है लेकिन एक आदमी हैं जो कि पूर्व WWE चैंपियन का मुकाबला करने के लिए काफी खुश होगा और वह एरन "द जोकर" चाल्मर्स हैं, 4-0 से वो खुद के लिए भी एक रिकॉर्ड बना रहे हैं।
#4 UFC
जैसा कि हमने पहले कहा इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि डैना वाइट उनको ज्यादा मौके देंगे। UFC में अपना करियर बरकरार रखने के लिए उन्हें माइक जैक्सन को हराना होगा। माइक जैक्सन से उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन एक सवाल अभी भी बचता है कि अगर वह 1-1 के रिकॉर्ड से जीतते भी हैं तो उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। भले ही उनको चैलेंज करने वाले काफी हों लेकिन उनके लिए एक ऐसा प्रतिद्वंदी ढूंढना होगा जिसकी मार्केटिंग पंक के खिलाफ की जा सके।
#3 ऑल इन
सीएम पंक उस सिटी के हैं, जिस सिटी में ऑल इन इवेंट होगा और इस बात की अफवाहें भी आ रही थी कि पंक हाल ही में हुए ऑल इन की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बैकस्टेज मौजूद थे। यह एक संयोग नहीं हो सकता है। हालांकि पंक ने मना कर दिया है कि ऑल इन का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन UFC 225 में मिली हार उनका करियर फिर से रैसलिंग की ओर लेकर आ सकती है।
#2 रिटायरमेंट
काफी लोग जानते हैं कि पंक के अंदर टैलेंट खूब है। वह मार्वल कॉमिक्स लिखते हैं, वह एक सैमी-प्रोफेशनल ट्विटर किंग हैं और वह प्रो रैसलिंग में भी काफी अच्छे हैं। उनके पास इतना पैसा है कि वह अगले 10 जन्मों तक आराम से बिता सकते हैं और वह अपनी पत्नी के साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। ऐसे में पंक UFC 225 में अपनी फाइट के बाद रिटायरमेंट ले सकते है।
#1 WWE
कई सालों पहले CM पंक की WWE में वापसी होने की संभावना काफी कम थी और ऐसा ही हाल आज के समय में भी है। हालांकि, पंक अभी भी लोगों के पसंदीदा सुपरस्टार हैं यही कारण है कि लोग अभी भी उनके नाम की चैंट्स करते हैं। यह आसान तो नहीं होगा लेकिन अगर पंक अपनी एक झलक दिखाने के लिए भी अपनी वापसी करें तो यह बुरा नहीं होगा। आखिरकार ब्रेट हार्ट ने भी WWE में अपनी वापसी की, अल्टीमेट वॉरियर ने भी हॉल ऑफ फेम इंडक्शन के लिए अपनी वापसी की और यहां तक कि स्टिंग ने भी एक मैच के लिए अपनी वापसी की थी। लेखक- हैरी कैटल अनुवादक- ईशान शर्मा