#4 UFC जैसा कि हमने पहले कहा इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि डैना वाइट उनको ज्यादा मौके देंगे। UFC में अपना करियर बरकरार रखने के लिए उन्हें माइक जैक्सन को हराना होगा। माइक जैक्सन से उन्हें थोड़ी परेशानी जरूर होगी लेकिन एक सवाल अभी भी बचता है कि अगर वह 1-1 के रिकॉर्ड से जीतते भी हैं तो उनका अगला प्रतिद्वंदी कौन होगा। भले ही उनको चैलेंज करने वाले काफी हों लेकिन उनके लिए एक ऐसा प्रतिद्वंदी ढूंढना होगा जिसकी मार्केटिंग पंक के खिलाफ की जा सके।
Edited by Staff Editor