2011 में जबसे रौंडा ने अपना डेब्यू किया है उन्हें कोई नहीं रोक सका था। रौंडा का हर बेहतरीन पर्फॉरमेंस उन्हें और अजेय बनाता जा रहा था।रौंडा ने UFC 193 में भी हॉली को रोंद डालने के उद्देश्य से केज में प्रेवेश किया था। फाइट शुरु हुई तो दोनों ने सधी हुए शुरुआत की। हॉली जिसे इस फाइट के अंडरडॉग माना जा रहा था वो सावधानी और शांति से रौंडा को समझने की कोशिश कर रही थी जब्कि रौंडा बहुत आक्रामक नजर आ रही थीं । जैसे ही लड़ाई शुरू हुई, किसी तरह होली खुद को रौंडा की रीच से दूर रखना चाहती थी। इसके लिए वो अपने कदमों का सही प्रयोग कर थी जिससे कि रोंडा को एडवांटेज न मिल सके। राउज़ी, होली की तरफ बड़ी गौर से देख रही थी क्योंकि होली ने रौंडा को उनको चेज़ करने पर मजबूर कर दिया था और इसी कोशिश में राउज़ी को अपनी ठोडी पर एक खतरनाक वार सहना पड़ा। अब अगले राउंड में होली का दबदबा बढ़ गया था और शानदार लेग किक लगा के उनहोंने राउज़ी को जमीन पर ला दिया। पूरी बाउट के दौरान राउजी वापसी नहां कर पाईं और इतनी बड़ी कॉम्पटीटर होने के बाबजूद होली ये मैच आसानी से जीत गईं और MMA की दुनिया के तमाम लोगों का मुंह खुला का खुला रह गया ।