UFC इतिहास के 5 सबसे बड़े उलटफेर

up 1
# ल्यूक रॉकहोल्ड Vs माइकल बिस्पिंग (UFC 199)
up 4

UFC 199 का ये मुकाबला पहले मिडिलवेट चैम्पियन रोकहोल्ड और क्रिस वीडमैन के बीच लड़ा जाना था, लेकिन वीडमैन चोट के चलते इस मुकाबले से बाहर हो गए और उनकी जगह मेशेल बिसपिंग को 10 दिनों के नोटिस के बाद ये लड़ाई लड़नी पड़ी। रोकहोल्ड अपनी फाइट्स जीतते आ रहे थे और और उन्हें इस मुकाबले के लिए फेवरेट माना जा रहा था। बिस्पिंग ने इस लड़ाइ के लिए अपनी शैली में कई बदलाव किए लेकिन इस अहम मुकाबले में कुछ भी उनके काम नहीं आ रहा था । इसके बाबजूद भी मैच का पहला शोट बिसपिंग ने मारा, रोकहोल्ड की जीत पर प्रश्न चिन्ह लग गया था। अब वो गुस्से से भरे हुए और खतरनाक नजर आ रहे थे उन्होंने अलग तरह के किक मार कर भी दिखाए। ये इंग्लिशमैन फाइट शुरु होने से पहले ही हमेशा से ज्यादा कॉन्फिडेंस में दिख रहा था, हांलाकि इस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया । रॉकहोल्ड दबाव बनाने की फिराक में थे। वो बहुत कॉन्फिडेंस में, लेकिन हेंड्स डॉउन की स्ट्रेटजी के साथ आसानी से मैच खेल रहे थे। जबकि बिस्पिंग दबाव में नजर आ रहे थे। बिसपिंग लगातार धीमे पुश करते रहे जब तक कि उन्हें एक शुरुआत नहीं मिली और ये शुरुआत तब मिली जब रोकहोल्ड लगातार फाइट के दौरान हेन्ड्स डॉउन करते नजर आ रहे थे। तभी बिसपिंग ने एक हुक लगाते हुए चैम्पियन को बुरी तरह चौका दिया और वो दूर जाकर गिर गये। चैलेंजर लहुलुहान होकर ग्राउंड गिर पड़े और बिसपिंग ने लगातार मुक्कों और हुक का इस्तमाल करते हुए बाउट जीतने तक एक के बाद एक वार करते रहे । जो फाइटर मैच शुरु होने से पहले फेवरेट था एक अंडरडोग की सूझबूझ के चलते उतटफेर का शिकार हुआ।

App download animated image Get the free App now