पूर्व UFC चैंपियन और WWE सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर ने ऑक्टागन में शानदार वापसी की। वापसी करते हुए ब्रॉक लैसनर ने मार्क हंट को एकतरफा मुकाबले में मात दी। UFC 200 की इस फाइट को लेकर दुनिया भर में पहले से ही काफी ज्यादा चर्चा हो रही थी। अब ये बात सामने आई है कि ब्रॉक लैसनर को इस फाइट के लिए 2.5 मिलियन डॉलर मिलेंगे। ये किसी भी फाइटर को UFC इतिहास में मिलने वाली सबसे बड़ी रकम है। इस बात की जानकारी सबसे पहले याहू स्पोर्ट्स के केविन आइल ने दी।
द बीस्ट ने UFC में वापसी की बात से सबसे हैरानी में डाल दिया था। लंबे समय बाद ऑक्टागन में वापसी करते हुए उन्होंने मार्क को 29-27, 29-27, 29-27 से हराया। मैच जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर ने कहा, "मैं अपनी खुशी को शब्दों में बयान नहीं कर सकती। मैं इसके लिए सभी को शुक्रिया करता हूं"। इसके साथ ही ब्रॉक लैसनर ने आईरिश फाइटर कॉनर मैकग्रैगर के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। जिन्हें UFC 196 के लिए 1 मिलियन डॉलर की राशि मिली थी।