UFC में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ लड़ने वाला प्रतिद्वंदी का नाम सामने आया

पूर्व WWE और UFC चैंपियन ब्रॉक लैसनर एक बार UFC के ऑक्टागन में फाइट करते हुए नजर आएंगे। इस बार उनका सामना मार्क हंट के साथ होगा। ईएसपीएन डॉट कॉम ने इस बात की पुष्टि की है कि ब्रॉक लैसनर का मुकाबला मार्क हंट के साथ लॉस वेगास के टी मोबाइल एरिना में 9 जुलाई को होगा। लैसनर की दोबारा UFC में लड़ने की खबर से फैंस को काफी खुशी हुई थी। ये घोषणा UFC 199 के दौरान हुई थी। लैसनर आखिरी बार दिसंबर 2011 में UFC में नजर आए थे, जहां उनका सामना हैवीवेट टाइटल चैलेंजर एलिस्टर ओवररीम के साथ हुआ था। लैसनर अपना मैच हार गए थे और उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा की। ईएसपीएन स्पोर्ट्स सैंटर की हैना स्ट्रॉम से बात करते हुए ब्रॉक ने कहा कि UFC से रिटायरमेंट लेने के बाद उन्हें काफी दुख हुआ था। "ये फैसला करना काफी मुश्किल था। इस फैसले की वजह से मुझे पिछले 15 महीनों से परेशानी हो रही है। मैंने महसूस किया कि मैं इस तरह पूरी जिंदगी नहीं रह सकता। मैं उन लोगों में से हूं जो अपना सपना जीते हैं और खतरों का सामना करते हैं"। ये रही ब्रॉक लैसनर की वीडियो:

youtube-cover

42 साल के हंट ने अपनी पिछली 2 फाइट्स नॉक आउट के जरिए जीती है। उनकी आखिरी हार UFC 180 के टाइटल मैच में पूर्व हैवीवेट चैंपियन फैबरिको बैरडम के खिलाफ आई। लैसनर के UFC में दोबारा लड़ने से फैंस काफी उत्साहित हैं। हंट के नॉक आउट मैचों की वीडियो:

youtube-cover