सी एम पंक का एमएमए में डेब्यू बहुत अच्छा नहीं हुआ था और मिकी गॉल ने उनसे UFC 203 में ओक्टागन के अंदर हार मनवाई थी। इस फाइट को होने में लगभग 2 साल लग गए थे लेकिन रिंग के अंदर उनका डेब्यू केवल 2 मिनट ही टिक पाया था।
इस फाइट के बाद सभी की सोच यही थी कि बेहतर होगा की यह प्रो रैसलर को इससे पहले लोअर डिवीज़न में फाइटिंग का प्रयास करना चाहिए था। कुछ ने तो यहां तक सोच लिया कि उनका एमएमए का सपना ख़त्म हो चुका है। अपने प्लान को तगड़ा झटका लग जाने के बावजूद यह पूर्व WWE सुपरस्टार दूसरी बार फिर से ओक्टागन में एंट्री करने का प्लान बना रहा है। फॉक्स स्पोर्ट्स को दिए गए एक इंटरव्यू में पंक ने कहा कि उन्होंने UFC प्रेसीडेंट डैना वाइट से फाइट के लिए कहा था लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई जवाब नहीं मिला है। उन्होंने यह भी कहा कि वह फाइटिंग के लिए तत्पर हैं और वह दोबारा फाइट लड़ेंगे चाहे यह UFC में हो या कहीं और ही क्यों न हो। " मैं इस पर उत्सुकता से लगातार काम कर रहा हूं। मैं डैना को प्रतिद्वंदी फइटरों और तारीखों के बारे में बता रहा हूं। मैं नहीं जानता की क्या वो शिकागो शो का इंतज़ार कर रहे हैं या डील क्या होगी लेकिन अगर UFC में ऐसा नहीं हुआ तो यह कहीं और होगा। मैं ट्रेंनिंग और फाइटिंग के लिए समर्पित हूं इसलिए ऐसा जरूर होगा। " पूर्व WWE सुपरस्टार सी एम पंक ने ओक्टागन में अपना बहुप्रतीक्षित डेब्यू एक न्यूकमर फाइटर मिकी गॉल के खिलाफ UFC 203 में किया था। फाइट केवल 2 मिनट और 14 सेकंड तक ही चली और पंक इस लूप साइड फाइट में टप आउट करने को मजबूर हो गए थे। इस हार के बाद UFC प्रेसीडेंट डैना वाइट ने कहा था कि अब शायद UFC 203 में उनकी अगली फाइट नहीं होनी चाहिए। हाल ही में बेलटोर एमएमए से प्रेसीडेंट स्कोट कॉकेर ने सी एम पंक को एक ऑफर दिया है कि अगर उनका UFC कॉन्ट्रैक्ट अनुमति देता है तो वे उनके प्रमोशन में लड़ सकते हैं। WWE फ़्रेंचाइज़ के साथ लंबे और एक बेहद सफल कैरियर के बाद एक ख़राब दौर की वजह से WWE से निकलने से पहले ही, 2015 की शुरुआत में ही उन्होंने मिक्स मार्शल आर्ट की रौफुस्पोर्ट्स एकेडमी में ट्रेनिंग लेनी शुरू कर दी थी और एमएमए में डेब्यू करने के लिए अपनी कई चोटों की समस्याओं को दूर भी कर लिया था। 38 साल की उम्र में भी उन्हें यकीन है कि वो आने जीवन के सबसे अच्छे दौर में हैं और ओक्टागन के अंदर लौटने के लिए उतावले हैं। फॉक्स स्पोर्ट्स से हुई बात चीत के दौरान इस पूर्व WWE सुपरस्टार से यह भी पूछा गया कि जिस बेल्ट के लिए उन्होंने फाइट लड़ी थी उस UFC फाइट के बाद से उनका जीवन कैसा रहा जिसके उत्तर में उन्होंने कहा - "रास्ते से भटक जाने के बाद लाइफ बेहतर नहीं हो सकती। मुझे अभी भी जल्दी उठने के लिए अलार्म की जरूरत नहीं होती इसलिए अभी मैं इसके बारे में ज्यादा शिकायत नहीं कर सकता। " अब सीएम पंक दूसरी बार अपनी एमएमए स्किल्स को साबित करने ओक्टागन के अंदर जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। UFC ने अपने निकट भविष्य में होने वाले प्रमोशनों में सीएम पंक की दूसरी फाइट के ऑफर पर कोई रूचि अभी तक नहीं दिखाई है। हालांकि उनके पास बेलटोर एमएमए की ओर से उनके बैनर के अंतर्गत लड़ने का ऑफर है। वो फाइट करने के लिए कुछ दूसरे प्रोमोशनों की ओर जा सकते हैं और अपनी बेल्ट के अंतर्गत लड़ाई करने का और अधिक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। अपने डेब्यू में वो बहुत जल्दी हार गए और पूरी फाइट के दौरान विरोधी फाइटर उनपर बुरी तरह हावी रहा। लेकिन एक अच्छे मैच के लिए मिक्स मार्शल आर्ट के प्रति उनके दिल और समर्पण की हमें तारीफ करनी चाहिए। यहां तक कि बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बावजूद भी उन्होंने अपने सपनों को नहीं छोड़ा है और अगर UFC सीएम पंक को दूसरा मौका देने में रूचि नहीं लेती है तो उन्हें निश्चित तौर पर कुछ दूसरे प्रमोशनों में अपने भाग्य को आजमाना चाहिए।