यूनाइटेड स्टेट्स में अभी सबसे बड़ी खबर यह चल रही है कि सेलिब्रिटी डॉनल्ड ट्रम्प अब नए राष्ट्रपति बन चुके हैं।
इसी के चलते MMA मेनिया ने UFC फैदरवेट चैंपियन कॉनर मैक्ग्रेगर से जब पूछा कि उनका इस बारे में क्या ख़्याल है, तब कॉनर ने बताया कि उन्हें दोनों ही कैंडिडेट से यह उम्मीद नहीं थी कि वे यूनाइटेड स्टेट्स के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं।
उनका बयान था, "मैं पूरे सम्मान के साथ यह कहना चाहता हूँ यह बात बहुत अजीब है मुझे नहीं लगता कि अगर कोई भी जीत हासिल करता है तो इससे कुछ बदलाव होने वाला है। मुझे नहीं लगता है कि दोनों के पास कुछ भी काबिलियत है मगर सच यह है कि यही असलियत है। "
मैकग्रेगर के हिसाब से वे UFC में बहुत बड़ा बदलाव लाएंगे जब वे एडी अल्वारेज़ को हरा देंगे। वे UFC के इतिहास में पहले फाइटर बन जाएंगे जो एक साथ दो टाइटल के मालिक बन जाएंगे।
यह एक आसान काम नहीं होगा क्योंकि एडी अल्वारेज़ ने UFC फाइट नाईट 90 में जुलाई में पूर्व चैंपियन राफेल डॉस अनजोस पर एक शानदार फर्स्ट राउंड नॉकआउट जीत हासिल की है। इस मैच में " द अंडरग्राउंड किंग " ने अपना पहला UFC टाइटल हासिल किया है।
वहीं दूसरी ओर मैकग्रेगर आ रहे हैं वेल्टरवेट डिवीज़न में नेट डिएज़ के साथ दो दो लड़ाइयां लड़कर जो खूनी लड़ाई साबित हुई थी जिसमे पहले मैच में डिएज़ ने कॉनर के उपर जीत हासिल की थी और दूसरे मैच में कॉनर ने अपना बदला लिया था और जीत गए थे।
कॉनर ने अपना बदला बखूब ही लिया था, जिसमे उन दोनों की लड़ाई 25 मिनट तक चली थी और अंत में बहुमत से फैसला किया गया था कि कॉनर मैकग्रेगर विजेता हैं।
अब मैकग्रेगर और अल्वारेज़ UFC 205 में भिड़ने जा रहे हैं 12 नवम्बर 2016, मैडिसन स्क्वायर गार्डन अरीना में जो कि न्यू यॉर्क सिटी में बसा है।
Published 13 Nov 2016, 09:13 IST