ऐसी उम्मीदें की जा रही थी कि न्यू यॉर्क में पहली बार आयोजित होने वाला इवेंटअच्छी कमाई करेगा मगर ऐसा नहीं सोचा गया था कि यह इवेंट नए रिकार्ड्स सेट करेगा। FOX स्पोर्ट्स के साथ हुए इंटरव्यू में डैना वाइट ने बताया कि आने वाला इवेंट UFCऔर मैडिसन स्क्वायर गार्डन के इतिहास में सबसे बड़ा लाइव गेट इवेंट होगा। उन्होंने कहा, "कई बड़ी लड़ाइयां यहाँ पर हुई है और कई बड़े फाइटर्स यहाँ पर आ चुके हैं इस बार हमने मैडिसन स्क्वायर गार्डन के लाइव गेट रिकॉर्ड को तोड़ दिया हैं यह काफी रोमांचक होगा।" इससे एक बात जाहिर हैं कि मैडिसन स्क्वायर गार्डन में पहले हो चुकी बड़ी बड़ी लड़ाइयों का रिकॉर्ड टूट चुका है। मौजूदा लाइव गेट रिकॉर्ड जो अभी चल रहा है वह रिकॉर्ड 1999 में सेट हुआ था, जब लेंनोक्स लेविस और एवेंडर होलीफील्ड के बीच बॉक्सिंग मैच हुआ था। इस मैच में 21000 दर्शक आये थे और टिकट्स की बिक्री से 13.5 मिलियन डॉलर्स जमा किये गए थे। UFC का मौजूद सबसे बड़ा लाइव गेट रिकॉर्ड सेट हुआ था UFC 129 में जो 2011 में हुआ था । इसके मेन इवेंट में जॉर्जस पिएर्रे और जेक शील्ड्स के बीच भिड़ंत हुई थी। इस इवेंट में 55000 दर्शक मौजूद थे और कमाई के मामले में 12 ,075,000 डॉलर्स जमा हुए थे। 12 नवम्बर को UFC 205 मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित किया जाने वाला है। इसमें तीन टाइटल डिफेंड होने वाले हैं और कई पूर्व चैंपियन मौजूद होंगे । वाइट ने कहा, "यह UFC के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा और खतरनाक इवेंट होगा। हमने कई बड़ी एरिना में इवेंट करवाये हैं मगर मैडिसन स्क्वायर गार्डन एक बड़ी चीज़ है"। इसमें मेन इवेंट में एडी अल्वारेज़ अपनी UFC लाइटवेट चैंपियनशिप को डिफेंड करेंगे मौजूदा फैदरवेट चैंपियन कॉनर मैकग्रेगर के खिलाफ। ऐसा UFC के इतिहास में दूसरी बार होगा जब दो अलग अलग केटेगरी के चैंपियंस एक दूसरे से भिड़ेंगे ।