Impact Wrestling रिजल्ट्स, 25 जनवरी 2018: मैट सिडल बने नए चैंपियन

इस हफ्ते का इम्पैक्ट रैसलिंग बेहद खास शो रहा। इस जेनेसिस स्पेशल शो में ढेर सारा रोमांच था और शो की शुरुआत एक बड़े मैच के साथ हुई।

EC3 (c) बनाम मैट सिडल (इम्पैक्ट ग्रैंड चैंपिनशिप)

EC3 ने मैट सिडल के खिलाफ इम्पैक्ट रैसलिंग ग्रैंड चैंपियनशिप दांव पर रखी जिसे सिडल ने शूटिंग स्टार प्रेस की मदद से जीत ली।

पिछले कुछ समय से मैट सिडल और EC3 अनबन चल रही है। मैट सिडल के बेबीफेस होने का EC3 मज़ाक उड़ा रहे हैं और साथ ही साथ बड़े मंच पर उनपर चोक करने के आरोप लगा रहे हैं।

मैट सिडल इसके पहले भी ख़िताब जीतते जीतते रह गए जिससे EC3 के दावें सच साबित होते हैं। ये मैच पावर पैक्ड था। जिसमे मैट सिडल ने अपना शूटिंग स्टार प्रेस आजमाने की कोशिश लेकिन उन्हें EC3 के ट्रेडमार्क मूव 'वन परसेंटर' का शिकार होना पड़ा। लेकिन फिर सिडल ने उठकर उन्हें शूटिंग स्टार प्रेस दी और कवर करते हुए जीत दर्ज की।

इसके साथ ही वो नए इम्पैक्ट ग्रैंड चैंपियन बन गए।

विजेता: मैट सिडल ने EC3 को हराकर इम्पैक्ट रैसलिंग ग्रैंड चैंपियनशिप अपने नाम की

लौरेल वैन नेस बनाम एली- नॉकआउट्स चैंपियनशिप मैच

अगला मैच छोटा लेकिन काफी असरदार रहा। नॉकआउट्स ख़िताब के लिए लौरेल और एली की भिड़ंत हुई। यहां एली अभी भी रैसलिंग करना सीख रही थी और शायद भविष्य में रख उम्दा चैंपियन बने।

मैच शुरू होने के पहले लौरेल ने अपना ख़िताब रेफरी को देने की जगह स्टील स्टेप्स पर रख दिया। मैच में लौरेल को जीत हासिल करने में परेशानी हो रही थी और फिर जब रेफरी की नज़र नहीं थीं तो उन्होंने स्टेप्स ने अपने ख़िताब की मदद से अल्ली पर हमला करते हुए जीत दर्ज की।

नतीजा: लौरेल वैन नेस (c) ने एली को हराया - नॉकआउट्स चैंपियनशिप मैच

मूस बनाम बॉबी लैश्ले

जेनेसिस कार्ड का ये एकमात्र नॉन-टाइटल मैच था। लेकिन मूस और बूबी लैश्ले के बीच चली आ रही जंग काफी रोमांचक स्थिति में पहुंच चुकी है। दोनों रैसलर्स काफी प्रतिभाशाली हैं और उनके मैच देखने लायक होते हैं।

इस मैच में डैन लैम्बर्ट और KM ने भी दखल दिया। दोनों कंपनी के लिए अच्छा हील वर्क करते आ रहे हैं। उनके दखल के कारण मैच में लाश्ले कई हार हुई।

नतीजा: मूस ने बॉबी लैश्ले को हराया

ताइजी इशिमोरी बनाम एंड्रू एवरेट - X डिवीज़न टाइटल

इसके बाद इम्पैक्ट रैसलिंग में मौजूदा X डिवीज़न चैंपियन और प्रो रैसलिंग NOAH स्टार ताइजी इशिमोरी और एंड्रू एवरेट के बीच मैच हुआ। किसी कारण से इम्पैक्ट ने पूरा शो नहीं दिखाया लेकिन ये एक बेहतरीन X डिवीज़न शो था।

इसमें इशिमोरी ने बेहतरीन काम किया और एंड्रू एवेरेत्त के खिलाफ 450 स्प्लैश की मदद से अपना ख़िताब बचाया।

नतीजा: ताइजी इशिमोरी (c) ने एंड्रू एवरेट को हराया - X-डिवीज़न चैंपियनशिप मैच

ई लाई ड्रेक बनाम जॉनी इम्पैक्ट बनाम अल्बर्टो एल पैट्रन - सिक्स साइड्स ऑफ स्टील इम्पैक्ट ग्लोबल टाइटल मैच

मैच के शुरू होने के पहले एली ने पूरे रिंग में जॉनी इम्पैक्ट और एल पैट्रन के आक्स पास घूमकर अपना ख़िताब सभी को दिखाया। ये शायद से इम्पैक्ट रैसलिंग का आखिरी सिक्स साइड्स ऑफ स्टील इम्पैक्ट ग्लोबल टाइटल मैच हो।

मैच के शुरू में ड्रेक और पैट्रन ने मिलकर इम्पैक्ट पर हमला किया और फिर एक दूसरे को मारने लगे। फिर इम्पैक्ट ने दोनों पर हमला करते हुए उन्हें केज पर फेंका। फिर वो पैट्रन के डबल स्टोम्प से बचे और पैट्रन को रिंग से निकल भागने से रोका।

मैच को जीतने के लिए ड्रेक सबसे पहले केज से बाहर निकलें।

नतीजा: ई लाई ड्रेक ने जॉनी इम्पैक्ट और अल्बर्टो एल पैट्रन को हराकर ख़िताब बचाया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications