इम्पैक्ट रैसलिंग का एक और शानदार एपिसोड देखने को मिला। शो में कुल मिलाकर 4 मैच देखने को मिले। शो के मेन इवेंट में नॉकआउट चैंपियनशिप के लिए रोजमेरा और लॉरेल वैन नैस के बीच मैच देखने को मिला। इस हफ्ते हुए इम्पैक्ट रैसलिंग के सभी मैचों के परिणाम:
सिएना vs कीसे स्पाइनली vs एली vs मैडिसन रेन (नंबर 1 कंटेंडर मैच)
एली ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल करके वो नंबर 1 कंटेंडर बनीं।
ट्रेवर ली और कैलेब कोन्ली vs ताइजी इशिमोरी और डेजमेंड जेवियर
ताइजी इशिमोरी और डेजमेंड जेवियर ने इस मैच को अपने नाम किया।
अल्बर्टो एल पैट्रन, जॉनी इम्पैक्ट और पीट विलियम्स vs ई लाई ड्रेक, क्रिस एडोनिस और जिमी जेकब्स
अल्बर्टो एल पैट्रन, जॉनी इम्पैक्ट और पीट विलियम्स ने जीत हासिल की।
रोजमेरी vs लॉरेल वैन नैस ( नॉकआउट चैंपियनशिप)
लॉरेल वैन नैम ने इस मैच को जीतकर इम्पैक्ट नॉकआउट चैंपियनशिप को अपने नाम किया।
Edited by Staff Editor