GFW Impact Wrestling रिज़ल्ट्स: 10 मई, 2018

इम्पैक्ट रैसलिंग के इस हफ्ते के एपिसोड में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जिसमें एक मुकाबला इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए भी हुआ। इसी कड़ी में बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं इम्पैक्ट रैसलिंग के इस हफ्ते हुए मुकाबले के नतीजों पर एक नज़र।

DJZ और एंड्रू इवेरेट बनाम LAX

youtube-cover

इस मुकाबले में DJZ और एंड्रू इवेरेट के रुप में नई टीम देखने को मिली। इस मुकाबले में कई मौकों पर LAX कमजोर दिखाई दिए और आखिर में DJZ और इवेरेट ने पिन फॉल के जरिए इस मुकाबले में जीत हासिल की। अगले हफ्ते टैग टीम चैंपियनशिप के लिए एली ड्रेक और स्कॉट स्टीनर का मुकाबला DJZ और इवेरेट से होगा। विजेता-DJZ और एंड्रू इवेरेट _______________________________________________________________________

रोहित राजू बनाम ग्रैडो (कैटरियाना के साथ)

youtube-cover

ग्रैडो इस मुकाबले में अपनी गर्लफ्रैंड कैटरियाना के साथ थे और राजू ने इसी का फायदा उठाते हुए ग्रैडो पर पीछे से हमला किया। राजू ने ग्रैडो पर हावी होने की कोशिश की लेकिन वह अपने से बड़े प्रतिद्वंदी पर पार नहीं पा सके। आखिर में पिन फॉल के जरिए ग्रैडो ने जीत हासिल की। विजेता- ग्रैडो _______________________________________________________________________

इशिमोरी बनाम एरोस्टार बनाम ड्रैगो बनाम एल हिजो डेल फैंटासमा (एक्स डिवीजन नंबर वन कंटेंडर मैच)

youtube-cover

एक्स डिवीजन के लिए हुए नंबर वन कंटेंडर मैच में इशिमोरी, एरोस्टर, ड्रैगो और हिलो डेल फैंटसमा शामिल थे। इस मुकाबले में एल हिजो डेल फैंटासमा ने पिनफॉल के जरिए आखिर में जीत हासिल की और एक्स डिवीजन के लिए नंबर वन कंटेंडर बन गए। विजेता- एल हिलो डेल फैंटासमा _______________________________________________________________________

मूसो बनाम कॉन्गो कॉन्ग (जिमी जेकब्स के साथ)

youtube-cover

इस शाम का यह मुकाबला सबसे शानदार मुकाबलों में से एक था। दोनों रैसलर्स के बीच एक हार्डकोर मैच देखने को मिला। आखिर में मूसो ने डिस्क्वालिफेशन के जरिए जीत हासिल की। विजेता - मूसो


ब्रायन केज बनाम तकाशी सुग्युरा

youtube-cover

यह मैच प्रो रैसलिंग NOH से था। केज ने इस मुकाबले में कई शानदार डेडलिफ्ट सुपलेक्स लगाए। मुकाबले के दौरान केज को फैंस की ओर शानदार प्रतिक्रिया मिल रही थी। इस मुकाबले में ब्रायन केज ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की। _______________________________________________________________________

पेंटागन जूनियर बनाम एली ड्रेक (इम्पैक्ट वर्ल्ड चैम्पियनशिप)

youtube-cover

इस एपिसोड का सबसे शानदार मुकाबला पेंटागन जूनियर और एली ड्रेक के बीच इम्पैक्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए हुआ। इस मुकाबले में पेंटागन जूनियर ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications