इस हफ्ते इम्पैक्ट रैसलिंग के एपिसोड में हमें कई शानदार मुकाबले देखने को मिले जिसमें एक मुकाबला इम्पैक्ट वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप के लिए भी हुआ। इसी कड़ी में बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं इम्पैक्ट रैसलिंग के इस हफ्ते हुए मुकाबले के नतीजों पर एक नज़र।
एली ड्रेक और स्कॉट स्टीनर (c) बनाम जेड एंड ई (DJZ और एंड्रू एवेरेट) (इम्पैक्ट वर्ल्ड टैग टीम चैम्पियनशिप)
इम्पैक्ट वर्ल्ड टैग के लिए हुए इस मुकाबले में एक समय स्टीनर फ्लोर पर डीजेजेड और एंड्रू एवेरेट से मुकाबला करते हैं। स्टीनर मुकाबले के दौरान चेयर लाने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह इसमें सफल नहीं पाते हैं और एवरेट आखिर में ड्रेक को रोल अप कर मुकाबला जीत लेते हैं। विजेता- DJZ और एंड्रयू एवरेट ने जीती इम्पैक्ट वर्ल्ड टैग टीम चैंपियनशिप ____________________________________________________________________________________
टेस्सा ब्लैंकार्ड बनाम कियरा होगन
टेस्सा ब्लैंकार्ड और कियरा के बीच हुए मुकाबले में टेस्सा ने कियरा पर लगातार हमले किए और उन्हें मुकाबले में वापस आने का मौका नहीं दिया। इस मुकाबले में कहीं भी ऐसा नहीं लगा कियरा मुकाबला जीतेंगी। आखिर में इस मुकाबले में टेस्सा ने पिनफॉल के जरिए जीत हासिल की। विजेता- टेस्सा ब्लैंचर्ड की जीत _____________________________________________________________________________________
कॉन्गो कॉन्ग (जिमी जेकब्स) बनाम ग्राडो (कैटरियाना)
कॉन्गो कॉन्ग और ग्राडो के बीच हुए मुकाबले में ज्यादातर समय कॉन्ग भारी पड़े। एक समय मुकाबले में जब ग्राडो कॉन्ग पर भारी पड़ने वाले थे, लेकिन वह इस मौके का फायदा नहीं उठा पाए और कॉन्ग ने ग्राडो पर टॉप रोप से हमला कर इस मुकाबले को जीत लिया। विजेता: कॉन्गो कॉन्ग ____________________________________________________________________________________
एडी एडवर्ड्स बनाम सैमी कैलिहन (स्ट्रीट फाइट)
एडी एडवर्ड्स और सैमी कैलिहन के बीच हुई स्ट्रीट फाइट इस शाम के सबसे बेहतरीन मुकाबलों में से एक थी। इस हार्ड हिटिंग मुकाबले में एडी एडवर्ड्स ने जीत हासिल की। विजेता- एडी एडवर्ड्स की जीत ____________________________________________________________________________________
ब्रायन केज बनाम फेकाडे
ब्रायन केज बनाम फेकाडे के बीच हुए मुकाबले में ब्रायन केज की जीत हुई। मुकाबला शुरु होने से पहले ही काफी फैंस को उम्मीद थी कि इस मुकाबले में ब्रॉयन की ही जीत होगी। विजेता- ब्रॉयन केज की जीत ____________________________________________________________________________________
मैट सिडल और ऑस्टिन एरीज बनाम पेंटागन जूनियर और एल हिजो डेल फैंटास्मा
इस एपिसोड में हुए आखिरी मुकाबले में मैट सिडल और ऑस्टिन एरीज का मुकाबला पेंटागन जूनियर और एल हिजो फैंटास्मा के बीच था। इस मुकाबले में पेंटागन जूनियर और एल हिजो डेल फैंटास्मा ने सभी को चौंकाते हुए जीत हासिल की। विजेता- पेंटागन जूनियर और एल हिजो डेल फैंटास्मा