इम्पैक्ट रैसलिंग लाइव आया ओटावा के एबर्डिन से, जिसके मेन इवेंट में बॉबी लैश्ले और डैन लैम्बर्ट vs मूसे और जेम्स स्टॉर्म के बीच टैग टीम मैच देखने को मिला। इस हफ्ते हुए इम्पैक्ट रैसलिंग के सभी मैचों के परिणाम:
ईथान कार्टर 3 और मैट सिडल के बीच इम्पैक्ट चैंपियनशिप के बीच हुआ मैच ड्रॉ रहा। हालांकि ड्रॉ रहने के कारण कार्टर ने चैंपियनशिप को रिटेन किया।
जॉनी इम्पैक्ट और पीट विलियम्स और ई लाई ड्रेक और क्रिस एडोनिस को हराया। मैच के बाद अल्बर्टो एल पैट्रन ने चैंपियन के ऊपर हमला कर दिया था।
टाइजी इशिमोरी ने कैलेब कोनली को हराते हुए पिछले हफ्ते अपने ऊपर अटैक का बदला लिया।
बॉबी लैश्ले और डैन लैम्बर्ट ने मेन इवेंट में जेम्स स्टॉर्म और मूसे को हराया।
Edited by Staff Editor