इस हफ्ते का इम्पैक्ट रैसलिंग फ्लोरिडा के ऑर्लैंडो में स्थित इम्पैक्ट ज़ोन से आयोजित किया गया। ये रहे इस हफ्ते हुए मैचों के नतीजे।
सैमी कैलिहन vs फल्लाह बाह
इस मैच में बाह ने शुरू से कwलिहैन पर हमला शुरू कर दिया और मैच में पकड़ बना ली। फिर दोनों के बीच रिंग में झगड़ा शुरू हो गया। सैमी कैलिहन ने मैच जीतने के लिए बाह के घुटनों पर किक किया और डेथ वैली ड्राइवर की मदद से जीत हासिल की।
विजेता: सैमी कैलिहन
रोज़मैरी बनाम तया वाल्किरी
तया के रिंग में आते ही रोज़मैरी ने उन्हें स्पीयर दे मारा और फिर एप्रन पर पटक दिया। फिर रिंग के कोने में जाकर तया ने अपने आप को संभाला और फिर रोज़मैरी पर हमला शुरू कर दिया। तया ने मूनसॉल्ट की कोशिश की लेकिन रोज़मैरी उससे बच निकली और उन्हें रनिंग नी दे मारी। फिर रोज़मैरी के कैक्टस क्लोथ्सलाइन की मदद से दोनों महिलाएं रिंग के बाहर चली गयीं, जहां डबल काउंट आउट हो गया।
नतीजा: डबल काउंट आउट
द फीस्ट और फायर्ड मैच
द फीस्ट ऑर फायर्ड मैच में हमेशा गड़बड़ होती रहती है। किसी को मालूम नहीं होता कि कौन सा केस से आग लगेगी लेकिन फिर भी वो दूसरों को रोकते हैं। मैच का खास लम्हा था जब ई लाई ड्रेक से सभी को ढेर कर दिया और फिर जाकर आखिरी ब्रीफ़केस उठाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
विजेता: मूसे, पीट विलियम्स, इथान कार्टर III, ई लाई ड्रेक