पूर्व UFC फाइटर माइक जैक्सन ने अपनी इच्छा जाहिर करते हुए कहा कि उनका मन अब सीमए पंक के खिलाफ फाइट करने का है। हालांकि दोनों ने अपने इस करियर में सिर्फ एक फाइट लड़ी है लेकिन इन दोनों सुपरस्टार्स को नाकामी ही हाथ लगी। मिकी गाल ने जैक्सन और पंक दोनों पर जीत दर्ज की है। फरवरी 2016 में जैक्सन को UFC 82 में मिकी ने मात दी जबकि पंक को पिछले साल सितंबर में UCF 203 में ढेर किया। वहीं पूर्व WWE चैंपियन पहले से ही अपनी अगली फाइट के लिए तैयार है लेकिन अगर मैच होता है तो नतीजा क्या होगा। वहीं जैक्सन ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी- "कुछ भी पहले से तय नहीं किया जाता लेकिन पंक का कहना है कि उन्हें फाइट करनी है और ये तरीका सही भी है। अगर UFC में ऐसा नहीं हुआ तो उन्हें कहीं और जाकर ये करना पड़ेगा। लेकिन मेरे हिसाब से उनके लिए मैं हूं और मुझे उनके खिलाफ फाइट करनी है। हालांकि अगर किसी को ये मैच नहीं देखना है तो मत देखे लेकिन फैंस को इस मुकाबले में काफी मजा देखने को मिलेगा।" MMA में साल 2008 में जैक्सन ने टैर्निंग की शुरुआत की थी जिसको उन्होंने काफी पंसद किया। धीरे-धीरे उन्होंने इसको काफी गंभीरता से लिया जिसके बाद कामयाबी भी हाथ लगी जब 2011 में उन्होंने मैच जीता। प्रो-प्रतियोगिता में उन्होंने दो फाइटर को नॉक आउट किया है एक प्रो-बॉक्सर, दूसरा नॉकआउट प्रो-किकबॉक्सिंग। उनकी स्किल्स में फ्लाइंग जैब्स को ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन UFC में वो इतनी कामयाब नहीं रहीं। हालांकि पंक ने UFC के प्रैसि़डेंट डाना व्हाइट ने एक और फाइट की बात की है लेकिन कोई जवाब नहीं आया है जबकि अभी जैक्सन के लिए भी कोई एलान नहीं किया है। हालांकि जैक्सन की कोशिश है कि वो WWE स्टार के खिलाफ फाइट करे। अगर इन दोनों की फाइट ऑक्टागन में होती है तो पहल उन्हें UFC का कॉन्ट्रैक्ट हासिल करना होगा। पंक को अपने UFC करियर की पहली फाइट में हार का सामना करना पड़ा था लेकिन पंक को फिर भी एक फाइट किसी भी पल मिल सकती है और अपनी स्किल्स को सुधारने का मौका दिया जा सकता है। वहीं जैक्सन को डाना को अपने कॉन्ट्रैक्ट के लिए मनाना होगा। देखना होगा कि क्या जैक्सन को कॉन्ट्रैक्ट मिलता है और आने वाले वक्त में क्या सीएम पंक के खिलाफ उनकी फाइट होती है या नहीं जिसकी उन्हें सक्त जरुरत है।