UFC 214 में डैनियल कॉर्मियर को हराकर नए लाइव हैवीवेट चैंपयिन बने डैनियल कॉर्मियर और उनके फैंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामना आई है। जोन जोंस ड्रग टेस्ट में फेल हो गए हैं। यूनाइटेड स्टेट्स एंटी डोपिंग एजेंसी (USADA) द्वारा UFC 214 फाइट से पहले लिए गए सैंपल में जोन जोंस प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के दोषी पाए गए हैं। ड्रग टेस्ट में फेल होने की वजह से जोन जोंस को सस्पेंड कर दिया गया और उनसे UFC चैंपियनशिप भी छीन ली गई है। TMZ ने खबर सबसे पहले देते हुए जानकारी दी है कि अब UFC लाइट हैवीवेट टाइटल वापिस डैनियल कॉर्मियर को दे दिया गया है।
USADA ने इस पूरी घटना को लेकर अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान जारी किया। "USADA ने UFC को जानकारी दे दी है कि जोन जोंस के 28 जुलाई 2017 को लिए गए सैंपल फेल हो गए हैं, इस बारे में एजेंसी द्वारा जोन जोंस को भी जानकारी दे दी गई है। UFC के एंटी डोपिंग नियमों के तहत, किसी भी फाइटर पर प्रतिबंध या उन्हें सजा देने से पहले एक लीगल प्रोसेस से गुजर सकते हैं। द कैलिफॉर्निया स्टेट एथलेटिक कमिशन को इस मामले में अधिकार प्राप्त हैं क्योंकि UFC 2014 कैलिफॉर्निया में ही आयोजित की गई थी। इस मामले से जुड़ी बाकी जानकारियां भविष्य में मुहैया करा दी जाएगी।" पूरा मामला सामने आने के बाद जोन जोंस के मैनेजर ने इस बारे में बयान जारी कर कहा, "हमारे पास कहने के लिए कोई शब्द नहीं बचे हैं। जोन, उनके ट्रेनर और पूरी टीम ने 12 महीने कड़ी मेहनत की है। हम सैंपल की दोबारा जांच करवाएंगे ताकि इसका बारे में पूरी जानकारी सामने आ सके। इस खबर के सामने आने के बाद जोन जोंस बेहद आहत हैं और उनके साथ देने के लिए हमारी टीम हर संभव कदम उठा रही है।" जोन जोंस वही फाइटर हैं जिन्होंने UFC 214 में चैंपियनशिप जीतने के बाद ब्रॉक लैसनर को फाइट के लिए ललकारा था।