ब्रॉक लैसनर को UFC फाइट के लिए पिछले साल चुनौती देने वाले जोन जोंस के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आई है। कैलीफॉर्निया स्टेट एथलेटिक कमीशन ने पूर्व UFC लाइट हैवीवेट चैंपियन जोन जोंस का लाइसेंस रद्द कर दिया है। लाइसेंस रद्द होने के साथ-साथ उन पर 2 लाख 5 हजार डॉलर का भी जुर्माना लगाया गया। जोन जोंस के पास अब फाइट करने के लिए कोई लाइसेंस नहीं है। अब जोन अपने केस को यूएस एंटी डोपिंग एजेंसी में लेकर जा सकते हैं। वहां से केस के निपटने की स्थिति में वो दोबारा कैलीफॉर्निया में लाइसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इस कार्रवाई के बाद जोन जोंस ने कहा कि वो नहीं जानते कि आखिर ये सब कैसे हो गया। आपको बता दें कि UFC 214 में डैनियल कॉर्मियर को हराकर जोन जोंस नए लाइव हैवीवेट चैंपयिन बने थे। उसके बाद खबर सामने आई कि जोन जोंस ड्रग टेस्ट में फेल हो गए हैं। टेस्ट में फेल होने की वजह से उनसे टाइटल छीन दोबारा डैनियल कॉर्मियर को दे दिया गया और जोंस पर बैन भी लगा दिया। इस मैच के बाद इंटरव्यू के समय जोन जोंस ने ब्रॉक लैसनर को UFC फाइट के लिए चुनौती दी थी। ब्रॉक लैसनर ने भी जोंस द्वारा कही गई बात का जवाब देते हुए कहा था कि जोंस को ध्यान रखना चाहिए कि वो किस बात की डिमांड कर रहे हैं। इससे पहले जुलाई 2016 में भी जोन जोंस को प्रतिबंधित दवाओं का सेवन करने के आरोप में 1 साल के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। सस्पेंशन खत्म होने के बाद उन्होंने वापसी करते हुए कॉर्मियर के खिलाफ फाइट लड़ी और चैंपियन बने। लेकिन उनकी खुशी ज्यादा लंबे समय तक नहीं टिक पाई। अब इस बड़ी कार्रवाई के बाद जोन जोंस के करियर को लेकर अनिश्चितता पैदा हो गई है। जो लोग ब्रॉक लैसनर और जोन जोंस की फाइट के इंतजार में हैं, उन्होंने अभी काफी लंबा इंतजार करना पड़ेगा।