ग्रीन रेंजर अभी भी सीएम पंक से फाइट लड़ना चाहते हैं

jdfpunk-1487484204-800

जैसन डेविड फ्रैंक, जो माइटी मोर्फिन पावर रेंजर में टॉमी, द ग्रीन पावर रेंजर का किरदार निभाते थे। वो हाल ही में प्रिमो नुत्मेग पॉडकास्ट पर गेस्ट थे। वो अभी भी सीएम पंक के खिलाफ मैच को बढ़ावा दे रहे हैं। जबसे सीएम पंक UFC से जुड़े हैं तबसे जैसन, पंक के खिलाफ मैच के लिए आग्रह कर रहे हैं। यहां तक की वो मुफ्त में मैच करने के लिए भी तैयार हैं। जैसन डेविड फ्रैंक का MMA रिकॉर्ड है 1-0। इसके साथ ही अमैचुर के रूप में उनके नाम 4-0 का रिकॉर्ड है। सीएम पंक का MMA रिकॉर्ड है 0-1। पॉडकास्ट पर जैसन डेविड फ्रैंक ने बताया कि अगर उन्हें एक और मैच करने का मौका मिला तो वो पंक के खिलाफ लड़ना चाहेंगे। इस मैच में दर्शकों को भी दिलचस्पी होगी और वो इसे होते देखना चाहेंगे। “वो UFC से कभी जुड़ेंगे, इसकी हमे कल्पना नहीं थी। हम जब NBC शो पर थे तभी हमे डील मिल गयी थी। मैंने उन्हें चुना क्योंकि मैं उन्हें पसंद करता हूँ, उनका बड़ा फैन बेस है और वो लड़ना चाहते हैं। मैं किसी ऐसे को नहीं चुनना चाहता जो फाइट के लिए तैयार न हों। पंक तैयार थे इसलिए उन्हें चुना। वो 38 के हैं और मैं 43 का लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ता। वो वहाँ पर खड़े होकर मुझे बूढ़ा कह रहे हैं, वो भी एक दिन यहां पर होंगे। मुझे उम्मीद नहीं थी की वो UFC में आएंगे क्योंकि UFC में परफेक्शन है। इसके बाद फ्रैंक ने ये बताया कि सभी UFC स्टार्स के बीच वेतन के हिसाब से पंक कैसे 170 वें रैंक वाले रैसलर हैं और ये आंकड़ा केवल एक मैच के लिए है। उन्होंने कहा कि वो पंक को पसंद करते हैं, लेकिन दुनिया को वो बताना चाहते हैं कि दुनिया में सबसे अच्छा रैसलर कौन है। इसके बाद जैसन ने पंक के खिलाफ लड़ने के फायदे भी गिनाए। आप पूरा इंटरव्यू यहां देख सकते हैं: इस समय ये कहना मुश्किल है कि पंक UFC में फाइट करेंगे या नहीं। वहीं खबर ये भी है कि जैसन ने MMA में फाइट करने के लिए बेल्लटोर से बात की है।

youtube-cover

कई दर्शकों के लिए ये ड्रीम मैच होगा, लेकिन इसके ज़रिये जैसन डेविड फ्रैंक सीएम पंक की आलोचना करना चाहेंगे। फ्रैंक 7 डिग्री कराटे के ब्लैक ब्लेट हैं और उनकी वेट केटेगरी भी अगल है। अपने एकलौते मैच में फ्रैंक हैवीवेट कैटेगिरी में लड़े थे तो वहीं पंक वेल्टरवेट कैटेगिरी में थे। पिछले फाइट के हिसाब से फ्रैंक के पास 35 पाउंड की बढ़त है। इसी वजह से UFC पर पंक बनाम फ्रैंक के मैच के होने की संभावना कम है।