सीएम पंक फैंस काफी महीनों से एक बात का इंतज़ार कर रहे हैं की वो कब UFC में लड़ते हुए नज़र आएंगे। जब से उन्होने WWE छोड़ी है तब से फैंस उन्हे भूल नहीं पाए हैं। सबको देखना है की UFC में पंक क्या कर पाते हैं। लेकिन उनका डेब्यु पिछले साल चोट की वजह से नहीं हो पाया, और उसके बाद भी उन्हे लड़ना था पर पाँव की चोट की वजह से वो फिर से वापसी नहीं कर पाए। अब पता चल रहा है की सीएम पंक इन गर्मियों में अपनी पहली लड़ाई लड़ेंगे। उनकी लड़ाई मिकी गॉल से होनी है। वैसे इस बात की जानकारी अभी किसी आधिकारिक इंसान ने नहीं की पर इंटरनेट पर ये ख़बर काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। खुद पंक ने इस बारे में कोई भी बात साफ नहीं की है। पंक ने 2014 में WWE से अपना करार खत्म कर लिया था, और उन्हे तुरंत UFC के मालिक डेना वाइट ने हायर कर लिया था। अब देखना होगा की ये लड़ाई कब होती है, वैसे ये भी ख़बर आ रही थी की पंक की चोट अब भी ठीक नहीं हुई है, और वो सही होने के लिए अभी रीहेब सेंटर में काफी समय बिता रहे हैं।